नरेंद्र मोदी: राजनेता, कवि, संघ प्रचारक, हर रोल में है धाक…
Prime Minister Narendra Damodardas Modi – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनियाभर में अपनी और अपने देश की अलग छवि बनाई है। मोदी ने लोगों के हित में कई कार्य किए। सत्ता में आते ही मोदी ने कई काबिल-ए-तारीफ कार्य किए और अभी भी लगातार करते जा रहे हैं। मोदी ने कई ऐसे भी कार्य किए जिससे लोगों की सोच में बदलाव आया है। तो आईये आपको बताते हैं उनके बारे में
Prime Minister Narendra Damodardas Modi
prime minister narendra modi- नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम, जिसने देश को दिलाई नई पहचान
#फिटमोदी
नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम जिससे देश को मिला पूरे विश्व में सम्मान, मोदी एक ऐसा नाम, जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए। जी हां हम आज एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं, जो देश के प्रधानमंत्री होने के साथ- साथ एक दरियादिल इंसान भी हैं और मित्रों के मित्र भी। इन्हें #फिटमोदी, #भक्तमोदी, #योगीमोदी, #भावुकमोदी, #गुरुमोदी, #कूटनीतिज्ञमोदी, #शक्तिशालीमोदी, #शत्रुसंकटमोदी, #करुणामयमोदी आदि नाम से पुकारा जाता है।
#भक्तमोदी
मोदी ने देश को एक नई राह दिखाई, जिसके पथ पर चलकर लोग तरक्की कर रहे हैं और आने वाले समय में भी करेंगे। मोदी ने अपने करियर की शुरुआत एक संघ प्रचारक के रुप में की थी और आज वो देश के प्रधानमंत्री हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता विश्वस्तरीय है।
#योगीमोदी
मोदी ने हमारे देश में शिक्षा के स्तर को ठीक किया, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा अवसर प्रदान किए जैसे फौज, स्टार्टअप इंडिया आदि। देश के किसानों की स्थिति मज़बूत बनाई, देश से भ्रष्टाचार को कम किया, इसके साथ ही देश का विकास किया।
#शक्तिशालीमोदी
भले ही अभी विकास की दृष्टि से बहुत से काम बाकी हैं, लेकिन मोदी आने वाले समय में इसको पूरा कर लेंगे ऐसा विश्वास सभी में है। जिस तरह से मोदी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं वो पहले किसी ने नहीं किए, ऐसे में थोड़ा समय लगेगा, उम्मीद है कि जल्द ही हालात बदलेंगे।
Prime Minister Narendra Damodardas Modi
Must Read – मोदी सरकार के बड़े फैसले, जिसने देश को दिखाई एक नई राह
प्रधानमंत्री पूरी तरह से अपने देश पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसका उदाहरण हमें कई बार देखने को मिला है। इसका उदाहरण हमें गत दिन भी देखने को मिला जब चंद्रयान-2 के चंद्रमा की सतह पर उतरने की प्रक्रिया को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात करीब 1 बजे बेंगलुरू स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ 70 छात्र भी मौजूद थे। इस पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए पीएम पूरी रात वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ जागते रहे और उन्हें हौसला देते रहे। लेकिन Chandrayaan 2 के लैंडर से संपर्क टूटने के बाद प्रयास असफल रहा।
Prime Minister Narendra Damodardas Modi
इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों के हौसले के टूटने नहीं दिया और अपने चरित्र और व्यक्तित्व का एक और उदाहरण लोगों के सामने पेश किया। चंद्रयान 2 के लैंडर से संपर्क टूटने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान वैज्ञानिक और मोदी दोनों ही बहुत भावुक दिखे, लेकिन इसके बावजूद भी मोदी ने उनके कार्य की सराहना की और कहा मुझे और पूरे देश को इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है।
#योग्यमोदी
मैं और देश आपके साथ हैं। आप वह लोग हैं जो मां भारती का सिर ऊंचा रखने के लिए पूरा जीवन खपा देते हैं। ज्ञान का सबसे बड़ा शिक्षक विज्ञान है और विज्ञान असफल नहीं होता। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि चंद्रयान के सफर का आखिरी पड़ाव भले ही आशा के अनुरूप नहीं रहा है लेकिन उसकी यात्रा शानदार रही है। आने वाले समय में हम सफलता हासिल करेंगे।
Must Read – मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां, जो हैं काबिल-ए-तारीफ
मोदी बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ हैं उनके चरित्र के कई रुप और उदाहरण हमारे सामने आ चुके हैं और कई अभी बाकी हैं। यही उनका व्यक्तित्व है और यही उनका चरित्र है। यही वजह है कि इन्हें लोग #आशावादी #महामानवमोदी #मेहनतीमोदी #टर्मिनेटरमोदी #शक्तिशालीमोदी #चाणक्यमोदी #सीएममोदी #महत्वाकांक्षीमोदी #फियरलेसमोदी #योग्यमोदी #निर्भयमोदी कहते हैं।
Prime Minister Narendra Damodardas Modi
अगर आप हमें मोदी जी के चरित्र और व्यक्तित्व के अनुसार कोई नया हैशटैग सुझाना चाहते हैं और उनकी फोटो किसी नए टैग के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप ज़रुर कर सकते हैं, हम आपकी फोटो आपके क्रेडिट के साथ अपनी बेवसाइट पर डालेंगे। यहां भेजें contact@tentaran.com or WhatsApp us on 8860698002.
Must Read – जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ अनसुनी बातें
To read more stories like Prime Minister Narendra Damodardas Modi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।