Olympic Medal Winners of India: जानिए भारत ने अब तक ओलंपिक में कितने मेडल किये हैं अपने नाम
Olympic Medal winners of India list in Hindi – India won medal in Olympics – साल 1896 में ओलंपिक गेम्स शुरू हुए थे। भारत ने 1920 में पहली बार आधिकारिक तौर पर ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया था। 1900 में ब्रिटिश शासन वाले नार्मन पिचार्ड ने 1900 के पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेंस में 200 मीटर तथा 200 मीटर हर्डल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। चलिए आपको बताते हैं भारत ने अब तक ओलंपिक में कितने मेडल किये हैं अपने नाम किए।
Olympic Medal winners of India list in Hindi – भारत ने अब तक ओलंपिक में कितने मेडल जीते – ओलंपिक पदक विजेता भारतीय
- 1900 से 2016 तक भारत ने ओलंपिक में अब तक कुल 28 मेडल भारत की झोली में डाले हैं। अगर इनमें से पिचार्ड के मेडल को निकाल दिया जाए क्योंकि वो ब्रिटिशर थे तो मेडल्स की संख्या 26 रह जाएगी।
- इसमें 9 गोल्ड जिनमें से 8 हॉकी में और एक शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने जीता था। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
- हॉकी में 11, शूटिंग में चार, रेसलिंग में पांच, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में दो-दो तथा टेनिस और वेटलिफ्टिंग में एक-एक मेडल भारत ने जीता है।
Must Read: जानिए बजरंग पूनिया ने अब तक किस-किस चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किए
Olympic Medal winners of India list in Hindi – indian olympic winners name list – Indian olympic winners name list 1928
- भारत को अपना पहला मेडल एम्सटर्डम ओलंपिक (1928) गोल्ड मेडल के रूप में मिला।
Indian olympic winners name list 1932 – 1936 – 1948 – 1952 – 1956
- उसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने लॉस एंजेलिस (1932), बर्लिन (1936), लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक गेम्स में लगातार गोल्ड मेडल अपने नाम किये।
Indian olympic winners name list 1960 – 1964 – 1968 – 1972
- हॉकी टीम ने रोम ओलंपिक (1960 ) में सिल्वर, टोक्यो (1964) में गोल्ड उसके बाद मैक्सिको सिटी (1968) के और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया।
Indian olympic winners name list 1980
- मास्को ओलंपिक ( 1980 ) में फ़िर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम को मेडल का इंतज़र है।
Olympic Medal winners of India list in Hindi – Indian olympic winners name list 1952
- 1952 ओलंपिक में कासाबा दादासाहेब जाधव ने भारत के लिए 57 किग्रा वेट केटेगरी में फ्रीस्टाइल रेसलिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था।
Indian olympic winners name list 2008 – 2012
- बीजिंग ओलंपिक 2008 में सुशील कुमार ने रेसलिंग में 66 किलोग्राम वेट केटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
Indian olympic winners name list 1984 – 1988 – 1992 – 1996
- 1984 के लॉस एंजेलिस, 1988 के सियोल ओलंपिक और 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में भारत कोई मेडल नहीं जीत पाया जबकि 1996 के अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस ने टेनिस में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया और इतने लंबे समय से चले आ रहे मेडल के इंतज़ार को ख़त्म किया।
Must Read:जानिए स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की कहानी, कैसे बनें एथलीट
Olympic Medal winners of India list in Hindi – Indian olympic winners name list 2000 – 2004
- इसके बाद सिडनी में 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज़। 2004 के एथेंस ओलंपिक में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शूटिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा था।
Indian olympic winners name list 2008
- 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। उसी ओलंपिक में मुक्केबाज़ी में विजेंदर सिंह ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर अपना दमदार पंच लगाया।
Indian olympic winners name list 2012
- लंदन ओलंपिक 2012 में भारत ने दो सिल्वर मेडल एक रेसलिंग में सुशिल कुमार ने और दूसरा शूटिंग में विजय कुमार ने जीता था। वहीं उसी साल मुक्केबाज़ी में मैरी कॉम, बैडमिंटन में सायना नेहवाल, रेसलिंग में योगेश्वर दत्त और निशानेबाजी में गगन नारंग ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।
Olympic Medal winners of India list in Hindi – Indian olympic winners name list 2016
- भारत ने इस ओलंपिक में सबसे ज़्यादा ओलंपिक मैडल जीते थे। रियो ओलंपिक (2016) में भारत के लिए पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल और रेसलिंग में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस साल भारत रेसलिंग, जैवलिन थ्रो, शूटिंग, मुक्केबाज़ी में मेडल जीतने का दावेदार हैं।
Indian Olympic winners name list 2021 Click here
Must Read: जानिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का सफ़र
Olympic Medal winners of India list in Hindi, जैसी और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।