उत्तराखंड न्यूज़ -देहरादून में नियम समिति का गठन किया गया
News Of Uttarakhand 14 sep 2018
भारतीय सेना को रात में बुग्यालों में रहने की अनुमति मिली
नैनीताल हाईकोर्ट ने अपने आदेश में संसोधन करते हुए भारतीय सेना को रात में बुग्यालों में रहने की अनुमति दे दी। दरअसल पूर्व में हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सरकार को निर्देश दिया था कि 200 से ज़्यादा पर्यटक बुग्यालों में ना जाएं। साथ ही निर्माण को ध्वस्त करने और रात रुकने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पर्यटन कारोबारियों ने हाईकोर्ट में नाइट स्टे करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दाखिल किया। जिस पर आज सिर्फ सेना को इसकी अनुमति कोर्ट से मिली है।
News Of uttarakhand 14 sep 2018
16 सितंबर से खुल जाएंगे हिमालय के ट्रैकिंग रूट
पिंडारी, कफनी और सुन्दरढूंगा की साहसिक यात्रा करने के इच्छुक ट्रैकरों के लिए अच्छी खबर है। 16 सितंबर से ट्रैकिंग रूट खुलने के बाद वे हिमालय के नज़ारों का दीदार कर सकेंगे। बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि ग्लेशियर की यात्रा साहसिक है। वन विभाग ने मार्ग पर चैक पोस्ट बनाए हैं। वहां एंट्री दर्ज कराने के बाद ही ग्लेशियर की तरफ जाना होगा। 15 जून से 15 सितंबर तक उच्च हिमालय की तरफ जाने पर पाबंदी है। 16 सितंबर से ट्रैकिंग रूट खोल दिए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग और टीआरसी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
उत्तराखंड न्यूज़- त्रिवेंद्र सरकार ने पेंशनरों की पेंशन बढ़ाई
देहरादून में नियम समिति का गठन किया गया
देहरादून विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के संबंध में नियम समिति का गठन किया है। ये समिति कर्इ विषयों पर विचार कर सकती है। साथ ही नियमों में संशोधन करने की सिफारिश सदन में रख सकती है। प्रेमचंद अग्रवाल खुद नियम समिति के अध्यक्ष होंगे। नियम समिति में चकराता विधायक प्रीतम सिंह, राजपुर विधायक खजान दास, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार को सदस्य के तौर पर नामित किया गया है।
दीक्षांत समारोह में ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नज़र आएंगे छात्र
आईआईटी रुड़की में होने वाले दीक्षांत समारोह में इस वर्ष छात्र ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आएंगे। डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राएं जहां साड़ी पहनकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगी, वहीं छात्र कुर्ता पजामा में दिखेंगे। संस्थान की कॉन्वोकेशन ड्रेस कमेटी की ओर से यह बदलाव किया गया है। यह समारोह 6 और 7 अक्टूबर को होगा।
उदककुंड का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ
केदारनाथ धाम में उदककुंड का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आपदा के दौरान यह कुंड पूरी तरह तबाह हो गया था। काफी प्रयासों के बाद सरकार ने इसको पुराने वजूद में लाने का कार्य शुरू किया है। डेढ़ सप्ताह के भीतर उदककुंड का काम पूरा भी कर लिया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने को जाता है वो उदककुंड का जल अपने घर ज़रुर लाता है। यह जल शुद्धीकरण के लिए पवित्र माना गया है।
उत्तराखंड के प्राइवेट अस्पतालों पर गिरी गाज
उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश जारी कर कहां है कि अब प्राइवेट अस्पताल मरीजों को अपने स्टोर से ही दवाई खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। मरीज कहीं से भी दवा खरीद सकता है। अगर कोई भी प्राइवेट अस्पताल ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
उत्तराखंड न्यूज़- बीजेपी ने चलाया ‘जन संपर्क अभियान’
बिजली के बिलों में गड़बड़ी पर लगेगी लगाम
ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हुई यूपीसीएल बोर्ड बैठक में आरआईयू के गठन को मंजूरी दे दी है। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि बिजली के बिलों में गड़बड़ी होने से न सिर्फ उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, बल्कि यूपीसीएल को भी समय पर बिल की राशि जमा न होने पर वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है। इसे रोकने के लिए आरआईयू के गठन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य को चार ज़ोन देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में बांटा गया है और इसके लिए आरआईयू में सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। यह रिटायर्ड अधिकारी बिलों की गड़बड़ियों को तत्काल दूर करेंगे। साथ ही विभागीय स्तर पर राजस्व में की जा रही हेराफेरी की जांच करेंगे।
For Latest Updates like News Of Uttarakhand 14 sep 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।