Nurses day Quotes Slogan Wishes in Hindi – अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर Status, Quotes, Wishes, Slogan शेयर करें
Nurses day Quotes in Hindi – Nurses day messages, images in Hindi – 12 मई को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurses Day) मनाया जाता है। यह दिन हर साल फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन ( International Nurses Day) विश्व स्तर पर नर्सों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। पहली बार साल 1965 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurses Day) मनाया गया था। आप भी इन कोट्स, मैसेज के ज़रिए नर्स दिवस पर भेजें शुभकामना संदेश।
Nurses day Quotes in Hindi – Nurses day Quotes Slogan Wishes in Hindi
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोट्स, स्लोगन और संदेश
नर्स हूं कई रूप हैं मेरे, स्वास्थ्य को सुधारती हूं,
जन-जन की सेवा मैं करती, स्वास्थ्य को निखारती हूं।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कठिन राह है कठिन क्षेत्र है,
फिर भी तुम डटी हो,
कौन-सी ऐसी बाधा है,
जिससे तुम पीछे हटी हो।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
कर्म एक है, ध्येय एक है,
देश के काम मैं आती जाऊं,
चाहें विकट परिस्थितियां हों,
बस लोगों की सेवा करती जाऊं।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
Nurses day Quotes Slogan Wishes in Hindi
यही है एक लक्ष्य हमारा,
मिले सबको स्वस्थ जीवन,
करते रहें हम सेवा सदा ही,
लेना पड़े चाहे एक और जन्म।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
डॉक्टर अगर भगवान का रूप हैं,
तो आप सेवा प्रदान करने वाली परियां हो,
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आपको हम सबकी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं !
Must Read: जानिए कब और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
Nurses day Quotes in Hindi – Shayari For Nurses Day 2022
करती हो उपकार सदा ही तुम जीवन की रखवाली हो,
स्वास्थ्य की बंजर भूमि की तुम्हीं बस सुन्दर-सी माली हो
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
पतझड़ के इस मौसम में तुम बनी हरियाली हो,
कैसा भी हो रोग हमारा, तुम ही केयर करने वाली हो
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
तुम बनी हो सहारा हमारे इस रोगी हाल का,
जीत लिया समय भी हमनें, ये कोरोना काल का।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
करती सदा हो सेवा जग की, थकती नहीं हो तुम,
हर एक कदम पर साथ हमारे, क्यों रूकती नहीं हो तुम।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
Shayari for Nurses Day in Hindi
नर्स तुम हो कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत, तेरा हर काम कमाल है,
करें दिल से आभार तुम्हारा, तू इंसानियत की मिसाल है
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
नर्स नहीं तुम देवी हो, पूछे तुम्से क्या हम सवाल,
देती हो नवजीवन हमको रखती हो भरपूर ख्याल।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
तुम्हारी सेवा के बिना स्वस्थ जीवन का रास्ता नहीं,
महामारी के इस काल में तुम-सा कोई फरिश्ता नहीं।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
Quotes for nurses day
बिना डॉक्टर स्वस्थ जीवन हम पा नहीं सकते,
नर्स से मिली सेवा का मोल हम चुका नहीं सकते।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
देखभाल कर स्वस्थ किया है, यही है कमाल उनका,
सदैव उनको याद रखें हम, बस यही है ईनाम उनका।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
मैं अबला नादान नहीं हूं, उठती नारी शक्ति हूं,
सेवा, कर्मनिष्ठा है भाव मेरा, मैं स्वास्थ्य सेविका हूं।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
Must Read: यहां पढ़िए अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोट्स और शुभकामना संदेश
Nurses day Quotes in Hindi – Shayari for Nurses Day in Hindi
ओ प्यारी नर्स, हम करते हैं घरों में कोरोना पर विमर्श,
तेरी सेवा के चरमोत्कर्ष पर झुक रहा है सारा अर्श
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
एक देता ज़िन्दगी हमको, एक करती रखवाली है,
नर्स रूप में देवी मिली हैं, दुनिया किस्मत वाली है।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
बीमारों से है स्नेह तुम्हारा,
सदैव रखती हो ख्याल हमारा,
अपने सुखों को त्याग रही हो,
रातों को तुम जाग रही हो,
हम पर अपनी ढाल बनाती,
दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022!
Must Read: Quotes on Nurses: International Nurses Day 2022 wishes Quotes
Nurses Day Quotes in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।