#SidNaaz : शहनाज़ गिल के हिट सॉन्ग वीडियोज़ जिन्हें देखकर फैन्स कर उठे ‘वाह-वाह’
Most viewed songs of shehnaaz gill – बिग बॉस के घर में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस रहीं शहनाज़ गिल आजकल अपने सॉग्स के चलते काफी फेमस हैं। शहनाज़ को बिग बॉस में दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसकी अदाओं ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। जब ये बिग बॉस के घर से बाहर निकती तो इन्होंने कई सारे वीडियो एल्बम में काम किया। इससे पहले भी ये पंजाबी गाने किया करती थी और इसलिए इन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं शहनाज़ के कौन – कौन से फेमस सॉग्स हैं जिन्हें लोग ज़्यादा देखना पसंद करते हैं।
Most viewed songs of shehnaaz gill – shehnaaz gill famous songs
‘शोना – शोना’ गाना – shehnaaz gill song sona sona – shehnaaz gill famous songs
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी को टीवी पर खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों को उनके फैंस साथ में देखना पसंद करते हैं। जब ये दोनों बिग बॉस के घर से बाहर आए तो इन्होंने एक साथ कई म्यूज़िक वीडियो में काम किया। इनमें से ही एक सॉन्ग है ‘शोना शोना’। इस गाने में सिद्धार्थ और शहनाज़ की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली। इस रोमांटिक गाने में दोनों बेहद ही क्यूट लग रहे हैं। सिडनाज़ की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और गाना सुपरहिट हो गया। इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है।
‘कुर्ता पजामा’ गाना – shehnaaz gill ke punjabi song video – shehnaaz gill ke gane
पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज़ गिल का ‘कुर्ता पजामा’ गाना भी लोगों को बहुत पसंद आया। इस गाने में शहनाज़ फेमस सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ नज़र आई। ये गाना रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का म्यूज़िक टोनी कक्कड़ ने दिया है और इसको लिखा भी टोनी कक्कड़ ने ही है। टोनी कक्कड़ ने ही इस गाने में अपनी आवाज़ दी है। गाने में टोनी शहनाज़ गिल के साथ रोमांस करते नज़र आए हैं। दोनों की केमिस्ट्री इस गाने में काफी अच्छी नज़र आ रही है।
Do read: Punjab’s Katrina Kaif Shehnaz Gill – What made her famous
Most viewed songs of Shehnaaz Gill – #SidNaaz songs
‘भुला दूंगा’ गाना – shehnaaz gill songs video – shehnaaz gill ke video songs
बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का साथ में एक और गाना रिलीज़ हुआ ‘भुला दूंगा’। ये गाना रिलीज़ होते ही यू-ट्यूब पर हिट हो गया। यह गाना अभी भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस रोमांटिक ट्रैक में शहनाज़ और सिद्धार्थ के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली। इन दोनों की जोड़ी को लोग बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।
‘वहम’ गाना – shehnaz gill song veham – shehnaaz gill song veham lyrics – Most viewed songs of shehnaaz
शहनाज़ गिल का एक और म्यूज़िक वीडियो ‘वहम’ (Veham) है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज पार कर लिए थे। गाने को शहनाज़ गिल ने खुद गाया है और म्यूज़िक कम्पोज़ लाड्डी गिल ने किया है। शहनाज़ की आवाज़ में यह गाना ज़बरदस्त लग रहा है। इस गाने को सुनने के बाद आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। यह गाना जबरदस्त हिट हुआ।
Do read: Know everything about the favorite duo: Beautiful Sidnaaz moments
For more articles like; Most viewed songs of shehnaaz gill, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।