बिग बॉस ओटीटी: प्रतीक सहजपाल किस लड़ाई में सही और किस लड़ाई में गलत थे
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT – बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए लगभग एक महीना हो चुका है और इस सीज़न को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। कुछ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं तो कुछ अभी भी शो जीतने में लगे हुए हैं। घर के अंदर इस समय ऐसे ही एक प्रतिभागी हैं जिनका नाम प्रतीक सहजपाल है और आये दिन उनकी लड़ाई दर्शकों को देखने को मिल ही जाती है। आज हम आपको प्रतीक सहजपाल की घर के अंदर हुई फाइट्स के बारे में बताएंगे। आपको क्या लगता है कि उनकी जो फाइट्स हुई हैं उनमें से किस फाइट में वो सही थे और किस फाइट में गलत थे।
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT – Bigg Boss OTT main Prateek sehajpal ki ladai
बिग बॉस के शुरू होते ही प्रतीक की लड़ाई शमिता शेट्टी के साथ हो चुकी है। दोनों किसी बात को लेकर आपस में लड़ने लगते हैं। लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि शमिता प्रतीक पर चिल्लाती हुईं उनसे कहती हैं कि आप दूर चले जाओ। इन दोनों का विवाद खाने को लेकर हुआ था। शमिता ने प्रतीक को ताना मारते हुए कहा, “आप उन लोगों में से नहीं हैं जिन से अच्छे से व्यवहार किया जाए आप मुझसे दूर रहा कीजिये।
दिव्या और प्रतीक में पहले एपिसोड में ही जमकर फाइट देखने को मिल गयी। घर में आने के बाद जब प्रतीक अपना खाना खुद बना रहे थे तो दिव्या ने इस बारे में हर किसी से बात करना शुरू कर दिया। जो प्रतीक को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा बस इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू हो गयी थी। दोनों की लड़ाई में दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड वरूण का नाम भी आ गया और बस फिर लड़ाई बढ़ती चली गयी जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को दोनों के बीच लड़ाई शांत करवाने के लिए आना पड़ा। प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक तक कह दिया था।
Must Read:प्रतीक सहजपाल के बारें में जानें कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT
प्रतीक की लड़ाई राकेश बापट और करण नाथ के साथ भी देखने को मिल चुकी है। हालांकि करण नाथ अब शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन प्रतीक के साथ उनका भी पंगा हो चुका है। राकेश बापट, शमिता शेट्टी के साथ एक बार घर के कैप्टन बने थे। घर के वॉशरूम एरिया में राकेश बापट किसी बात पर प्रतीक सहजपाल से कहते हुए नज़र आते हैं कि एक कैप्टन होने के नाते वह किसी को भी सजा दे सकते हैं और यह बात प्रतीक को अच्छी नहीं लगी। वह राकेश से कहते हैं, ‘आप अपनी ड्यूटी पर ध्यान दो और मैं अपनी ड्यूटी पर दूंगा।’ इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल जाती है। इसके बाद प्रतीक सहजपाल ने राकेश पर सही-गलत की पहचान न होने और ढंग से फैसला न लेने का भी आरोप लगाया। प्रतीक ने राकेश बापट को ‘स्पाइनलेस’ तक कह डाला। यह सुनकर राकेश ने उन्हें गाली दे डाली। तब प्रतीक ने उनसे गुस्से में कहा कि वह हर बार अपना फैसला बदलते हैं। अब तो घर के बाहर के लोग भी जान गए हैं कि वह स्पाइनलेस हैं। यह शब्द सुनकर रिद्धिमा और करण नाथ को भी गुस्सा आ जाता हैं।
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT
राकेश बापट के चक्कर में करण नाथ और प्रतीक सहजपाल के बीच हाथापाई भी दर्शकों को देखने को मिल चुकी है। प्रतीक इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं कि उनकी फैमिली के बारे में गलत बातें बोली गईं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वह करण से कहते हैं, ‘मेरी फैमिली के बारे में गलत क्यों बोला? सही गलत का फैसला करना सीखो। ज़्यादा बदतमीज़ी सही नहीं है।
