जानिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर क्या – क्या भविष्यवाणी की गई
Narendra Modi Kundali in Hindi – Astrologers prediction on Narendra Modi in Hindi – Modi ke bare mein bhavishyavani – PM Narendra Modi – नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के वडनगर नामक छोटे से गांव में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950, को हुआ था। उस समय यह क्षेत्र तत्कालीन बॉम्बे राज्य के अधीन था। उनके पिता का नाम श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीराबेन मोदी है। इनके 3 भाई – सोमभाई मोदी, प्रहलाद मोदी, अमृत मोदी और पंकज मोदी हैं और एक बहन वासंती बेन मोदी है। इनके पिता अपने परिवार की परवरिश करने के लिए वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का कार्य करते थे। जब ये थोड़े बड़े हुए तो अपने पिता की मद्द करने के लिए उनके साथ दुकान जाना शुरू कर दिया। इसी रेलवे स्टेशन पर मोदी जी पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों के संपर्क में आये। इनके माता-पिता धर्म-कर्म में विश्वास रखते थे, जिसके कारण आगे चलकर उनके अंदर भी यह गुण आ गया और वे अध्यात्म की ओर मुड़ गए। तो चलिए आपको बताते हैं ज्योतिष्यों ने मोदी के जीवन, करियर आदि को लेकर क्या – क्या भविष्यवाणी की है।
Narendra Modi Kundali in Hindi – Modi ke bare mein bhavishyavani – Nostradamus modi ki bhavishyavani
- नरेंद्र मोदी जी की प्रारंभिक शिक्षा वडनगर में ही हुई। इनके शिक्षकों के अनुसार ये एक सामान्य छात्र ही थे। उनको वाद विवाद में काफी रुचि थी।
- वे अपनी कक्षा के सबसे बढ़िया वक्ता थे। साल 1967 में इन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की। उनका विवाह 18 वर्ष की उम्र में जशोदाबेन के साथ हुआ लेकिन इनका मन परिवार में नहीं लगा।
- कुछ समय बाद मोदी जी ने घर छोड़ दिया। अब ये परिवारवाद को पीछे छोड़ कर अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगाना चाहते थे। इसके लिए वे साधु बनकर वनवास लेना चाहते थे, लेकिन एक संत ने उन्हें समाज सेवा का कार्य करने की सलाह दी।
- इसके बाद से इन्होंने अपने एक नए जीवन की शुरुआत की जिसमें देश सेवा सर्वोपरि हो गई। घर-परिवार छोड़ने के बाद मोदी जी ने भारत के कई राज्यों का भ्रमण किया।
- इसी दौरान ये भारतीय सस्कृति और समाज से भली भांति परिचित हुए और देश सेवा की भावना इनके मन में बैठ गई।
- साल 1971 ये वापस घर लौट आये, आने के बाद मन में देश सेवा की भावना लिए ये अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूरी तरह से जुड़ गए और इसके प्रचारक बने। राजनीति की तरफ झुकाव के कारण ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ गए।
- इसके कुछ समय बाद इनके कार्य से प्रभावित होकर आर.एस.एस ने उन्हें बड़े पद का कार्यभार सौंपा, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। साल 1987 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी ने इन्हें अमदाबाद नगर पालिका के चुनाव में खड़ा किया और यहाँ भाजपा को बड़े वोटों से जीत मिली।
- इसके बाद आने वाले समय में बीजेपी ने अपने कई चुनावों में इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। भारतीय जनता पार्टी के लिए ये एक भाग्यशाली उम्मीदवार साबित हुए क्योंकि बीजेपी को एक ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
- जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती गई, वैसे ही नरेंद्र मोदी जी का राजनीतिक पद भी बढ़ता चला गया।
- साल 2001 में पहली बार विधायक बनने के साथ ही ये गुजरात के मुख्यमंत्री बने। 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
- साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से जीत के साथ ही इन्होंने 26 मई 2014 को भारत के 15वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। आज़ादी के बाद भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कुछ सालों के अंदर ही अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन इत्यादि जैसे कई विकसित देश अब भारत को बहुत मान सम्मान देते हैं।
Must Read- हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी – नरेंद्र मोदी बर्थडे फोटो
Narendra Modi Kundali in Hindi – Modi ke bare mein bhavishyavani
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी – Nostradamus modi ki bhavishyavani
फ्रेंच कॉलमनिस्ट फ्रैंकोइस गॉटियर में छपे लेख के मुताबिक, फ्रांस के महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार वर्ष 2014 से 2026 तक भारत का प्रतिनिधित्व एक ऐसा व्यक्ति करेगा, जिसे देश की जनता इतना प्यार और सम्मान देगी, वह कई वर्षों तक भारत का प्रधानमंत्री बना रहेगा। नास्त्रेदमस ने लगभग 450 साल पहले यह भविष्यवाणी की थी।
ज्योतिषी की भविष्यवाणी
एमवी कामथ की किताब ‘The Man of the moment’ के मुताबिक, एक ज्योतिषी ने पीएम मोदी की कुंडली देखकर उनकी माँ से कहा था कि आपका बेटा नरेंद्र यदि राजनीति में कदम रखता है तो बहुत बड़ा और ताकतवर आदमी बनेगा। अगर उसने यदि संन्यास की राह चुनी तो वह बहुत बड़ा संन्यासी बनेगा – शंकराचार्य जैसा।
Narendra Modi Kundali in Hindi – Modi ke bare mein bhavishyavani
ज्योतिष डॉ. बसन्त की भविष्यवाणी
ज्योतिष डॉ. बसन्त सोनी का कहना है कि वर्ष 2007 में ही हमने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की भविष्य वाणी कर दी थी। इसके आगे कहा कि लगातार भविष्यवाणियां सच होती आ रही हैं।
ज्योतिषाचार्य संत बेतरा अशोक की भविष्यवाणी
कविनगर के रहने वाले सुदर्शन चक्र ज्योतिषाचार्य संत बेतरा अशोक जी जो भी राजनीतिक भविष्यवाणियां करते हैं, वह बिल्कुल सही निकलती है। साल 2014 लोकसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2013 में भविष्यवाणी की थी कि इस बार पूर्ण बहुमत वाली ही सरकार बनेगी। अंग्रेजी के एन. अक्षर से शुरू होने वाले नाम का व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा। यह बात साबित हुई। नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और 279 सीट जितने वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला।
डॉ. अजय भांबी की भविष्यवाणी
डॉ. अजय भांबी का नाम भी ज्योतिष की दुनिया में काफी मशहूर है। इनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणी सच साबित हुई है। इनकी सबसे सटीक भविष्यवाणी में से एक सत्ता में बीजेपी का पूर्ण बहुमत में आना और नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना था जो सच साबित हुई है।
Must Read- जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ अनसुनी बातें
To read more stories like Narendra Modi Kundali in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Disclaimer: The astrology predictions are the opinion of one person based on his or her training and experience in Astrology. Another Astrologer’s opinion on any particular point might differ. The predictions should not be used as a substitute for advice, programs, or treatment that you would normally receive from a licensed professional, such as a lawyer, doctor, psychiatrist, etc. Tentaran.com/ ICE Digitals Private Limited makes no warranties or representations regarding the accuracy or significance of any aspect of the Astrological predictions and cannot be held responsible for any interpretation or use that may be made of it.