Namita Thapar Biography in Hindi – जानिए कौन हैं ‘शार्क टैंक इंडिया’ की जज नमिता थापर?
Namita Thapar Biography in Hindi – Namita Thapar biography, career, business, net worth, family – नमिता थापर एक बिज़नेस वुमन हैं और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Limited) की सीईओ के रूप में काम कर रही हैं। भारतीय टेलीविज़न शो शार्क टैंक में जज के रूप में उनकी उपस्थिति ने उन्हें काफी सुर्खियों में ला दिया है, इस शो में वे एक निवेशक भी हैं। इसके साथ ही नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ के पद पर भी हैं। टेलीविज़न पर उनकी उपस्थिति कई उद्यमियों को प्रेरित करती है। आइये इस लेख में जानते हैं उनके बारे में अन्य कुछ तथ्य।
Namita Thapar biography in Hindi
नमिता थापर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth & Early Life)
नमिता एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 21 मार्च 1977 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ । नमिता के पिता सतीश मेहता एक भारतीय व्यवसायी हैं। वह एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक भी हैं।
Namita Thapar biography in Hindi
नाम (Name) – नमिता थापर
उम्र (Age ) – 45 साल (साल 2022)
जन्म स्थान (Birth Place) – पुणे, महाराष्ट्र, भारत
शिक्षा (Educational ) – बी.कॉम,चार्टर्ड एकाउंटेंसी,एमबीए
नागरिकता (Citizenship) – भारतीय
गृह नगर (Hometown) – पुणे, महाराष्ट्र, भारत
पेशा (Occupation) – भारतीय उद्यमी
प्रसिद्दि (Famous For ) – शार्क टैंक इंडिया की जज ,Emcure Pharmaceuticals की एग्ज़्यूक्यूटिव डायरेक्टर
Namita Thapar biography in Hindi
नमिता थापर की शिक्षा (Namita Thapar Education)
नमिता ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पुणे के एक स्कूल में पूरी की। अपनी शिक्षा के समय में उन्होंने अन्य सभी गतिविधियों को छोड़ पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाया। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, नमिता ने बी.कॉम करने के लिए सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे में दाखिला लिया। इस बीच उन्होंने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की भी पढ़ाई की। इसके बाद, साल 2001 में ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना से अपनी एमबीए की डिग्री प्राप्त की।
Must Read: Shark Tank India Judges Net Worth – Check Full List
Namita Thapar biography in Hindi
नमिता थापर का करियर (Career) –
पढ़ाई पूरी करने के बाद नमिता थापर के करियर की शुरुआत अमेरिका के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, गाइडेंट कॉर्पोरेशन से हुई जहां उन्होंने कई अलग-अलग पदों पर काम किया। यहाँ कुछ सालों तक काम करने के बाद भारत वापिस आई और यहाँ रहकर अपने बिज़नेस करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया। नमिता थापर ने भारत वापस आने के बाद एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Namita Thapar CEO Emcure Pharmaceuticals Limited) के साथ अपने बिज़नेस करियर को ग्रो किया फिलहाल नमिता इसमें सीईओ के पद पर हैं। इसके अलावा नमिता ने 2017 में एक शिक्षा कंपनी, इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की स्थापना की। कंपनी का उद्देश्य 11-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को एंटरप्रेन्योरशिप कौशल सिखाकर युवा एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है। कंपनी की मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई और अहमदाबाद में शाखाएं हैं। नमिता फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस के क्षेत्रीय सलाहकार बोर्ड की सदस्य भी हैं। नमिता यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की भी सदस्य हैं। वह टीआईई मुंबई बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ट्रस्टी भी हैं। थापर को भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और युवा एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने का जुनून है। कोविड महामारी के दौरान, उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक अनूठा यूट्यूब टॉक शो लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य प्रामाणिक और सटीक जानकारी प्रदान करना और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े कलंक और मिथ्स को तोड़ना है। नमिता थापर ने किसान पांडुरंग तावडे के स्टार्टअप में भी निवेश किया हैl
Namita Thapar biography in Hindi
नमिता थापर की नेटवर्थ (Namita Thapar Net Worth)
नमिता थापर अपने बिज़नेस और अपने अन्य कामों के चलते काफी अच्छा पैसा कमाती हैं। बिज़नेसवुमन नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है।
Must Read: Shark Tank India Judges and their First Job – Check Full Details
पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honor’s)
- विश्व महिला नेतृत्व कांग्रेस ने सुपर अचीवर पुरस्कार प्रदान किया।
- इकोनॉमिक टाइम्स से अंडर-40 अवार्ड्स।
- भारत में, वह महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहती हैं।
- नमिता को इकोनॉमिक टाइम्स की 2017 वीमेन अहेड लिस्ट में शामिल किया गया था।
नमिता थापर के बारे में रोचक बातें (unknown fact about Namita Thapar )
- नमिता को ख़ाली समय में घूमना और पढ़ना बहुत पसंद है।
- बॉलीवुड फिल्में देखने का शौक है।
- बॉलीवुड फिल्म शोले में मुख्य पात्रों के नाम पर अपने बच्चों का नाम जय और वीरू रखा।
Namita Thapar biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।