National Voters Day in Hindi: जानिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास और महत्व
National Voters Day in Hindi – National voters day history in hindi – National Voters Day 2022 – ‘छोड़ो आज सारे काम पहले जाकर करो मतदान’, कुछ ऐसे ही स्लोगन के साथ 25 जनवरी के दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बेहद शानदार तरीके से के मनाया जाता है। भारत के लोकतंत्र के मुताबिक यहां की आम जनता ही राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सरकार को चुनती है। देश में मतदान के माध्यम से जनता को यह अधिकार दिया जाता है कि वह देश अथवा प्रदेश की सत्ता किसके हाथों में सौंपना चाहती है। आज यह समझना बेहद ज़रूरी है कि हमारे एक वोट की कीमत अमूल्य है। देश पर राज करने वाली सरकार को चुनने का अधिकार यदि हमारे हाथों में है तो हमें इसका पूर्ण रूप से प्रयोग करना चाहिए। जानिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास और महत्व
National Voters Day in Hindi – National voters day history in hindi – National Voters Day 2022
भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की घटती संख्या को पुनः बढ़ाना है। देश की जनता को अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना है। समाज में मौजूद प्रत्येक प्रतिशत का वोट देश में सत्ता को गिराने व उठाने के लिए ज़िम्मेदार होता है। ऐसे में मतदान नागरिकों का एक विशेष अधिकार है, जिसकी महत्वता को समझना अत्यंत आवश्यक है।
National Voters Day in Hindi – history of national voters day in india
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इतिहास
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत साल 2011 से तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के शासन में हुई थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर हुआ था, लेकिन प्रतिभा पाटिल के शासन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का दिन 25 जनवरी 2011 को अस्तित्व में आया। तब से प्रत्येक साल 25 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक मुहिम व जागरूकता अभियान के तौर पर मनाया जाता है। भारत का लोकतंत्र विश्व के शक्तिशाली लोकतंत्र देशों में से एक है। ऐसे में बड़े लोकतंत्र वाले देश भारत में मतदाताओं की संख्या कम होता देखकर निर्वाचन आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगों में मतदान करने की जागरूकता के साथ मनाया जाएगा। इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में मतदाताओं के साथ-साथ निर्वाचन आयोग का भी विशेष योगदान है।
Must Read- क्या होती है आचार संहिता, क्यों और कब इसे लागू किया जाता है
National Voters Day in Hindi – history of national voters day in india
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य – national voters day in hindi
मतदान एक ऐसा अधिकार है जो नागरिकों को कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। हालांकि मतदान किसी के दबाव में आकर करना एक अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके चलते राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाकर आम जनता में मतदान करने को जागरूक किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य देश की जनता की अधिक से अधिक भागीदारी मतदान में सुनिश्चित करना है। देश में अभी भी कई ऐसे नागरिक हैं जो अपने आलस व नीरसता के कारण मतदान में किसी प्रकार की रुचि नहीं लेते हैं लेकिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन निकाली जाने वाली रैलियों व भाषणों के ज़रिए उन्हें अपने वोट का महत्व बताया जाता है। पोस्टर पर अनेक मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखे होते हैं जो नागरिकों में वोट के प्रति विश्वास जगाते हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य देश के युवा वर्गों अथवा व्यस्कों का पता लगाना है। इसके साथ ही जितने भी मतदाता शामिल हैं उन्हें चिन्हित करने के लिए, मतदाताओं की संख्या पता करने के लिए व मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रत्येक साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
National Voters Day in Hindi
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व
देश का कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष की आयु का है या 18 वर्ष से अधिक आयु का है, वह देश की प्रत्येक मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस उन नए वोटर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो पहली बार मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ज़रिए नए वोटर्स को मतदान का विशेष महत्व ज्ञात होता है। हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने से मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है जिसके साथ ही देश की जनता सरकार को चुनने में अपनी विशेष भागीदारी देती है।
National Voters Day in Hindi – National voters day history in hindi
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कैसे मनाया जाता है?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सरकारों और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जगह-जगह पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाती हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को मतदान के महत्व व आवश्यकता के विषय में बताया जाता है। विद्यालयों व महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिताएं व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों में मतदान के प्रति चेतना जगाई जाती है। सरकार द्वारा हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम निकाली जाती है। सरकार द्वारा घोषित की गई थीम पर पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन, देश के नए वोटर्स को वोटर आईडी कार्ड वितरण, नए वोटर्स की फोटोग्राफी, हस्ताक्षर अभियान आदि चलाए जाते हैं।
Must Read: ऑनलाइन कैसे पता करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम – national voters day theme 2022 in hindi – राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम
बीते साल 2021 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम का विषय, “मतदाताओं को सशक्त सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना”। इसके साथ ही 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, “इलेक्ट्रोल लिटरेसी फॉर ए स्ट्रांग डेमोक्रेसी” रही थी। फिलहाल इस साल 2022 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम का एलान अभी नहीं किया गया है।
National Voters Day in Hindi
भारत का वोटर कौन बन सकता है?
- भारतीय संविधान के मुताबिक, बिना किसी भेदभाव व सिटीजनशिप एक्ट के अंतर्गत, भारत का प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु तथा उससे अधिक आयु का है वो भारत में होने वाले चुनावों में वोट दे सकता है।
- भारत के जिन भी एनआरआई के पास भारत का पासपोर्ट है, वह भी वोटिंग में शामिल हो सकते हैं अर्थात वोट दे सकते हैं।
- 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद किसी भी लोकतांत्रिक चुनावों में वोट डालने का अधिकार प्राप्त हो जाता है।
- ध्यान रखें कि, यदि आप मतदान देने के योग्य हैं तो ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया के ज़रिए अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवा लें। बिना वोटर आईडी कार्ड के देश के लोकतांत्रिक चुनावों में वोट नहीं डाला जा सकता है।
Must Read:जानिए वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन व ऑफलाइन आवदेन प्रक्रिया
National Voters Day in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें