New ODI captain of India 2021: विराट की जगह रोहित शर्मा को बनाया गया वनडे का नया कप्तान
New ODI captain of India 2021 – Rohit Sharma New Odi Captain – साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसी के साथ रोहित शर्मा के कंधों पर नयी ज़िम्मेदारी भी दे दी गयी है। रोहित को अब टी20 इंटरनेशनल के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी द्वारा ये फैसला लिया गया। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के नए टी20 कप्तान बने थे। रोहित 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के कप्तान बने हैं।
New ODI captain of India 2021 – Rohit Sharma New Odi Captain
रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 से हराया था। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रदर्शन काफी खराब गया था। उसे लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी, हालांकि विराट टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके थे। रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज़ से भारतीय टीम की वनडे कप्तान की ज़िम्मेदारी संभालते हुए नज़र आएंगे। जनवरी में दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज़ खेली जानी है। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ भी खेलगी। ये टेस्ट सीरीज़ 26 दिसंबर से शुरु होने वाली है। इसके लिए 18 सदस्य टीम का भी ऐलान किया जा चुका है।
Must read: 5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने रोहित शर्मा के बाद किया वनडे डेब्यू लेकिन अब ले चुके हैं संन्यास
New ODI captain of India 2021 – Rohit Sharma New Odi Captain
सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाना है जबकि दूसरा टेस्ट 03 जनवरी, वांडरर्स, जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 11 जनवरी को न्यूलैंड्स, केपटाउन में होगा। इसके अलावा रोहित को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान भी बना दिया गया है। वहीं वनडे सीरीज़ की बात की जाए तो सीरीज़ का पहला मैच 19 जनवरी को, दूसरा वनडे 21 जनवरी को और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाएगा। पहले दो वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाने वाले हैं, जबकि आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।
Must read: वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
New ODI captain of India 2021 – Rohit Sharma New Odi Captain
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 18 सदस्य टेस्ट टीम: कोहली (कप्तान), रोहित (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, पुजारा, रहाणे, श्रेयस अय्यर, विहारी, पंत (विकेटकीपर), साहा (विकेटकीपर),अश्विन, जयंत यादव, ईशांत, शमी, उमेश यादव, बुमराह, शार्दुल ठाकुर, सिराज
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला
वहीं साउथ अफ्रीका ने भी भारत के साथ होने वाली 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। डीन एल्गर टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे।
साउथ अफ्रीका टीम: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलान सुब्रायन, सिसांडा मगाला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर।
Must read: इन टॉप-5 विकेटकीपरों ने वनडे क्रिकेट में मनवाया अपना लोहा
New ODI captain of India 2021, जैसी और इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।