Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi 2021- जानें निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi in hindi- निर्जला एकादशी व्रत का बहुत ही खास महत्व है| इस बार यह व्रत 21 जून 2021 को रखा जाएगा। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से पुण्य मिलता है। निर्जला का मतलब होता है “पानी के बिना” इसलिए निर्जला एकादशी उपवास बिना पानी और किसी भी प्रकार के भोजन के रखा जाता है। निर्जला एकादशी साल में एक बार आती है। ऐसा कहा जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से आपको 23 एकादशियों के व्रत का फल मिलता है। तो आज हम आपको बताते हैं निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi in hindi
निर्जला एकादशी कब है- Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi in hindi
- निर्जला एकादशी की तिथि- 21 जून 2021
निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त (Nirjala Ekadashi Subh Mahurat 2021)
- निर्जला एकादशी 21 जून, 2021
- पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 05:24 से 08:12, 22 जून
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 20 जून, 2021 को 16:21 बजे
- एकादशी तिथि समाप्त – 21 जून, 2021 को 13:31 बजे
निर्जला एकादशी व्रत की पूजन विधि- Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi in hindi
Also Read: क्यों मनाई जाती है मोहिनी एकादशी, जानें इसके पीछे की कथा और शुभ मुहूर्त
- एकादशी के सूर्योदय के अगले दिन द्वादशी के सूर्योदय तक पानी और खाने का त्याग कर दिया जाता है, साथ ही दान पुण्य किया जाता है।
- इस व्रत को पूरा करने के लिए भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय: मंत्र का जाप करें।
- जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं, वो एक कलश में जल भरकर, उस पर सफेद कपड़ा रखें और उस पर चीनी और कुछ पैसे रखकर ब्राह्माण को दान कर दें।
- निर्जला एकादशी में कलश और गौ दान का बहुत महत्व होता है। अपनी यथा शक्ति के अनुसार जो भी हो सके दान करें | याद रखें कि इस व्रत में आप ना तो पानी पी सकते हैं और ना ही कुछ खा सकते हैं|
निर्जला एकादशी व्रत का महत्व – nirajla ekadashi mahatva puja vidhi
- विष्णु पुराण में ऐसा लिखा गया है कि जो लोग किसी भी वजह से साल में एकादशी का व्रत नहीं रख पाते हैं उनको निर्जला एकादशी का उपवास रखना चाहिए क्योंकि इस व्रत को करने से उनको सभी एकादशी का फल मिलता है।
- निर्जला एकादशी का व्रत रखने से दीर्घायु और मोक्ष मिलता है।
Must Read: एकादशी की इस विशेष आरती से प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु, मिलेगा पुण्य
निर्जला एकादशी व्रत में क्या दान करें – Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi 2021
निर्जला एकादशी व्रत में आप यह चीज़ें दान कर सकते हैं
- धन
- चीनी
- फल
- पानी
- शरबत और नींबू पानी
- अन्न जैसे चावल, आटा , चना दाल
गौदान का भी निर्जला एकादशी में बहुत महत्व है, किंतु कोई भी दान अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही करें|
Must read: साल 2021 में कब-कब पड़ेंगे एकादशी व्रत, जानें तिथियां
Must read: ये हैं भगवान विष्णु के पूरे 24 अवतार
Nirajla Ekadashi mahatva puja vidhi in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।