जानिए प्रो कबड्डी लीग के बेस्ट खिलाड़ियों के बारें में
Toh aap bhi janna chahte hain ki kaun hain Pro kabbadi league ke best khiladi? प्रो कबड्डी लीग 5 अक्टूबर 2018 से शुरु होने जा रहा है| जानिए प्रो कबड्डी लीग के उन फेमस खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने हर सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीता और टॉप खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई|
Must Read: इंडिया vs पाकिस्तान कबड्डी मैच में पाकिस्तान की कारारी हार
राहुल चौधरी – तेलुगु टाइटन्स स्क्वॉड
- राहुल ने अपने करियर की शुरुआत एक डिफेंडर के तौर पर की| इसके बाद उन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्रेनिंग के लिए गुजरात भेज दिया। 2014 में ये तेलुगु टाइटन्स स्क्वॉड टीम में शामिल हुए। राहुल पहले ऐसे रेडर बनें जिन्होंने 400 रेड्स पॉइंट्स हासिल किए| 2016 में साउथ एशियन गेम्स और 2015 की नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
प्रदीप नरवाल – पटना पाइरेट्स स्क्वॉड
- प्रदीप एक अच्छे रेडर के रूप में उभरे हैं। इन्हें डुबकी किंग के नाम से जाना जाता है। 16 फरवरी 1997 को हरियाणा में जन्में प्रदीप ने सीज़न 3 और 4 में लगातार दो बार पटना पाइरेट्स को फाइनल में जिताया। प्रदीप ने सीजन 5 के मैच में 50 रेड पॉइंट लिए।
अनूप कुमार – जयपुर पिंक पैंथर्स
- हरियाणा के रहने वाले, पिंक पैंथर्स टीम के कप्तान अनूप का जन्म 20 नवंबर 1983 को हुआ। 2006 में अनूप ने पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जिसमें जीत हासिल कर भारत के लिए गोल्ड जीता। इसके बाद 2010 और 2014 में एशियाई स्वर्ण पदक जीता। इन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है|
अजय ठाकुर – तमिल थलाइवाज
- अजय ठाकुर नालागढ़ के दभोटा गांव के रहने वाले है। 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम में अजय ने अहम भूमिका निभाई थी। इन्होंने इंटरनेशनल कबड्डी में छह से अधिक पदक हासिल किए हैं। वर्ल्ड कप में इन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
जैंग कुन ली- बंगाल वॉरियर्स
- कोरिया की शान जैंग कुन ली की सबसे बड़ी ताकत उनकी जबरदस्त फिटनेस और फुर्ती है जिसके दम पर वह अब तक 72 मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके है। बंगाल वॉरियर्स की टीम के ये सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
रोहित कुमार- बेंगलुरु बुल्स
- 19 जनवरी 1990 को हरियाणा के निज़ामपुर में हुआ था रोहित का जन्म। रोहित ने प्रो कबड्डी के तीसरे सीज़न से अपना डेब्यू पटना पाइरेट्स टीम के साथ किया। इन्होंने 12 मैचों में 102 पॉइंट हासिल करके पटना पाइरेट्स को फाइनल में जिताया और इन्हें सीज़न का सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी चुना गया। फिलहाल रोहित बेंगलुरु बुल्स टीम में हैं।
मिराज़ शेख- दबंग दिल्ली
- दबंग दिल्ली के कप्तान मिराज़ ने अपने करियर की शुरुआत कुश्ती से की थी। इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें कबड्डी खेलने को कहा गया। मिराज़ का जन्म इरान में हुआ था। ये दबंग दिल्ली के पहले और इकलौते इरानी खिलाड़ी हैं।
सचिन तंवर – गुजरात टीम
- राजस्थान में झुंझुनूं जिले के रहने वाले सचिन तंवर प्रो कबड्डी में की बेस्ट राइडर्स की लिस्ट मे शामिल हैं। सचिन की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें से 6 में वह टॉप राइडर रहे।
मोनू गोयत- हरियाणा स्टीलर्स
- मोनू प्रो कबड्डी लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। मोनू को 2016 में बंगाल वारियर्स ने 18 लाख, 2017 में पटना पायरेट ने 44 लाख रुपए में खरीदा था। 2018 में भी 1.51 करोड़ रुपये में मोनू को खरीदा गया।
संदीप नरवाल- पुनेरी पलटन
- 22 साल की उम्र में संदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन कर कबड्डी की दुनिया में अपना नाम स्थापित किया। इन्होंने पहले, तीसरे सीज़न में पटना पाइरेट्स के साथ खेला था लेकिन अब वो पुनेरी पलटन के साथ खेलते हैं।
रिशांक देवडिगा- योद्धा
- प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक रिशांक देवाडिगा आज भारतीय कबड्डी के बड़े स्टार कहे जाते हैं। यूपी योद्धा ने उन्हें 1.11 करोड़ रुपये में खरीदा है।
फज़ल अत्राचली- यू मुंबा की टीम
- फजल अत्राचली को यू मुंबा की टीम ने 2018 में एक करोड़ में खरीदा है। लीग के दूसरे संस्करण में भी फजल ने यू मुंबा की तरफ से खेला जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टीम के खिताब से भी दिया गया।
दीपक निवास हुड्डा – जयपुर पिंक पैंथर्स
- दीपक ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। 2018 के कबड्डी लीग के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने दीपक को 1 करोड़ 15 लाख में खरीदा है। इन्होंने अपना प्रो लीग का सफर 2014 से शुरु किया
For more updates like Pro kabbadi league ke best khiladi, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, and Google+.