Oxygen Bar in Delhi- दिल्ली में खुला ऑक्सीजन प्योर बार, 299 रुपये में पाएं ‘शुद्ध ऑक्सीजन’
Oxygen Bar in Delhi – दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ये प्रदूषण दिल्ली में रहने वालों के लिए बीमारियों का कारण बनता जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं। प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि अब यहां सांस लेना भी दूभर हो गया है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, गला खराब और आंखों में जलन जैसी समस्या हो रही है। इन सब को देखते हुए दिल्ली में खोला गया है ऑक्सीजन बार। यहां जाकर आप ताजी और शुद्ध ऑक्सीजन ले सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस ऑक्सीजन बार की खासियत।
Must read- दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
Oxygen Bar in Delhi – दिल्मी में पहला ऑक्सीजन बार – oxygen bar saket
- दिल्ली में पहली बार ऑक्सीजन बार खोला गया है। अब दिल्ली के लोग प्रदूषण रहित ऑक्सीजन पाने के लिए दिल्ली के नए ऑक्सीजन बार में जा सकते हैं।
- पिछले कुछ समय से दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा दिन पे दिन बढ़ती जा रही थी जिससे लोग शुद्ध ऑक्सीजन नहीं ले पा रहे थे। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए दिल्ली में ऑक्सीजन बार खोला गया है।
- दिल्ली के रहने वाले आर्यवीर कुमार नाम के शख्स ने एक नए कॉन्सेप्ट के साथ सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में इस ऑक्सीजन बार को खोला है। यहां कोई भी व्यक्ति जाकर प्रदूषण रहित ऑक्सीजन ले सकता है।
- खबरों की माने तो इस ऑक्सीजन से शरीर को काफी फायदा पहुंचता है और इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है। इसके साथ ही खून में मिले जहरीले तत्वों का खात्मा होता है और डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलती है।
- ऑक्सीजन लेने के लिए ग्राहकों को एक ट्यूब दी जाती है जिसके द्वारा वे फ्लेवर्ड ऑक्सीजन में सांस लेते हैं। एक दिन में बस एक बार ही इसे लिया जा सकता है।
oxygen bar delhi price
Must read- Sulabh International Museum of Toilets, New Delhi
यहां कई फ्लेवर में उपलब्ध है ऑक्सीजन – oxygen bar benefits
- इस ऑक्सीजन बार में सात अलग-अलग फ्लेवर्स के ऑक्सीजन उपलब्ध हैं, स्पियरमिंट (Spearmint), पेपरमिंट (Peppermint), दालचीनी (Cinnamon), संतरा (Oragne), लेमनग्रास (Lemongrass), यूकेलिप्टिस (Eucalyptus ) और लैवेंडर (Lavender) फ्लेवर्स हैं।
- यहां ग्राहकों को मात्र 299 रूपये में किसी भी एक फ्लेवर में 15 मिनट प्रदूषण रहित ऑक्सीजन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यह बार वातावरण के दबाव को नियंत्रित करते हुए बनाया गया है।
Delhi: An oxygen bar in Saket, ‘Oxy Pure’ is offering pure oxygen to its customers in seven different aromas (lemongrass, orange, cinnamon, spearmint, peppermint, eucalyptus, & lavender), at a time when Air Quality Index (AQI) in the city is in ‘severe’ category. pic.twitter.com/dZuVnY03jn
— ANI (@ANI) November 14, 2019
Must read- Interesting facts about New Delhi that will blow your mind
Read more stories like Oxygen Bar in Delhi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।