जानिए कौन है प्रो कबड्डी लीग के टीम मालिक, कप्तान और कोच
Pro kabaddi league team owner, captain, coach name – प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का आगाज़ 20 जुलाई से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच 20 जुलाई को यू मुंबा और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जाना है। फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा। इस सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर दिन लगभग दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच शाम 7:30 और दूसरा मुकाबला रात 8:30 बजे से होगा। इस सीजन का समापन 19 अक्टूबर को होगा। तो चलिए जानते हैं इन टीमों के मालिक, कप्तान और कोच के नाम।
ये हैं टीम के मालिकों, कोच और कप्तानों के नाम- Pro kabaddi team owner, captain, Coach name
बंगाल वॉरियर्स टीम (Bengal Warriors Squad 2019)
- इस टीम का सफर सीजन दर सीजन बेहतर हो रहा है। पिछले सीजन यह टीम एलिमिनेटर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इस सीजन में टीम के अंदर कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। ये खिलाड़ी टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो उसे प्लेऑफ में पहुंचाने का दम रखते हैं।
- बंगाल वॉरियर्स टीम के कोच– बीसी रमेश
- कप्तान– सरजीत सिंह
- मालिक- बर्थ राइट गेम्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड।
बेंगलुरु बुल्स टीम (Bengaluru Bulls Squad 2019)
- प्रो कबड्डी लीग 2019 के लिए टीम ने सीजन 6 के अधिकतर खिलाड़ियों को इस साल भी रिटेन किया है। डिफेंडिंग चैंपियन पवन सेहरावत, रोहित कुमार और आशीष सांगवान ने पिछली बार दमदार खेल दिखाया था। इस बार भी टीम अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करेगी।
- बेंगलुरु बुल्स टीम के कोच– रणधीर सिंह
- कप्तान– रोहित कुमार
- मालिक– कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया।
ये भी पढ़ें- यहां देखें प्रो कबड्डी लीग सीज़न-7 का पूरा शेड्यूल
दबंग दिल्ली टीम (Dabang Delhi KC Squad 2019)
- इस सीजन दबंग दिल्ली ने अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा है। सीजन 6 में टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस बार रविंदर पहल, जोंगिदर नरवाल और विशाल को टीम में जोड़कर टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की गई है।
- टीम के कोच- कृष्ण कुमार हुड्डा
- कप्तान– जोगिंदर सिंह नरवाल
- मालिक– राधा कपूर
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortunegiants Squad 2019 )
- इस टीम ने पिछले सीजन में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी के चलते इस साल भी टीम से काफी उम्मीदे लगाई जा रही हैं। सीजन 6 में गुजरात की टीम ने कुल 876 प्वाइंट्स अपनी झोली में किए थे जो विजेता टीम बेंगलूरु (887) के बाद सर्वाधिक थे। इस बार भी टीम मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी।
- गुजरात टीम के कोच- मनप्रीत सिंह, नीर गुलिया
- कप्तान– सुनील कुमार
- मालिक– अडानी विल्मर लिमिटेड।
ये भी पढ़ें : जानिए प्रो कबड्डी लीग के बेस्ट खिलाड़ियों के बारें में
हरियाणा स्टीलर्स टीम प्लेयर (Haryana Steelers Squad 2019)
- प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। टीम पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। पिछले सीजन जिस किसी खिलाड़ी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था उनमें रेडर विकास कंडोला का नाम भी शामिल है और टीम की कप्तानी मोनू ने की थी।
- टीम के कोच– राकेश कुमार
- कप्तान– धर्मराज चेरलाथन
- मालिक– जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स।
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम (Jaipur Pink Panthers Team 2019)
- इस टीम का घरेलू मैदान सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता कुल 2000 है। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा जिसके चलते टीम प्ले ऑफ मे नहीं पहुंच पाई थी। अब इस सीजन में ये टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
- टीम के मुख्य कोच– एल श्रीनिवास रेड्डी
- कप्तान– दीपक निवास हुड्डा
- मालिक– भारतीय अभिनेता अभिषेक बच्चन।
पटना पाइरेट्स टीम (Patna Pirates Squad 2019)
- पटना पायरेट्स का घरेलू मैदान पाटिलपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हैं जो पटना में है। इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 20000 है। टीम में आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल और मोहित जैसे दमदार रेडर हैं। तो वही महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार जैसे डिफेंडर भी हैं।
- टीम के मुख्य कोच- राम मेहर सिंह
- कप्तान – प्रदान नरवाल
- मालिक– राजेश वी.शाह।
Must read- ये हैं प्रो कबड्डी लीग के अब तक के विनर्स
पुनेरी पलटन टीम (Puneri Paltan Team 2019)
- पुनेरी पलटन्स पुणे स्थित टीम है। इस टीम का घरेलू मैदान श्रीशिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स हैं। टीम में तीन ऑलराउंडर हैं अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा का नाम इसमे शामिल है। वही नितिन तोमर, दर्शन कादियान रेडर की लिस्ट में हैं।
- टीम के मुख्य कोच– अनूप कुमार
- कप्तान– नितिन तोमर
- मालिक– इन्श्योरकट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड।
तमिल थलाइवाज टीम प्लेयर (Tamil Thalaivas Squad 2019)
- ये टीम सीजन 5 में प्रो कबड्डी लीग के साथ जुड़ी थी। पिछले दोनों ही सीजन इस टीम के लिए काफी खराब रहे। वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही। ऐसे प्रदर्शन के कारण उसके फैंस भी काफी निराश हैं। वैसे तो टीम में दमदार खिलाड़ी भी हैं लेकिन टीम को उनका फायदा नहीं मिल रहा है।
- टीम के मुख्य कोच– ई भास्करन
- कप्तान– अजय ठाकुर
- मालिक– सचिन तेंदुलकर।
तेलुगु टाइटन्स टीम (Telugu Titans Squad 2019)
- तेलगू टाइंटस का पिछला सीजन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा। पिछले सीजन में टीम ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमे से उसने सिर्फ 8 मैच जीते थे। अब इस सीजन में टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
- टीम का कोच- घोलमरेज़ा मज़ंदरानी
- कप्तान– बोजार मोहाजर मेघानी
- मालिक– श्रीनिवास श्रीरामनीनी।
यू मुम्बा टीम (U Mumba Squad 2019 )
- ये टीम प्रो-कबड्डी लीग का एक खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसके साथ ही टीम ने पहले और तीसरे सीजन में फाइनल तक का सफर भी तय किया था। सीजन 6 का सफर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन इस बार वो फिर से फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी।
- टीम कोच– संजीव कुमार बलियन
- कप्तान– फजल अत्राचली
- मालिक– रोनी स्क्रूवाला।
यूपी योद्धा टीम (UP Yoddha Team Players2019)
- 2017 में यूपी योद्धा ने प्रो- कबड्डी में डेब्यू किया था और इसके बाद दोनों ही सीजन में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। दोनों सीजन में यूपी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। इस बार यूपी योद्धा की टीम खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। टीम के पास बेहतरीन रेडर्स हैं।
- टीम के कोच– जसवीर सिंह
- कप्तान– नितेश कुमार
- मालिक– ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव।
Must read- जानिए प्रो कबड्डी 2019 सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
For more articles like Pro kabaddi league team owner, captain, coach name,ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।