Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi: जानिये टोक्यो पैरालंपिक में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीता
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi – Tokyo Paralympics Medal Winners of India – paralympics india medal winners 2021 list – टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक चले इस पैरालंपिक में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल जीते और पहली बार टॉप 25 में आया। भारत इस पैरालंपिक में 24वें स्थान पर रहा। भारत का इससे पहले बेहतरीन प्रदर्शन 2016 के रियो पैरालंपिक में था। जहां उसने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, एक ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था। इस पैरालंपिक में भाविना पटेल ने जहां टेबल टेनिस में गोल्ड तो वहीं शूटिंग में अवनी लखेरा ने गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। शूटिंग में सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं शूटिंग में ही मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। बैडमिंटन में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने गोल्ड जीता। तो चलिए आज हम टोक्यो पैरालंपिक 2020 में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीता है उनके बारे में बताएंगे।
Tokyo Paralympics Medal Winners of India – Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi
भाविना पटेल
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला मेडल भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के क्लास 4 वर्ग में जीता। उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल में चीन की वर्ल्ड नंबर-1 झाउ यिंग से उन्हें 7-11, 5-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा। भाविना सेमीफाइनल में चीन की ही झांग मियाओ को हराकर फाइनल में पहुंची थी।
Must Read:जानिए भारत ने अब तक ओलंपिक में कितने मेडल किये हैं अपने नाम
निषाद कुमार
निषाद कुमार मेंस के टी-47 हाई जंप के मुकाबले में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। निषाद कुमार ने पहली प्रयास में 2.02 और दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की जंप की। अमेरिका के डलास वाइज भी इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता क्योंकि वाइज ने भी 2.06 मीटर की जंप लगाई थी। इस इवेंट में गोल्ड मेडल अमेरिका के ही रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की जंप के साथ जीता।
अवनी लखेरा – paralympics india medal winners 2021 list
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल अवनी लखेरा ने दिलाया। उन्होंने वूमेंस की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में जीत हासिल की। इसके साथ ही वो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं। 19 साल की अवनी ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। इस इवेंट में सिल्वर चीन की झांग कुइपिंग ने और ब्रॉन्ज़ मेडल यूक्रेन की इरियाना शेतनिक ने जीता।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi – Tokyo Paralympics Medal Winners of India
योगेश कथुनिया
योगेश कथुनिया भी मेंस के डिस्कस थ्रो 56 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता चुके हैं। उन्होंने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 44.38 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। वहीं गोल्ड मेडल ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने 45.25 का थ्रो करके जीता और क्यूबा के डियाज अल्दाना लियोनार्डो ने 43.36 थ्रो किया और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
सुमित अंतिल
जेवलिन थ्रोअर ने सुमित अंतिल ने एफ 64 वर्ग में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। सुमित ने रिकॉर्ड 68.55 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचाल बुरियन ने 66.29 मीटर का जेवलिन फेंककर सिल्वर और श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने 65.61 मीटर का जेवलिन फेंककर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi
देवेंद्र झाझरिया – paralympic gold medalist india
दो बार के पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया ने सोमवार को जेवलिन थ्रो की F46 वर्ग में 64.35 का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता। गोल्ड मेडल श्रीलंका के दिनेश प्रियान हेराथ ने 67.79 मीटर का थ्रो करके अपने नाम किया।
Tokyo Paralympics Medal Winners of India
सुंदर सिंह गुर्जर
जेवलिन थ्रोअर सुंदर सिंह गुर्जर ने F-46 वर्ग में ही 64.01 मीटर का थ्रो करके भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। सुंदर सिंह गुर्जर डिस्कस थ्रो और शॉटपुट बहुत अच्छा खेलते हैं। 2017 में दुबई में आयोजित इंटरनेशनल एथलेटिक्स ग्रां प्री में सुंदर ने इन तीनों ही स्पोर्ट्स में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
paralympics 2021 india rank list
सिंहराज
शूटर सिंहराज ने मेंस के 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साधा। हरियाणा के रहने वाले सिंहराज ने फाइनल में 216.8 का स्कोरबनाया था। वहीं चीनी खिलाड़ियों यांग चाओ ने 237.9 के स्कोर के साथ गोल्ड और और हुआंग जिंग ने 237.5 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi – Tokyo paralympics 2021 india medals
मरियप्पन थंगावेलु
हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु ने मेंस की हाई जंप में टी-63 इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया। मरियप्पन ने 1.86 मीटर की जंप लगाकर इस सफलता को हासिल किया। अमेरिका के सैम ग्रेव 1.88 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड मेडल जीता। 26 साल के मरियप्पन इससे पहले रियो पैरालंपिक (2016) में हाई जंप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
paralympic medal winners india 2021
शरद कुमार
मेंस की हाई जम्प में टी-63 इवेंट में ही शरद कुमार ने भी ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 1.83 मीटर की जंप लगाई। इसके अलावा भारतीय पैरा एथलीट वरुण सिंह भाटी इस इवेंटमें सातवें स्थान पर रहे। दिलचस्प बात ये है कि भाटी ने रियो पैरालंपिक में भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi
प्रवीण कुमार
भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में मेंस की टी-64 इवेंट के हाई जंप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। प्रवीण ने 2.07 मीटर की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर कब्जा किया। वहीं ब्रिटेन के ब्रूम एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और जबकि पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो ने 2.04 मीटर की जंप के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
indian paralympic winners name list
अवनी लखेरा
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की शूटर अवनी लखेरा ने मौजूदा पैरालंपिक में गोल्ड के बाद अब 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साधा। उन्होंने फाइनल में 445.9 का स्कोर किया। चीन की झांग क्यूपिंग (457.9) और जर्मनी की हिलट्रॉप नताशा (457.1) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अवनी लखेरा दो पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। उनसे पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी ने 1984 के पैरालंपिक में मेडल जीता था। उन्होंने सिल्वर मेडल शॉटपुट में और एक ब्रॉन्ज़ डिस्कस थ्रो में साथ ही साथ एक ब्रॉन्ज़ जेवलिन थ्रो में जीता था।
Must Read:बजरंग पूनिया की बायोग्राफी
paralympics medal table 2021 india
हरविंदर सिंह
हरविंदर सिंह ने तीरंदाज़ी रिकर्व ओपन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। तीरंदाज़ी में यह भारत काओलंपिक्स/पैरालंपिक्स में पहला मेडल हैं। हरविंदर सिंह ने दक्षिण कोरिया के किम मिन-सू को 6-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। रैंकिंग राउंड में 21वां स्थान हासिल करने वाले हरविंदर ने राउंड ऑफ 32 में इटली के स्टेफानो ट्राविसानी को 6-5, राउंड ऑफ 16 में RPC (रूस पैरालंपिक कमिटी) के सीडेनडोरझिएव को 6-5 और क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के माइक ज़ारस्जवेस्की को 6-2 से मात दी। हालाँकि सेमीफाइनल में उन्हें यूएसए के केविन माथेर ने 6-4 से हरा दिया।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi
मनीष नरवाल और सिंहराज धाना
टोक्यो पैरालंपिक की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां मनीष नरवाल ने गोल्ड जबकि सिंहराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहले स्थान पर कब्जा किया जबकि सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर आ गए। जबकि रूसी ओलंपिक समिति (RPC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साधा। ये दोनों पैरा शूटर्स फरीदाबाद के हैं। इससे पहले सिंघराज शूटिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल इसी पैरालंपिक में जीत चुके हैं।
paralympic medalist in india 2021 list
प्रमोद भगत
बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स एसएल3 फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के वर्ल्ड नंबर-2 डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 को मात दी। इसी के साथ 33 साल के प्रमोद भगत ने पैरालंपिक के बैडमिंटन इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय शटलरबनने का खिताब हासिल कर लिया हैं।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi – Tokyo paralympics 2021 india medals
मनोज सरकार
एसएल 3 वर्ग में ही मनोज सरकार ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। उन्होंने जापान के डाइसुके फुजिहारा को ब्रॉन्ज़ मेडल के मैच में 22-20, 21-13 से हरा दिया। इससे पहले मनोज सरकार को सेमीफाइनल में डेनियल बेथेल ने 21-8, 21-10 से मात दी थी।
paralympics india medal winners 2021 list pdf
सुहास एल यथिराज
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यथिराज ने सिल्वर मेडल जीता। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल4 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के लुकास माजुर से 21-15, 21-17,15-21 से हार गए।
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi
कृष्णा नागर
कृष्णा नागर ने पुरुष बैडमिंटन में ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम कर लिया। उन्होंने SH6 के फाइनल मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग के काई मान चू को 21-17, 16-21, 21-17 से मात देकर भारत को टोक्यो पैरालंपिक में 5वां गोल्ड दिलाया। राजस्थान के कृष्णा नागर विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं। साथ ही साथ वे पैरा एशियन गेम्स में भी ब्रोंज़ मेडल जीत चुके हैं। अपनी कैटेगरी में वे इस समय दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।
Must Read:स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक्स में जीता गोल्ड
Paralympics India Medal Winners 2021 List in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।