ये हैं प्रो कबड्डी लीग के अब तक के विनर्स
pro kabaddi league winners – प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 की शुरूआत होने वाली है। इस सीजन में सभी टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले साल प्रो कबड्डी लीग 6 के सीजन में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की फाइनल में लगातार दूसरी हार थी। आइए जाने पिछले 6 सीजन के मुकाबलों को और उनमें जीतने वाली टीमों के बारे में।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 1- pro kabaddi league winners
- मई 2014 में पहली बार प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत हुई। इस सीजन में आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुछ 60 मैच खेले गए।
- पहले सीजन में टीम जयपुर पिंक पैंथर विजेता रही। फाइनल में उनका मुकाबला टीम यू मुंबा से हुआ।
- इस पूरे लीग में पिंक पैंथर का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपनी विपक्षी टीम को 35-24 के अंतराल से हराया। फाइनल मैच 31 अगस्त को मुंबई में खेला गया था।
- जयपुर की ओर से मनिंदर सिंह, रोहित राणा और जसवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढें: यहां देखें प्रो कबड्डी लीग सीज़न-7 का पूरा शेड्यूल
प्रो कबड्डी लीग सीजन 2
- प्रो कबड्डी सीजन 2, 2015 में 18 जुलाई से 23 अगस्त तक खेला गया। इस सीजन में एक बार फिर 8 टीमों के बीच कुल 60 मैच खेले गए।
- शब्बीर बापू के शानदार खेल के चलते टीम यू मुंबा ने अपना पहला खिताब जीता।
- फाइनल में टीम यू मुंबा का मुकाबला टीम बेंगलुरु बुल्स से हुआ, जिसमें टीम यू मुंबा ने 36-30 जीत हासिल की।
- इस जीत में यू मुंबा के कप्तान अनूप कुमार और डिफेंडर सुरेंद्र नाडा ने अहम भूमिका निभाई थी।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 3
- प्रो कबड्डी लीग सीजन 3 की शुरूआत 30 जनवरी 2016 से हुई। इस बार भी 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
- इस सीजन में टीम यू मुंबा लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची मगर खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।
- इस सीजन के फाइनल में टीम पटना पायरेट्स ने टीम यू मुंबा को 31-28 से हराया था।
- प्रदीप नरवाल ने इस सजीन में सबसे ज्यादा में कुल 116 रेडिंग प्वाइंट्स बनाए थे।
ये भी पढें: जानिए प्रो कबड्डी 2019 सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट
प्रो कबड्डी लीग सीजन 4
- 2016 में प्रो कबड्डी लीग सीजन 4 शुरू हुआ। इस सीजन में पिछले 3 बार से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली यू मुंबा की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बान पाई थी।
- फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर और पटना पायरेट्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसे पटना ने आसानी से जीत लिया।
- इस सीजन में राहुल चौधरी 146 रेडिंग प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर बने।
ये भी पढें: जानिए प्रो कबड्डी लीग के बेस्ट खिलाड़ियों के बारें में
प्रो कबड्डी लीग सीजन 5
- प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 में 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल 138 मैच हुए। यह मैच पूरे तीन महीने तक चले, जिमसें 12 टीमों को 2 को 6-6 के ग्रुप में बांटा गया।
- सीजन फाइनल मैच पटना पाइरेट्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में पटना पाइरेट्स ने 38-33 से जीत हासिल की।
- प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 369 रेडिंग प्वाइंट्स बनाए और मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 6
- 2018 में प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 की शुरूआत हुई। इस सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
- सीजन 5 की तरह इस बार भी गुजरात फॉर्च्यून जायन्ट्स को फाइनल में हार झेलनी पड़ी।
- फाइनल में बेंगलुरू बुल्स का मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायन्ट्स से हुआ, जिसे बेंगलुरू बुल्स ने 38-33 से जीत लिया।
- इस सीजन में पवन कुमार शेखावत को मैन आफ द टूर्नामेंट के रूप में चुना गया।
Read More: Pro Kabaddi 2019 League Season 7 Schedule, Teams
To read more stories like pro kabaddi league winners, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।