Nandamuri Taraka Rama Rao jr Biography – जानिए एनटीआर नाम से मशहूर ‘नंदामुरी तारक रामा राव’ ने कैसे किया अपने फिल्मी करियर का आगाज़

Please follow and like us:

Nandamuri taraka rama rao jr biography in hindi –   Junior ntr nandamuri taraka rama rao – जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) के नाम से मशहूर साउथ इंडिया के यह महान अभिनेता तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। जूनियर एनटीआर का पूरा नाम “नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर” है। ये अभिनेता होने के साथ – साथ अच्छे गायक और टेलीविज़न एंकर भी हैं। अभिनेता तारक ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में 30 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है जिसके चलते आज यह टॉलीवुड के यंग टाइगर के रूप में जाने जाते हैं। जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। तो चलिए आपको नंदामुरी तारक रामा राव  (Nandamuri taraka rama rao biography in hindi) की बायोग्राफी बताते हैं।

nandamuri taraka rama rao jr

Nandamuri taraka rama rao jr biography in hindi – Junior Ntr biography in hindi

जूनियर एनटीआर (Ntr) पूरा नाम – नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर

उपनाम (Nick name) – जूनियर एनटीआर, टाइगर एनटीआर, तारक

जन्म तिथि (Date of birth) – 20 मई 1983

जन्म स्थान (Birth place) – हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

उम्र (Age ) – 39 साल (साल 2021)

गृह नगर (Hometown) – हैदराबाद, तेलंगाना, भारत

शिक्षा (Education) – ग्रेजुएट

स्कूल का नाम (School name) – विद्यारण्य हाई स्कूल, हैदराबाद सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद (इंटरमीडिएट)

कॉलेज का नाम (College name) – विग्नन कॉलेज, वडलामुडी, आंध्र प्रदेश

वैवाहिक स्थिति (Marital status) – विवाहित

शादी की तारीख (Marriage date) – 5 मई 2011

धर्म (Religion) – हिन्दू

जाति (Caste ) – कम्मा नायडू

राशि (Zodiac) – वृषभ

लम्बाई (Height) – 5 फीट 9 इंच

वज़न (Weight) – 80 किलो

आँखों का रंग (Eye color) – काला

बालों का रंग( Hair color) – काला

पेशा (Occupation) – अभिनेता

हली फिल्म (Debut )बाल कलाकार के रूप में – ब्रह्मश्री विश्वामित्र (तेलुगु,1991)

अभिनेता के रूप में – निन्नू चूडालानी (तेलुगु, 2001)

टीवी में पहली बार – बक्था मार्कंडेय (तेलुगु, 1997)

गायन – ओ लम्मी ठिकारेगिंधा (तेलुगु, 2007),गेलेया गेलेया (कन्नड़, 2016)

प्रसिद्ध भूमिका (Famous Role) – तेलुगू फिल्म यामाडोंगा (2007) में राजा

सैलरी (Salary) – 13 से 15 करोड़ प्रति फिल्म

Nandamuri taraka rama rao jr biography in hindi

पारिवारिक जीवन

माता का नाम (Mother) – शालिनी भास्कर राव

पिता का नाम (Father) – स्व. नंदमुरी हरिकृष्णा

पत्नी का नाम (Wife) – लक्ष्मी प्रणति

बच्चों के नाम (Children ) – अभय राम, भार्गव रामी

सौतेली माँ का नाम (Step Mother ) – लक्ष्मी

सौतेले भाई का नाम ( Step Brother ) – जानकी राम ,नंदामुरी कल्याण राम

सौतेली बहन का नाम ( Step Sister ) – नंदामुरी सुहासिनी

Nandamuri taraka rama rao biography in hindi junior ntr filmography

जूनियर एनटीआर का फ़िल्मी करियर 

बाल कलाकार के रूप में – जूनियर एनटीआर ( junior ntr filmography) ने साल 1991 में पहली बार एक बाल कलाकार के रूप में अपने दादाजी के एनटी रामाराव द्वारा लिखित और निर्देशित ब्रह्मर्षि विश्वामित्र फिल्म में काम किया था। इसके बाद में उन्होंने एक पौराणिक फिल्म रामायणम् (Ramayanam) में भी अभिनय किया। जूनियर एनटीआर ने साल 1996 में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया।

Must Read: Check out some lesser known facts about N. T. Rama Rao Jr or the Jr NTR

Nandamuri taraka rama rao biography in hindijr ntr filmy career – Lesser known facts about N. T. Rama Rao Jr

