पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, जानें रोड शो की कुछ खास बातें।
PM modi varanasi roadshow highlights – 2019 के लोकसभा चुनाव का महासंग्राम शुरु हो चुका है। वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी चलते कल गुरुवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में अपनी चुनावी रैली की। तो जानिए रैली की कुछ खास बातें।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की कुछ खास बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल 2019 को यानि की आज दूसरी बार वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
- नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया।
- रोड शो में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारी तादाद में लोगों ने रैली में भाग लिया।
- करीब 6 किमी के रोड शो के जरिए मोदी ने बीजेपी की शक्ति का अहसास कराया।
- पीएम मोदी ने रोड शो शुरु करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें- वाराणसी में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे शामिल
- रोड शो के बाद पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। इस मौके पर उनके साथ अमित शाह और बीजेपी के तमाम नेता भी मौजूद रहे।
- पीएम ने रोड शो के बाद जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास वो पूंजी होती है जिसके बल से किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है।
- नए भारत का आत्मविश्वास विकसित भारत का विश्वास बनेगा।
- बीते पांच वर्ष पुरुषार्थ के थे, आने वाले पांच वर्ष परिणाम के होंगे। बीते पांच वर्ष ईमानदारी के प्रयास के थे, आने वाले पांच वर्ष उन प्रयासों को विस्तार देने के होंगे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी के ये स्टार नेता हैं पार्टी की असली पहचान
- बीते पांच वर्ष परिवर्तन की शुरुआत के थे, आने वाले पांच वर्ष देश की प्रतिष्ठा के होंगे।
- मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं काशी की जनता को अपने पांच साल के कार्यों का हिसाब देता हूं। कुछ लोग 70 साल का हिसाब भी नहीं देते।
- पीएम ने कहा पहले आतंकवादी घटना होने पर सरकारें वार्ता करतीं थीं। मेरी सरकार सहती और कहती नहीं, बल्कि जवाब देती है। हमारी सरकार का काम करने का तरीका दूसरा है।
- पिछले पांच साल में किसी धार्मिक स्थल कोई आतंकी हमला नहीं हुआ। प्रयागराज में इतना बड़ा कुम्भ शांतिपूर्वक सफल रहा। आंतकवादियों को जो लोग फंडिंग करते थे, उन्हें अलग-थलग कर दिया।
- पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद आज तक पुलवामा में 42 आतंकी ठिकाने लगा दिए गए। अब देश से आतंक खत्म हो गया है।
- इस धरती से जो प्यार मिला है वो अविस्मरणीय है। यह धरती भगवान बुद्ध, तुलसीदास और रविदास की है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां, जो हैं काबिल-ए-तारीफ
- 5 वर्ष पहले जब मैंने काशी की धरती पर कदम रखा था, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के प्यार में ये फकीर भी रम गया।
- पीएम मोदी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं देशहित के अलावा और कुछ नहीं सोचूंगा। मेरा एक ही मंत्र है और वहीं मंत्र लेकर जिया हूं, राष्ट्र प्रथम यानि इंडिया फर्स्ट।
- समर्थ, सम्पन्न और सुखी भारत के लिए विकास के साथ-साथ सुरक्षा अहम है।
- काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया। मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी है।
- वाराणसी से फिर से नामांकन दाखिल करने के लिए उन्होंने लोगों से अनुमति ली और कहा कि यह भगवान विश्वनाथ की कृपा है कि उन्हें काशी के लोगों की सेवा का अवसर मिला है।
ये भी पढ़ें- जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ अनसुनी बातें
To read more stories PM modi varanasi roadshow highlights, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.