समय निकालकर ज़रूर जाएं इन नेशनल पार्क और अभयारण्य की खूबसूरती को देखने
National Parks and Wildlife Sanctuaries in India – भारत में 300 से ज़्यादा अभयारण्य हैं, जिन्हें वन्य जीवन अभयारण्य कहा जाता है। इन जगहों में आज भी बाघों और तेंदुओं सहित कई मुख्य लुप्त प्रजातियों का निवास है, जो हर साल हज़ारों प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करते हैं। अगर आप प्रकृति से प्यार करते हैं और तरह-तरह के पक्षियों और जानवरों की प्रजातियों को देखने के शौक़ीन हैं तो इंडिया के इन फेमस नेशनल पार्क और अभयारण्य में घूमने जा सकते हैं। चलिए हम आपको भारत के फेमस नेशनल पार्क और अभयारण्य के बारे में बताते हैं।
National Parks and Wildlife Sanctuaries in India । इंडिया के फेमस नेशनल पार्क और अभयारण्य
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park)
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क या नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क को राजस्थान का एडवेंचर टूरिज्म स्पोर्ट माना जाता है।
- इस जगह का निर्माण एलिफेंट सफारी और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
- आप यहां हाथी सफारी का आनंद उठा सकते हैं।
- साल 2016 में राम निवास जयपुर चिड़ियाघर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बदल दिया गया था।
Must read: ट्रैकिंग के दीवानों के लिए जन्नत है ये भारत के डेस्टिनेशन
गजनेर वन्यजीव अभयारण्य (Gajner Wildlife Sanctuary )
- बीकानेर से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर गजनेर वन्यजीव अभयारण्य है।
- यह जगह पूरे बीकानेर में सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहाँ आपको चिंकारा (काला हिरन), नीलगाय के अलावा जानवरों की बहुत सारी प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
- गजनेर वन्यजीव अभयारण्य में राजा महाराजा शिकार करने जाया करते थे।
- नीले बैल और कस्तूरी मृग यहाँ के आकर्षण का केंद्र है।
- इस जगह का मज़ा दोगुना करने के लिए आप ऊंट सफारी और जीप सफारी कर सकते हैं।
National Parks and Wildlife Sanctuaries in India
Must read: Famous Lakes in Himachal Pradesh – हिमाचल की खूबसूरती को चार चाँद लगाती है ये प्रसिद्ध झीलें
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम (Kaziranga National Park asam )
- पूरे भारत में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान बहुत फेमस जगहों में से एक है।
- यहाँ एक सींग वाले गैंडों की आबादी का दो-तिहाई हिस्सा पाया जाता है।
- इस राष्ट्रीय उद्यान का नाम विश्व विरासत स्थल की सूचि में भी शामिल किया गया है।
- यहाँ आपको तरह-तरह के जीवों की प्रजातियां एक साथ देखने को मिल जाएंगी।
- इसके अलावा आप यहाँ जंगली भैंस, हिरण, हाथी,भालू, बंगाल की लोमड़ियाँ और तेंदुए को देखने का आनंद उठा सकते हैं।
- यहाँ आपको ज़्यादातर भारतीय बाघ देखने को मिलेंगे।
National Parks and Wildlife Sanctuaries in India
Must read: Best dating spots in Delhi and NCR – दिल्ली की इन जगहों पर जाकर अपनी डेट को बनाएं यादगार
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड (Jim Corbett National Park)
- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्राकृतिक की अद्भुत छटा देखने को मिलती है।
- यहाँ की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए पूरे साल विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
- इस पार्क को 1936 में हैली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था।
- कॉर्बेट नेशनल पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रजातियों का घर कहा जाता है।
- इस पार्क में 50 प्रजातियों के पेड़, 580 पक्षियों की प्रजातियां और जानवरों की 50 अलग-अलग प्रजाति एकसाथ देखने को मिलती है।
- यह जगह 500 से अधिक वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
- इसके आल्वा आप यहाँ झील, हिल्स और पहाड़ों का मज़ा ले सकते हो।
गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात (Gir National Park )
- गिर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह एशियाई शेरों के लिए एकमात्र बचा हुआ घर है।
- यह पार्क एक निश्चित प्रजातियों के संरक्षण को रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- इस पार्क की शुरुआत जूनागढ़ के नवाब द्वारा किया गया था जिसके बाद यहां शिकार के कारण शेरोन की संख्यां में गिरावट आने लगी थी ।
- इस पार्क में आपको 2375 प्रजातियां देखने को मिलेगी।
- यहां 300 से अधिक पक्षी, 2000 से अधिक कीड़ों की प्रजातियां मिलती है।
- यहां मुख्य रूप से लकड़बग्घा, सांभर हिरण, तेंदुए और चिंकारा आसानी से देखने को मिल जाते हैं।
National Parks and Wildlife Sanctuaries in India
Must read: Famous temples in varanasi | इन मंदिरों में दर्शन के बगैर अधूरी है आपकी वाराणसी की यात्रा
रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान – (Ranthambore National Park)
- यह नेशनल पार्क देश के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जिसका नाम अच्छे बाघ अभ्यारण्यों में आता है।
- यहां आपको सबसे अधिक बाघ देखने को मिलेंगे।
- रणथंभौर नेशनल पार्क 392 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ है।
- इस जगह विदेशी पक्षियों की भी कई प्राजति पायी जाती है।
- 10वीं शताब्दी में बने रणथंभौर के किले के नाम से ही इस पार्क का नाम रखा गया है।
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक (Nagarhole National Park And Tiger Reserve)
- मैसूर जिले में स्थित नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान की खूबसूरती हमेशा प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींचती है।
- यहां जीवों की कई विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं।
- इस खूबसूरत नेशनल पार्क में हाथी, सियार, बाघ, पैंथर, जंगली बिल्ली, बीयर के अलावा 250 किस्म के पक्षी रहते हैं।
Must read: Kalinjar kila ka rahasya: बुदेंलखंड का रहस्यमयी किला जहां कदम-कदम पर मंडराता है मौत का खौफ
Must read: Must read: Explore the Land of Maharajas: Rajasthan under Rs 10,000
Read more articles: National Parks and Wildlife Sanctuaries in India, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।