Papaya Face Mask in Hindi – पपीते का फेस पैक बनाएगा स्किन को ग्लोइंग और चमकदार
Papaya face mask in Hindi – Papaya face pack in Hindi – पपीता जितना पेट के लिए अच्छा होता है उनता ही अच्छा वो स्किन के लिए भी होता है। पपीते में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाते हैँ। ज़्यादातर लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पपीते के मास्क का इस्तेमाल करते हैं। इसका मास्क आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आप घर में किन – किन चीज़ों का इस्तेमाल करके पपीते का फेस मास्क बना सकत हैं।
Papaya face mask in Hindi – पपीते का फेस मास्क – Papaya face pack in Hindi
फेस के लिए पपीते के फायदे – Papaya benefits for face in Hindi
- पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इन्फेक्टेड बैक्टीरिया से बचाता है।
- पपीते में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो समय से पहले होने वाले स्किन डैमेज को रोकने में मद्द करते हैं।
- पपीते में फ्लेवोनोइड्स सही मात्रा में होता है,जो एंटी फंगल की तरह काम करता है।
- यह त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने में मद्द करता है, जिससे स्किन कोमल हो जाती है।
- पपीता स्किन से डेड सेल्स को हटाने और स्किन को टाइट करने में मद्द करता है।
Must Read: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल फेस पैक
Papaya face mask in Hindi – पपीते का फेस मास्क – Papaya face pack for glowing skin – How to apply papaya on the face – Beauty benefits of papaya for face
शहद और पपीता – Papaya with honey – Papaya ka face mask kaise banaye
- एक कप पपीते को अच्छे से मैश कर लें और उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं।
- इस मिक्सचर को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे फेस चमकदार बनेगा।
Must Read: सॉफ्ट और गुलाबी होंठों के लिए लगाएं लिप मास्क
कच्चा पपीता और खीरा – Raw papaya with cucumber – Papaya home remedy for soothing skin
- मास्क बनाने के लिए आप 1/2 कप मैश किया हुआ कच्चा पपीता लें और उसमें 1/2 कप कसा हुआ खीरा मिलाएं।
- इस मिक्सचर को चेहरे पर जहां भी दाग, धब्बें हैं वहां लगाएं।
- इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
Papaya face mask in Hindi
दही, हल्दी और पपीता – Papaya with curd and turmeric
- इसे बनाने के लिए 1/2 कप मैश किया हुआ पपीता लें। इसमें 1/4 कप दही, 1 चम्मच गुलाब जल, एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं।
- ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग होगी।
अंडे का सफेद भाग और पपीता – Papaya and Egg white – Papaya home remedy to tighten skin pores
- पपीते और अंडे का मास्क तैयार करने के लिए 1/2 कप मैश किया हुआ पपीता लें और उसमे 1 अंडे का सफेद भाग लेकर मिक्स करें।
- आप इस पेस्ट को गाढ़ा बना कर फेस पर लगाएं। इसे अपनी गर्दन तक अप्लाई करें।
- इसे कम से कम 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
- ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन टाइट होगी और रोमछिद्रों को कसने में मद्द मिलेगी।
Must Read: अब दो मुंहे बालों के लिए घर में बनाएं होममेड मास्क
Read more stories like: Papaya face mask in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।