विवादित शो बिग बॉस ओटीटी में हर रोज़ कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ा और गाली-गलौच करते हुए आ रहे हैं। प्रतीक की लड़ाई रिद्धिमा पंडित से भी हो चुकी है। जब शो को शुरू हुए 10 से 15 दिन ही हुए थे। तभी पंचायत टास्ट के दौरान प्रतीक ने रिद्धिमा को कामचोर कह दिया था। फिर क्या था रिद्धिमा पंडित इस बात पर इतनी गुस्सा हो गयी कि उन्होंने प्रतीक को गंदा आदमी कह दिया। प्रतीक ने भी उन्हें पलटवार करते हुए कहा- तुम इस शो में आने के लायक नहीं हो। बाहर जाओ। जब दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती दिखी तो बीच बचाव करने उस हफ्ते के बॉस मैन राकेश और बॉस लेडी शमिता को आना पड़ा।
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT
प्रतीक सहजपाल की लड़ाई भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी हो चुकी है। बिग बॉस के घर में बॉस मैन और बॉस लेडी के लिए एक टास्क होना था। जहां एक तरफ अक्षरा-मिलिंद और दूसरी तरफ प्रतीक और नेहा भसीन थे। बिग बॉस ने घरवालों को फैसला करने के लिए कहा कि किसको विनर बनाना है। दोनों जोड़ियां आपको कन्विंस करेंगी कि उन्हें विनर बनाया जाए। अक्षरा जब घरवालों को कन्विंस करती हैं तभी प्रतीक की उनसे बहुत तीखी बहस शुरू हो जाती है और जिस कारण दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट होता है।
Must Read:क्या आपको भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में पता है?
‘बिग बॉस ओटीटी’ को मज़ेदार बनाने के लिए घर के कंटेस्टेंट कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस ने सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं। हालांकि, दिव्या के साथ कोई भी लड़का या लड़की कनेक्शन बनाने को तैयार नहीं है लेकिन गेम को मज़ेदार बनाने के लिए निशांत ने प्रतीक को आइडिया दिया कि वो नेहा साथ प्रैंक करें कि वो उनके साथ कनेक्शन तोड़कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाने जा रहे हैं। नेहा ने इसके बाद प्रतीक से बात करने की भी कई बार कोशिश की तो प्रतीक ने उन्हें बताया कि वो बिग बॉस में आए हैं और गेम में आगे बढ़ाने के लिए वो कनेक्शन तोड़ सकते हैं। प्रतीक नेहा को डराने के लिए जैसे ही बज़र के पास पहुंचे तो नेहा गुस्से में उनपर भड़कते हुए बोलीं- ‘अगर तुम्हारे अंदर गट्स हैं तो बज़र बजाकर दिखाओ और मुझे चैलेंज मत करो।’ इसके बाद नेहा ने प्रतीक से गुस्से में कहा कि अगर तुम्हें कनेक्शन तोड़ना है तो तोड़ सकते हो। साथ ही साथ वो प्रतीक को कहती हुई दिखाई देती हैं कि मर्द बन ना, जो बोलना है बोल ना सीधी-सीधी बात। डर क्यों रहा है। जब बात ज़्यादा बढ़ने लगती है और नेहा को इतने गुस्से में देखकर प्रतीक उनसे कहते हैं कि वो उनके साथ सिर्फ प्रैंक कर रहे थे और फिर हंसने लगते हैं। ये सुनकर नेहा प्रतीक को ज़ोर से पैर से धक्का मारती हैं और फिर उनपर जूता फेंकती हुई दिखाई देती हैं।
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में डॉल टास्क के दौरान प्रतीक और जीशान के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। ये डॉल टास्क फीमेल कंटेस्टेंट्स के कपड़ों को लेकर था। फीमेल कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में एंट्री तो दे दी गयी थी लेकिन उनके कपड़े और मेकअप का सामान नहीं दिया गया था। इस टास्क में जीतकर लड़कियों को उनका सामान वापस दिलाना था। इसी टास्क में प्रतीक सहजपाल और जीशान खान आपस में लड़ बैठे और नतीजा यह हुआ कि प्रतीक को इस टास्क से बाहर होना पड़ा। इसके बाद एक और टास्क में दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली। साथ ही बीच हाथापाई भी देखने को मिली ,इस लड़ाई के बाद बिग बॉस ने जीशान को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Must Read: बॉलीवुड के सितारे जो राजनीतिक घरानों से रखते हैं ताल्लुक
Prateek Sehajpal fight in Bigg Boss OTT, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।