Most Sixes in T20 World Cup by Team: जानिए किस टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं

Please follow and like us:

Most Sixes in T20 World Cup by Team – T20 World Cup mein kis team ne sabse jyada Sixes lagaye hai –  which team has hit most sixes in T20 World Cup  – टी 20 क्रिकेट को आजकल के समय में लोग बहुत पसंद करते हैं और इसके पीछे का कारण ये है कि इसमें आपको कम समय में ज़्यादा मज़ा मिल जाता है क्योंकि टी 20 में आपको चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। अब जब टी 20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में शुरू हो चुका है और कई टीमों के बल्लेबाज़ों ने छक्कों की बारिश भी करनी शुरू कर दी है। भारत अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में 145 छक्के लगा चुका है। तो आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के हिट किये हैं।most sixes in t20 world cup by team

Most Sixes in T20 World Cup by Team – most 6s in t20 world cup

वेस्टइंडीज – West Indies

2007 से लेकर अब तक 6 टी 20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं और ये अब 7वां टी 20 वर्ल्ड कप चल रहा है। वेस्टइंडीज की टीम बड़ी हिट मारने के लिए जानी जाती है और टी 20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इस टीम ने अबतक कुल 179 छक्के लागए हैं। उनकी तरफ से आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। 28 मैचों में उन्होंने 60 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं और वो इस साल वाला टी 20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 का टी 20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़

ऑस्ट्रेलिया – Australia

दूसरे नंबर पर टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है हालांकि टीम अभी तक एक भी टी 20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पायी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 174 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के शेन वॉटसन ने लगाए हैं। शेन वॉटसन ने टी 20 वर्ल्ड कप में 24 मैच खेले हैं और 31 छक्के लागए हैं लेकिन उनके छक्कों की संख्या सीमित रहेगी क्योंकि वो अब संन्यास ले चुके हैं।

Most Sixes in T20 World Cup by Team

इंग्लैंड – England

टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामलें में इंग्लैंड टीम तीसरे नंबर पर आती है। ये टीम अब तक 160 छक्के लगा चुकी है और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के वर्ल्ड कप में ल्यूक राइट ने लगाए हैं उन्होंने 21 छक्के लगाए हैं। इसके बाद 17-17 छक्के मॉर्गन जो इस समय इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं और पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी केविन पीटरसन हैं। केविन पीटरसन संन्यास ले चुके हैं। इंग्लैंड की टीम 2010 में टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है।

Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

पाकिस्तान – Pakistan 

पाकिस्तान का टी 20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो टी 20 वर्ल्ड कप में छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर विराजमान हैं। पाकिस्तान ने अभी तक हुए 6 वर्ल्ड कप में 155 छक्के लगाए हैं और साथ ही साथ पाकिस्तान ने 2009 का टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता है। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने 21 छक्के मारे हैं लेकिन अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Most Sixes in T20 World Cup by Team

श्रीलंका – Sri Lanka

श्रीलंका टीम ने 2014 में टी 20 वर्ल्ड कप जीता था और हमेशा से उनकी टीम ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन इस बार उनकी टीम काफी कमज़ोर मानी जा रही है और इसके पीछे की वजह है कि जो युवा खिलाड़ी आये हैं वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। श्रीलंका ने टी 20 वर्ल्ड कप में 143 छक्के लगाए हैं और उनकी तरफ से सबसे ज़्यादा छक्के महेला जयवर्धने ने लगाए हैं। उनके बल्ले से वर्ल्ड कप में 25 छक्के लग चुके हैं और ये संख्या रुक गयी है क्योंकि जयवर्धने संन्यास ले चुके हैं।

Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाज़ों ने लगाए है सबसे ज़्यादा चौकें

Most Sixes in T20 World Cup by Team भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?