नेहा कक्कड़ की बायोग्राफी और अचीवमेंट्स
Neha Kakkar biography achievements – नेहा कक्कड़ ने बहुत ही कम समय मे अपनी सिंगिंग से सबके दिलों मे एक अलग जगह बना ली है| हिट पर हिट गाने देने वाली नेहा की आवाज़ जितनी सुरीली है, उतनी ही खबूसूरत वो खुद भी हैं। नेहा ने 1000 से भी ज़्यादा लाइव शो किए हैं, इसलिए इन्हें बॉलीवुड की शकीरा भी कहा जाता है। पढ़िए Neha Kakkar biography achievements :
- नेहा का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था।नेहा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ‘होली पब्लिक स्कूल’ से की है।
- 11 साल की उम्र मे नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 2’ मे पार्टिसिपेट किया था।
- नेहा ने 2008 में अपना एल्बम रिलीज़ किया, जिसका नाम था‘नेहा द रॉक स्टार’। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया था।
- नेहा को डांस और मॉडलिंग का भी शौक है।
- नेहा बॉलीवुड मेंअनगिनत सुपरहिट गाने गा चुकी हैं, और कई सिंगिंग अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं।
- नेहा की बड़ी बहनभी बॉलीवुड मे सिंगर है और भाई म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
- नेहा जब 4 साल की थी तभी से उन्होंने जागरण मेंजाकर माता की भेटें गाना शुरू कर दिया था| यह उनकी मजबूरी थी क्योंकि उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी ।
- नेहा ने बॉलीवुड में कदम 2009 में आई फिल्म ‘जेल’ से रखा था। इस फिल्म में नेहा ने ‘बरेली के बाजार में रीमिक्स’गाना गाया था।
- नेहा कक्कड़ सूफी ट्रैक को काफी पंसद करती हैं, और उनका पसंदीदा सिंगर नुसरत फतेह अली खान हैं।
- नेहा कई रियलिटी सिंगिंग शो की जज रह चुकी हैं।नेहा को 2015 में बॉलीवुड हंगामा ‘सुपर चॉइस म्यूजिक अवार्ड’ के लिए नॉमिनेटकिया गया था, और ये नॉमिनेशन फिल्म ‘द शौकीन’के गाने ‘मनाली ट्रांस’ के लिए मिला था।
- हाल ही में नेहा की एक एल्बम रिलीज़ हुई जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।‘ओ हमसफर’ नाम के इस रोमांटिक ट्रैक को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। गाने में नेहा की शानदार आवाज़ के अलावा एक्टिंग भी देखने को मिल रही है।
ऐसे ही अचीवर्स की और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Neha is an inspiration to many upcoming and struggling singers. If you want us to add something to Neha Kakkar biography achievements, do let us know in the comment box below.