Most Wickets in IPL History List: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़
Most Wickets in IPL history list – Top 5 bowlers with most wickets in IPL history – इंडियन प्रीमियर लीग में वैसे तो चौकों, छक्कों की बरसात ज़्यादा देखने को मिलती है लेकिन बल्लेबाज़ों के बीच गेंदबाज़ भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं। आईपीएल में जितनी अहम भूमिका बल्लेबाज़ों की होती है उतनी ही अहम भूमिका गेंदबाज़ों की होती है। जब कोई टीम छोटा स्कोर बनाती है और उसे डिफेंड करने की सोचती है तो टीम की उम्मीद गेंदबाज़ों पर ही होती हैं। गेंदबाज़ कम से कम रन दें और विकेट लें । आईपीएल में फ्रेंचाइजी भी करोड़ों रुपए में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों पर खर्च करती है जिस कारण वो चर्चा में भी रहते हैं। कुछ बेहतरीन प्रदर्शन कर जाते हैं तो कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं लेकिन आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे।
Most Wickets in IPL history list – Top 5 bowlers with most wickets in IPL history
लसिथ मलिंगा – Lasith Malinga
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर रहता है। मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 7.14 की इकोनॉमी रेट से 170 विकेट लिए हैं। आईपीएल में मलिंगा का बेस्ट 13 रन देकर एक मैच में 5 विकेट हैं जो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स ) के खिलाफ लिए थे। हालांकि अब उन्होंने आईपीएल से इस साल की शुरुआत में संन्यास ले लिए था और अभी हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल टी 20 से भी संन्यास ले लिया था। वन डे में उन्होंने 2019 में और टेस्ट मैचों में तो 2011 में रिटायरमेंट ले लिया था। मलिंगा को उनकी यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है।
Must Read – आईपीएल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों के बारे में जानिये
अमित मिश्रा – Amit Mishra
आईपीएल में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में अमित मिश्रा का नाम आता है। अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले एडिशन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइज़र्स हैदराबाद) के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए जो उनका बेस्ट परफॉर्मेंस भी है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा तीन बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं। मिश्रा ने अब तक आईपीएल में 154 मैच खेले हैं और 7.35 की औसत से 166 विकेट लिए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में मात्र 4 विकेट पीछे हैं। अमिता मिश्रा ये रिकॉर्ड आईपीएल के दूसरे चरण में बना सकते हैं।
Most Wickets in IPL history list
पीयूष चावला – Piyush Chawla
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ़ से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उसके बाद चावला 2014 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आये और उसके बाद 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से। 2021 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उनकी तरफ से अभी तक चावला को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। आईपीएल विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर पीयूष चावला आते हैं। चावला ने 164 मैच खेलकर 156 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका औसत 7.87 का रहा। चावला का बेस्ट परफॉर्मेंस 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ आया। उस मैच में इस स्पिनर ने 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम करे थे।
Must Read – जानिए आईपीएल के टॉप इंडियन प्लेयर्स की पहली सैलरी कितनी थी
ड्वेन ब्रावो – Dwayne Bravo
अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से आईपीएल इतिहास में दो बार पर्पल कैप हासिल करने वाले ड्वेन ब्रावो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चौथे नंबर पर आते हैं। , मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल में खेल चुके ब्रावो के नाम 144 मैचों में 8.38 की औसत से 156 विकेट दर्ज़ हैं और वो वर्तमान में चेन्नई टीम का हिस्सा हैं। इस मीडियम पेसर की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ था उस मैच में उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
Most Wickets in IPL history list
हरभजन सिंह – Harbhajan Singh
नंबर पांच पर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम आता है जो टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने आईपीएल के 163 मैच खेले हैं 7.07 की औसत से 150 विकेट झटके हैं। वर्तमान में वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। आईपीएल में हरभजन सिंह का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आया। जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे।
Must Read – आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज़ गेंद
Most Wickets in IPL history list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।