Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images: नवरात्र के सातवें दिन करें दुष्टों का नाश करने वाली देवी कालरात्रि की पूजा
Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status – मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के रूप में जानी जाती हैं। यह काल का नाश करने वाली देवी हैं, इसलिए यह कालरात्रि कहलाती हैं। इनके पूजन से सभी दुख तकलीफ और बुराइयों का नाश होता है। देवी कालात्रि को काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, रुद्रानी, चामुंडा और चंडी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है देवी के इस रूप से सभी राक्षस,भूत, प्रेत, पिसाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है।
मां के स्वरुप का वर्णन – Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status
मां के शरीर का रंग घने अंधकार की तरह काला है। सिर के बाल बिखरे हुए और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल और गोल हैं। मां का वाहन गधा है। ये ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वरमुद्रा से सभी को आशीर्वाद प्रदान करती हैं। दाहिनी तरफ का नीचे वाला हाथ अभयमुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग धारण किये हुए हैं।
Maa Durga Kalaratri Images Download
Must read : Seventh Navratri Mata: Day 7 of Navratri is of Maa Kaalratri
कालरात्रि की पूजा का महत्व – Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status
- माता कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाज़े खुलने लगते हैं और तमाम बुरी शक्तियां इनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर भाग जाती हैं इसलिए इनका एक नाम ‘शुभंकारी’ भी है।
- माँ कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत, प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं।
- इनके उपासकों को अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते। इनकी कृपा से वह सर्वथा भय-मुक्त हो जाता है। मां कालरात्रि के आर्शीवाद से उनके भक्तों की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
Maa Durga Kalaratri photos download
Must read : दुर्गा पूजा पर अपने दोस्तों को Maa durga image, Sms भेजकर दें बधाई
कालरात्रि की कथा – Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status
पौराणिक कथा के अनुसार दैत्य शुंभ-निशुंभ और रक्तबीज ने तीनों लोकों में हाहाकार मचा रखा था। इससे चिंतित होकर सभी देवतागण शिव के पास गए। शिव ने देवी पार्वती से राक्षसों का वध कर अपने भक्तों की रक्षा करने को कहा। भगवान शिव की बात मानकर पार्वती जी ने दुर्गा का रूप धारण किया और शुंभ-निशुंभ का वध कर दिया, लेकिन जैसे ही दुर्गा मां ने रक्तबीज को मारा उसके शरीर से निकले रक्त से लाखों रक्तबीज उत्पन्न हो गए। इसे देख दुर्गा ने अपने तेज से कालरात्रि को उत्पन्न किया। इसके बाद जब दुर्गा जी ने रक्तबीज को मारा तो उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को कालरात्रि ने अपने मुख में भर लिया और सबका गला काटते हुए रक्तबीज का वध कर दिया तभी से इन्हें कालरात्रि कहा जाने लगा।
Maa Durga Kalaratri whatsapp status
Must read : दुर्गा चालीसा का पाठ करने से दूर होंगे सारे दुख
मां कालरात्रि का मंत्र – Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
Maa Durga Kalaratri wallpaper download
Must Read : नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा
Navaratri Day 7 Maa Durga Kalaratri Images Photo Status , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।