National Siblings Day in Hindi: जानिए 10 अप्रैल को सिबलिंग डे क्यों मनाया जाता है
National Siblings Day in hindi – National siblings day kyu manaya jata hai – National siblings day kab hai – हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और भारत के कुछ हिस्सों में भाई बहन दिवस यानी सिबलिंग डे मनाया जाता है। भाई – बहन का रिश्ता बेहद पवित्र तथा अनमोल रिश्ता होता है। भाई – बहनों के रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर वर्ष सिबलिंग डे मनाया जाता है। आज हम आपको सिबलिंग डे से जुड़े कुछ बेहतरीन तथ्यों की जानकारी देने वाले हैं।
National Siblings Day in hindi – National siblings day kyu manaya jata hai – National siblings day 2022
वर्ल्ड सिबलिंग डे का इतिहास ( world sibling day ka itihaas)
अमेरिका के क्लाउडिया एवर्ट ने अपने भाई और बहन की स्मृति में वर्ल्ड सिबलिंग डे की शुरुआत का विचार किया था। ऐसा कहा जाता है कि क्लॉउडिया ने अपने भाई-बहन एलन और लिस्ट के सम्मान में वर्ल्ड सिबलिंग डे की शुरुआत की थी, क्योंकि इनके भाई बहन की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी। इसी के चलते 1997 में भाई बहन दिवस फाउंडेशन की स्थापना की iR थी और 1999 में गैर-लाभकारी स्थिति हासिल की। कैरोलिन मैलोनी, जो उस समय न्यूयॉर्क के 14वें कांग्रेस अमेरिकी प्रतिनिधि थे ने आधिकारिक तौर पर छुट्टी पर सहमत दी और इसे आधिकारिक कांग्रेस के रिकॉर्ड में पेश किया। 10 अप्रैल, 1997 को संयुक्त राज्य कांग्रेस और 2001, 2005 और 2008 में यूरोप में, 2014 में यूरोपीय बड़े परिवार परिसंघ (ईएलएफएसी) द्वारा भाई-बहनों के रिश्तों का जश्न मनाने के लिए छुट्टी शुरू की गई थी।
Must Read:इस आसान प्रक्रिया से पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से नए एंड्रॉयड फोन में डाटा ट्रांसफर करें
National siblings day kyu manaya jata hai – National siblings day 2022
वर्ल्ड सिबलिंग डे कैसे सेलिब्रेट किया जाता है
सर्वे के मुताबिक, संयुक्त राज्य में, लगभग 80% लोगों के भाई-बहन हैं। इस दिन छुट्टी का उद्देश्य यह है कि इस दिन को भाई और बहन अपने रिश्ते का उत्सव खुलकर मना सकें। इस उत्सव के दौरान यादों को ताज़ा करने के लिए लोग अपने भाई-बहन को उपहार देते हैं और घूमने जाते हैं। भाई बहनों द्वारा इस दिन को बेहद प्यार से मनाया जाता है। कई जगहों पर सिबलिंग डे से जुड़े कई प्रोग्राम इत्यादि भी होते हैं।
National Siblings Day in hindi – National siblings day kyu manaya jata hai
सिबलिंग डे पर भाई बहनों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य….
- रिसर्च के मुताबिक यह तथ्य स्पष्ट होता है कि छोटे भाई बहनों के मुकाबले बड़े भाई-बहन ज़्यादा स्मार्ट होते हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसी स्टडी की गईं जिनमें सामने आया कि बड़े भाई-बहन का आईक्यू काफी अधिक होता है। अब इसका असल कारण क्या है, इसका कोई विशेष तथ्य नहीं है, लेकिन माना जाता है कि बड़े भाई-बहन अपने छोटे सिब्लिंग्स के लिए एक अच्छा रोल मॉडल बनने की कोशिश करते हैं और इसी कारण से उनका आईक्यू काफी तेज़ होता चला जाता है।
Must Read:वराह कवचम् के पाठ से होगी श्री हरी की विशेष कृपा
National Siblings Day in hindi – National siblings day kyu manaya jata hai – National siblings day 2022
- नीदरलैंड्स की Leiden University द्वारा की गई एक स्टडी में सामने आया कि छोटे सिब्लिंग ज़्यादा एक्सट्रोवर्ट होते हैं। उनके मन में जो होता है वे सीधे तौर पर बोलते हैं और कुछ भी घुमा-फिराकर नहीं कहते।
- यदि आपकी बड़ी बहन है तो आपने भी यह नोटिस किया होगा कि जब भी आप किसी परेशानी में होते हैं, तो आपकी बड़ी बहन सबकुछ छोड़कर आपको रिलैक्स कराने की कोशिश करती हैं। वह आपकी दिक्कतों को सुनती है और उसका हल खोजने की कोशिश करती है, कई बार तो वह अपने छोटे भाई बहनों को मां-बाप की डांट से भी बचाती है।
Must Read:बिग बॉस की बेस्ट जोड़ियां, जिन्होंने कैमरे के सामने किया प्यार का इज़हार
National Siblings Day in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।