Most Wickets in T20 World Cup History: टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़
Most Wickets in T20 World Cup History – T20 world cup mein sabse jyada wicket lene wale gendbaj – Top 5 bowlers with most wickets in T20 World Cup – T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi – टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गया है। इस गेम में अगर बल्लेबाज़ तेज़ हैं तो गेंदबाज़ भी किसी से कम नहीं हैं। वो भी इस फॉर्मेट में चतुराई से गेंदबाज़ी कर जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको टॉप 5 ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और जमकर विकेट लिए।
Most Wickets in T20 World Cup History – T20 world cup mein sabse jyada wicket lene wale gendbaj– T20 Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Khiladi
शाहिद अफरीदी – Shahid Afridi
सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सबसे ऊपर हैं। साल 2007 से 2016 के बीच उन्होंने 6 बार टी20 वर्ल्ड कप खेले और इस दौरान उन्होंने 34 मैचों में 23.25 के औसत और 6.71 की इकोनॉमी के साथ 39 विकेट चटकाए । उनका बेस्ट गेंदबाज़ी परफॉर्मेंस 2009 के टी 20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट हैं।
Must read – भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अन्य टीमों के फुल स्क्वॉड के बारे में जानिये
लसिथ मलिंगा – Lasith Malinga
श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने साल 2007 से लेकर 2016 तक 6 बार टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी का नज़ारा पेश किया है। टी 20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 31 मैचों में 20.07 के शानदार औसत और 7.43 की इकोनॉमी से 38 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 2012 के टी 20 वर्ल्ड कप में आया उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 31 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये थे।
Most Wickets in T20 World Cup History
सईद अजमल – Saeed Ajmal
टी20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल तीसरे नंबर पर हैं। सईद अजमल ने 2009, 2010, 2012 और 2014 के टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया है। इस दौरान उन्होंने 23 मैच खेले और 16.86 की औसत 6.79 की इकोनॉमी के साथ 36 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ है और उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
Must read – जानिये टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
T20 world cup mein sabse jyada wicket lene wale gendbaj
अजंथा मेंडिस – Ajantha Mendis
श्रीलंका के मिस्ट्री ऑफ स्पिनर अंजथा मेंडिस ने अपनी फिरकी से कई बल्लेबाज़ों को चकमा दिया है। 2009 से 2014 के बीच हुए 4 टी 20 वर्ल्ड कप में इन्होंने 21 मैचों में 15.02 की औसत और 6.70 की इकोनॉमी के साथ कुल 35 विकेट लिए । अजंथा मेंडिस ने 2012 के वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए जो इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन है।
Most Wickets in T20 World Cup History
उमर गुल – Umar Gul
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने साल 2007 से 2014 के बीच पांच बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 24 मैच खेलते हुए 17.25 की औसत और 7.30 की इकॉनमी के साथ 35 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामलें में गुल पांचवें नंबर पर आते हैं। 2009 में उमर गुल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी का कहर बरपाते हुए मात्र 6 रन देकर 5 बल्लेबाज़ों को बाहर का रास्ता दिखाया।
Must read – इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में जड़े सबसे ज़्यादा छक्के
Most Wickets in T20 World Cup History, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।