जानिए कौन है साइना नेहवाल के लाइफ पार्टनर पारुपल्ली कश्यप
Padiye badminton star Parupalli Kashyap biography in hindi – बैडमिंटन स्टार पी. कश्यप ने हाल ही में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की। कुछ समय पहले पारुपल्ली ने अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तो चलिए बताते हैं आपको आखिर कौन है पारुपल्ली कश्यप।
Badminton Star Parupalli Kashyap biography in hindi
- पी. कश्यप का जन्म 8 सितम्बर 1986 को हैदराबाद में हुआ।
- महज़ 11 साल की उम्र में इन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरु किया और बैडमिंटन कोच एस.एम. आरिफ से ट्रेनिंग ली।
- इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर बेंगलुरु में हो गया और पूरा परिवार वहीं रहने लगा। बेंगलुरु में इन्होंने पादुकोण अकादमी में दाखिला लिया और दोबारा से ट्रेनिंग शुरू की।
Must Read: जानिए साइना नेहवाल की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- 2004 में ये हैदराबाद वापस आ गए और यहां आकर इन्हें अस्थमा की बीमारी होने का पता चला।
- बीमारी को इन्होंने कभी भी अपने करियर के बीच में नहीं आने दिया, बीमारी से लड़ते हुए ये आगे बढ़े।
- तबियत ठीक होते ही गोपीचंद अकादमी में दाखिला लेकर कोच पुल्लेला गोपीचंद से ट्रेनिंग लेनी शुरु की।
- 2005 में राष्ट्रीय जूनियर ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में इन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए अपना पहला मैच खेला और लड़कों के एकल ख़िताब में जीत हासिल की।
- 2006 में हांगकांग के ओपन बैडमिंटन में पार्टिसिपेट करके प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँचे। उसी साल बिटबर्गर ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर वह सेमीफाइनल तक पहुँच गए और इस जीत के बाद उनकी विश्व रैंकिंग 100 में से 64 वें पायदान पर पहुँच गई।
- 2006 में इन्होंने एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 33वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान राष्ट्रीय चैंपियन चेतन आनंद को हराकर आंध्र प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता।
- 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
- 2012 में ओलंपिक में पुरुषों के एकल में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले यह पहले भारतीय बने और इनकी विश्व रैंकिंग 19 हो गई। इसके बाद इंडियन ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड का ख़िताब जीतने के बाद ये 14वें पायदान पर आ गए।
- साल 2012 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- 2014 में पी. कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में 32 सालों बाद गोल्ड जीता। इससे पहले 1978 मे प्रकाश पादुकोण और 1982 में सैयद मोदी ने जीता था।
For stories like Parupalli Kashyap biography in hindi, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, and Google+.