Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup – Batsman with most centuries in t20 world cup – T20 World Cup Me satak lagane Wale Ballebaj – t20 world cup me sabse jyada shatak lagane wale khiladi – साल 2007 से 2016 तक अब तक 6 टी 20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और अब 17 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप का सातवां एडिशन शुरू हो चुका है। इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 शतक लग चुके हैं। केवल एक ही खिलाड़ी ऐसा है जिसने दो बार टी २० वर्ल्ड कप में शतक जमाया है। भारत की तरफ से सुरेश रैना टी 20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ थे।
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup – Batsman with most centuries in t20 world cup – T20 World Cup Me satak lagane Wale Ballebaj
क्रिस गेल – Chris Gayle
यूनीवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं। 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्होंने पहला शतक लगाया था। उस मैच में गेल ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई थी। इसके बाद 2016 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ गेल ने 48 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल अबतक इस वर्ल्ड कप में 28 टी-20 मैच खेल चुके हैं और 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 920 रन बनाए हैं।
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup – Batsman with most centuries in t20 world cup
सुरेश रैना – Suresh Raina
सुरेश रैना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2010 के टी 20 वर्ल्ड कप में 60 गेंदों में 101 रन बनाये थे और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे। रैना ने वर्ल्ड कप में 26 मैच खेले हैं और 453 बनाये हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में एक शतक के अलावा एक अर्धशतक लगाया है।
Must Read: Most Fours in T20 World Cup Players List: Most Boundaries in T20 World Cup by a Playe
महेला जयवर्धने – Mahela Jayawardene
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने T20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में धमाल मचाया है। 2010 में हुए टी 20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने 64 गेंद में 100 रन की शतकीय पारी खेली थी। महेला जयवर्धने टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup – Batsman with most centuries in t20 world cup
ब्रेंडन मैकुलम – Brendon McCullum
ब्रेंडन मैकुलम की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में की जाती है। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कभी भी मैच पलट सकते हैं। न्यूज़ीलैंड के इस बल्लेबाज़ ने 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 58 गेंदों में 123 रन बना डाले थे। वर्ल्ड कप में मैकुलम ने 25 मैच खेले हैं और एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 637 रन बनाये हैं।
Must Read: जानिए किस टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं
एलेक्स हेल्स – Alex Hales
2014 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए एलेक्स हेल्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 64 बॉल में 116 रन की शतकीय पारी खेलकर दिखाई थी। एलेक्स हेल्स के नाम वर्ल्ड कप में खेले गए 14 मैचों में 356 रन दर्ज़ हैं और इस दौरान उन होने एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई है।
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup
अहमद शहज़ाद – Ahmed Shehzad
टी 20 वर्ल्ड कप 2014 में पाकिस्तान के लिए अहमद शहज़ाद ने बांग्लादेश के खिलाफ 62 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 9 मैचों मे 31.2 के औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाये हैं।
Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
तमीम इकबाल – Tamim Iqbal
बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान के खिलाफ धर्मशाला में 63 बॉल में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली थी। तमीम इकबाल ने वर्ल्ड कप में अब तक 23 टी-20 मैच खेले हैं और 24.47 की औसत के साथ 514 रन बनाये हैं।
Must read-जानिये टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
Most T20 Centuries by a Player in T20 World Cup, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।