National war memorial in hindi – जानिए क्या है नेशनल वॉर मेमोरियल की खासियत
National war memorial in hindi – Interesting facts about National war memorial in hindi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर बने देश के पहले नेशनल वॉर मेमोरियल का 25 फरवरी 2019 को उद्घाटन किया था। 40 एकड़ में फैले इस मेमोरियल के निर्माण पर करीब 176 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत।

National war memorial in hindi – नेशनल वॉर मेमोरियल की खासियत – Interesting National war memorial facts in hindi
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को दिल्ली के इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था।
- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आज़ादी के बाद से विभिन्न युद्धों में शहीद हुए 22600 से अधिक सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।
- 72 साल के इंतज़ार के बाद ये राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया गया। पहली बार 1960 में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव सशस्त्र बलों ने दिया था, लेकिन इतने सालों से किसी कारणवश इसका निर्माण नहीं हो सका।
Must Read: Inauguration of National War Memorial by Hon’ble PM Modi
- मोदी सरकार ने अक्टूबर 2015 में इस स्मारक के निर्माण को मंज़ूरी दी थी।
- 1 जनवरी को 2019 को ये स्मारक बनकर तैयार हो गया था।
- इससे पहले अंग्रेजों ने पहले विश्व युद्ध में शहीद भारतीयों की याद में 1931 में इंडिया गेट बनवाया था।
- 1971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति बनाई गई थी।
Must Read: Facts about Amar Jawan Jyoti – India’s Tomb of the Unknown Soldier
नेशनल वॉर मेमोरियल की खासियत – Interesting National war memorial facts in hindi
- मेमोरियल के केंद्र में 15 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ बनाया गया है। इसमें अमर ज्योति जलती है।
- इस पर भित्ति चित्र, ग्राफिक पैनल, शहीदों के नाम और 21 परमवीर चक्र विजेताओं की मूर्ति बनाई गई है।
- स्मारक चार चक्रों पर केंद्रित है। अमर चक्र, वीरता चक्र, त्याग चक्र, रक्षक चक्र। इसमें थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है।
- शहीदों के नाम दीवार की ईंटों में लिखे गए हैं। स्मारक का निचला भाग अमर जवान ज्योति जैसा है।
- स्मारक की कुछ दीवारों पर पुरानी तस्वीरें लगाई गई हैं। वहीं कुछ दीवारों पर युद्ध की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी।
- हर शाम सैन्य बैंड के साथ शहीदों को सलामी दी जाती है।
- वीरता चक्र में छह बड़े युद्धों के बारे में जानकारी दी है।
- नेशनल वॉर मेमोरियल आम जन के लिए हर दिन खुला रहता है। इस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में जाने की कोई फीस नही है।
- स्मारक में इलेक्ट्रिक पैनल के ज़रिए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
- शाम के समय यहां रंग-बिरंगी लाइटें जलती रहती हैं।
Must Read: क्या आप जानते हैं इंडिया गेट कब, किसने और क्यों बनवाया?
For more stories like: National war memorial in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।