मुख्य अभिनेता के रूप में जूनियर एनटीआर (junior ntr ) ने साल 2001 में वीआर प्रताप द्वारा निर्देशित और रामोजी राव द्वारा निर्मित फिल्म  “निन्नू चूडालानी” में  मुख्य अभिनेता के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद जूनियर एनटीआर ने दूसरी बार राजामौली के निर्देशन की पहली फिल्म “स्टूडेंट नंबर 1” में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया। इसके बाद एनटीआर ने वीवी विनायक के निर्देशन में बनी फिल्म आदी में अभिनय किया और यह फिल्म 2002 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। इसके बाद से एनटीआर की लोकप्रियता बेहद बढ़ती चली गई।

Nandamuri taraka rama rao biography in hindi junior ntr filmography

जूनियर एनटीआर की हिट तथा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट…

जूनियर एनटीआर  बेहद अच्छे कलाकार हैं, ऐसे में उनकी सुपरहिट फिल्मों की संख्या की तादाद काफी है लेकिन इनकी कुछ फ्लॉप फिल्में भी रही हैं…..

हिट फिल्मे (hit movies)junior ntr hit movies – More facts about N. T. Rama Rao Jr

  • फिल्म टेम्पर
  • फिल्म जय लव कुश
  • फिल्म अरविंद समीथा
  • फिल्म नन्नाकू प्रेमथो
  • फिल्म जनता गैराज

Nandamuri taraka rama rao biography in hindi

फ्लॉप फिल्में (flop movies)

  • फिल्म राभास
  • फिल्म नरसिम्हुदु
  • फिल्म धम्मू
  • फिल्म रामय्या वस्थवैय्या
  • फिल्म शक्ति

Must Read: जानिए रश्मिका मंदाना की लाइफ की कुछ दिलचस्प बातें

Nandamuri taraka rama rao biography in hindijunior ntr awards

इन फिल्मों के लिए मिले पुरस्कार…

नंदी पुरस्कार

  • साल 2002 में फिल्म “आदी” के लिए, साल2016 में फिल्म नन्नाकू प्रेमथो और जनता गैरेज के लिए विशेष जूरी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

संतोषम फिल्म पुरस्कार

  • साल 2003 में फिल्म “सिम्हाद्री” के लिए सर्वश्रेष्ठ युवा कलाकार का पुरस्कार।

फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ

  • 2002 में फिल्म “आदी” के लिए, साल2007 में फिल्म “यामाडोंगा” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, 2016 में फिल्म “नन्नकू प्रेमथो” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ।

Nandamuri taraka rama rao jr biography in hindijunior ntr awards

सिनेमा पुरस्कार

  • साल 2002 में फिल्म “आदी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, 2006 में फिल्म “राखी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, साल 2016 में फिल्म “टेम्पर” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

आईफा उत्सवम

  • साल 2016 में फिल्म “जनता गैराज” के लिए, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

Must Read: जानिए एक बस कंडक्टर से रजनीकांत कैसे बने सुपरस्टार

साउथ स्कोप अवार्ड्स

  • 2008 में “कांथरी” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

एसआईआईएम पुरस्कार

  • 2016 में फिल्म “जनता गैराज” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

जेमिनी टीवी अवार्ड्स

  • 2007 के लिए “यमदोंगा” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स साउथ

  • साल 2016 में एक गायन स्टार के रूप में नन्नकू प्रेमाथो के लिए
  • तेलुगु पुरस्कारसाल 2016 में  एक गायन स्टार के रूप में चक्रव्यूह (गेलेया गेलेया) के लिए पुरस्कार

ज़ी सिनेमुलु अवार्ड्स

  • साल 2016 में फिल्म “जनता गैराज” के लिए बॉक्स ऑफिस के बादशाह पुरस्कार

Nandamuri taraka rama rao biography in hindinandamuri taraka rama rao interesting facts  – Interesting facts about junior ntr in hindi

जूनियर एनटीआर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य….

  • तेलुगु फिल्म के महान अभिनेता जूनियर एनटीआर की साल 2011 में लक्ष्मी प्रणति से शादी हुई थी, लेकिन इनकी शादी के समय कई प्रकार की परेशानियां आई। साल 2010 में एक वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एनटीआर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
  • वकील का कहना था कि जूनियर एनटीआर जिस लड़की से शादी कर रहे थे, मार्च 2011 तक वह लड़की 18 साल की नहीं हुई थी, इसलिए केस दर्ज होने के बाद कानूनी मुश्किलों से बचने के लिए जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से सिर्फ सगाई की और शादी को कुछ महीनों के लिये टाल दिया।
  • लक्ष्मी प्रणति जब 5 मई 2011 में 18 साल की हुई तब एनटीआर ने उनसे शादी कर ली और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

Must Read: जानिए एक बस कंडक्टर से रजनीकांत कैसे बने सुपरस्टार

tentaran google news

Nandamuri taraka rama rao jr biography in hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?