इन गेंदबाज़ों ने जीती आईपीएल में पर्पल कैप
purple cap holders in ipl – हर साल आईपीएल में पर्पल कैप पाने के लिए गेंदबाज़ अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी का इस्तेमाल करते हैं| सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों को ही यह कैप मिलती है| तो चलिए जानते हैं आईपीएल में अब तक पर्पल कैप किस-किस खिलाड़ी को मिली है|
ये भी पढ़ें: Westpac Stadium: Sitting Proudly in New Zealand’s Capital
इमरान ताहिर (2019)
- इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर इमरान ताहिर के सिर सजी।
- इमरान ताहिर ने इस सीज़न के 17 मैचों में 26 विकेट चटकाए। आइपीएल 2019 में इमरान ताहिर की इकोनमी 6.69 की रही।
- ताहिर ने चेन्नई के लिए दो बार 4-4 विकेट भी लिए। ताहिर आइपीएल के इतिहास में बतौर स्पिन गेंदबाज आइपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।
एंड्रयू टाय (2018)
- ऑस्ट्रेलिया के दमदार बॉलर एंड्रयू टाय ने अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही पर्पल कैप कब्ज़ा ली थी|
- सिर्फ 14 मैच खेलकर उन्होंने 24 विकटें चटकाईं|
- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से उन्होंने बॉलिंग की|
भुवनेश्वर कुमार (2017)
- हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर ने 2017 में बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया|
- अपनी कमाल की स्विंग बॉलिंग से उन्होंने 14 मैचों में 26 विकटें लीं|
- सीज़न में उन्होंने किसी और को अपने करीब नहीं आने दिया|
भुवनेश्वर कुमार (2016)
- 2016 में भी भुवनेश्वर की बॉलिंग का जलवा दर्शकों को देखने को मिला था|
- इस सीज़न में भी उन्होंने कई बड़े बल्लेबाज़ों की विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की|
- 2016 में उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट चटकाईं|
Must Read: भारतीय बॉलर जिन्होंने आईपीएल में ली सबसे ज़्यादा हैट ट्रिक
ड्वेन ब्रावो (2015)
- वेस्ट इंडीज़ के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो बल्ले और बॉल दोनों से ही कमाल करते हैं|
- आईपीएल में चेन्नई की ओर से उन्होंने 16 मैच में 24 विकेट लिए|
- मीडियम स्पीड के बॉलर होने के बाद भी उन्होंने पर्पल कैप जीती|
मोहित शर्मा (2014)
- चेन्नई के बॉलर मोहित शर्मा अपनी स्पिन में बल्लेबाज़ों को फंसाकर विकटें ले जाते थे|
- 2014 में उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की|
ड्वेन ब्रावो (2013)
- 2013 में भी ब्रावो की गेंदबाज़ी का जलवा देखने को मिला था|
- इस सीज़न में उन्होंने शानदार तरीके से बॉल कराते हुए 18 मैचों में 32 विकटें लेकर पर्पल कैप जीती|
मोर्ने मोर्केल (2012)
- दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल भी आईपीएल में अपना जोहर दिखा चुके हैं|
- दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2012 में 16 मैचों में शानदार 25 विकटें चटकाईं और पर्पल कैप जीती|
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इन 5 धुआंधार गेंदबाज़ों के आगे कोई नहीं टिकता
लसिथ मलिंगा (2011)
- 2011 में लसिथ मलिंगा ने अपनी गेंदबाज़ी से हर बल्लेबाज़ को परेशान कर दिया था|
- इसी साल उन्होंने 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना हक जमाया था|
प्रज्ञान ओझा (2010)
- पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा आईपीएल 2010 में काफी चमके थे|
- अपनी फिरकी में बल्लेबाज़ों को फंसाकर उन्होंने 16 मैचों में 21 विकटें चटकाईं|
- उस साल उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों को पीछे छोड़कर पर्पल कैप अपने नाम की|
आर.पी. सिंह (2009)
- पूर्व भारतीय गेंदबाज़ आर.पी.सिंह की गेंदबाज़ी आईपीएल के शुरूआती सीज़न में देखने को मिली थी|
- 2009 में अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से इन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट अपने नाम की|
- विदेशी गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने इस सीज़न पर्पल कैप जीती|
सोहेल तनवीर(2008)
- पाकिस्तानी बॉलर सोहेल तनवीर ने आईपीएल का सिर्फ पहला सीज़न ही खेला, लेकिन पर्पल कैप अपने नाम की|
- राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 22 विकटें चटकाईं|
ये भी पढ़ें: ये हैं आईपीएल के टॉप-10 शतकबाज़
For more stories like purple cap holders in ipl, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.