Motivational Bollywood Movies in Hindi: ये मोटिवेशनल बॉलीवुड मूवीज़ एक बार ज़रूर देखें
Motivational Bollywood Movies in Hindi – फिल्मों से हम काफ़ी कुछ सीख सकते हैं वो हमारे अंदर कई तरह के इमोशंस को जगा देती हैं। फिल्में हमें हंसा सकती है, रुला सकती है और हमें इंस्पायर भी करती हैं। प्रेरित कर सकती हैं। फिल्मों में हमें एक्शन, कॉमेडी, हॉरर, ड्रामा, थ्रिलर आदि कई सारी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं लेकिन कभी कभी हमें वो फिल्म बहुत अच्छी लगती हैं जो हमें इंस्पायर कर देती हैं जिससे हम लाइफ में कुछ बेहतरीन कर सकें। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारें में बताएंगे।
Motivational Bollywood Movies in Hindi – motivational bollywood movies for students
चक दे! इंडिया – ChakDe India
चक दे! इंडिया बहुत ही बेहतरीन फिल्म है अगर आपने देख ली है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अभी तक नहीं देखी तो एक बार ज़रूर देखें क्योंकि इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। जब भी आप डाउट हो तो इस फिल्म को ज़रूर देखें ये आपका कॉन्फिडेंस ज़रूर बढ़ाएगी। भारतीय हॉकी संघ द्वारा वूमेंस हॉकी की बार-बार अनदेखी करना और टीम का क्वालीफाई करने का भी कोई चांस नहीं है, लेकिन फ़िर भी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर लाती है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने वूमेंस टीम के कोच की भूमिका बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाई हैं।
Must Read: Upcoming Movies in August 2021: Movies releasing in August 2021 in India
इंग्लिश विंग्लिश – English Vinglish
इस फिल्म में स्वर्गीय श्रीदेवी ने शशि नाम कि महिला का किरदार निभाया था जो कि एक हाउस वाइफ हैं। उनके पति और बच्चे उनकी बिल्कुल नहीं सुनते है और उनका मज़ाक उड़ाते रहते हैं। अंग्रेजी नहीं बोल पाने के कारण वो अपने अपने को छोटा महसूस करती हैं। शशि फ़िर अपने परिवार के बिना अपनी भतीजी की शादी के लिए यूएसए जाती है और इंग्लिश सीखती हैं। इंग्लिश विंग्लिश फिल्म देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि किसी भी चीज को सीखने कि कोई उम्र नहीं होती हैं। यह एक इंस्पायरिंग बॉलीवुड फिल्म हैं।
Motivational Bollywood Movies in Hindi – motivational bollywood movies for students
वेक अप सिड – Wake Up Sid
वेक अप सिड 2009 की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। सिड नाम का एक यंग लड़का जो आलसी है, पैसे के महत्व को नहीं समझता है। उसे जीवन में अपना रास्ता खोजने के लिए मजबूर किया जाता है और वह इस काम को बहुत ही बेहतरीन तरीके से करता हैं। डायरेक्टरअयान मुखर्जी की ये पहली फिल्म थी लेकिन उन्होंने बड़े ही बेहतरीन तरीके से ये फिल्म डायरेक्ट की हैं। वेक अप सिड एक सिंपल सी फिल्म है जिसे आप देखकर इंस्पायर हो सकते है अपने जुनून को फॉलो करें।
लक्ष्य – Lakshya
लक्ष्य फिल्म की गिनती इंस्पायरिंग फिल्मों में होती हैं। लक्ष्य की कहानी करण नाम के लड़के के जीवन के आसपास घूमती हैं। करण एक लापरवाह युवक जिसके कई अलग-अलग शौक है लेकिन जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है कि उसे क्या करना हैं। करण सेना में भर्ती हो जाता है लेकिन फ़िर वहां से भाग आता है और फ़िर उसे पता चलता है की उसका लक्ष्य देश की सेवा करना है और वो दोबारा सेना में शामिल हो जाता हैं।
Must Read: नेटफ्लिक्स की ये बेस्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ आपको ज़रूर देखनी चाहिए
3 इडियट्स – 3 Idiots
3 इडियट्स न केवल एक कॉमेडी फिल्म है, बल्कि साथ ही साथ एक बेहतरीन हिंदी मोटिवेशनल फिल्म भी नज़र आती हैं। फिल्म इंजीनियरिंग के छात्रों रैंचो, राजू और फरहान के जीवन के चारों ओर घूमती हैं। जो दिल्ली के एक प्रमुख संस्थान में पढ़ते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि छात्र अपनी योग्यता साबित करने के लिए खुद पर कितना प्रेशर ले लेते है और इस फिल्म में दिखाया गया है कि नंबरो के लिए मत पढ़ो, समझने के लिए पढ़ो। हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली ये फिल्म आपको इंस्पायर भी करेगी।
Motivational Bollywood Movies in Hindi – motivational bollywood movies for students
भाग मिल्खा भाग – Bhaag Milkha Bhaag
भाग मिल्खा भाग स्वर्गीय मिल्खा सिंह की सच्ची कहानी पर बनाई गयी हैं जिन्हें भारत के ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से भी लोग जानते हैं। मिल्खा सिंह पंजाब के एक छोटे से गांव के रहने वाले थे। इसके बाद वो भारतीय सेना में भर्ती हो गए। बाद में वो सेना के एक होनहार एथलीट बनकर उभरे। उन्होंने कई टूर्नामेंट्स और ओलंपिक्स में भारत को रिप्रेजेंट किया हैं। उन्होंने देश के लिए कई मेडल जीते हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार बड़े ही बेहतरीन ढंग से निभाया था साथ ही साथ डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने जिस तरह से मिल्खा सिंह की कहानी को सामने रखा है वह दमदार है। इस फिल्म को देखकर आप खुद को काफी मोटिवेट महसूस करेंगे।
Must Read:मोहित रैना समेत इन कलाकारों ने टीवी पर निभाया भगवान शिव का रोल, जिन्हें दर्शकों का मिला भरपूर प्यार
Motivational Bollywood Movies in Hindi, जैसी और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।