रेस- 3 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज देखिए वीडियो
Race 3 Song Allah Duhai Hai – सलमान खान के फैंस को रेस-3 का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का कुछ दिनों पहले ट्रेलर रिलीज किया गया। उसके बाद इस फिल्म का हीरिए और सेल्फीस गाना लॉन्च हुआ। इस फिल्म के ट्रेलर और गाने ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर तो लगता है, कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट होगी। इस बार स्टार कास्ट का लुक पिछली 2 रेस से अलग है। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह और साकिब सलीम एहम भूमिका में नज़र आएंगे।
अब इस फिल्म का टाइटल ट्रेक अल्लाह दुहाई है रिलीज कर दिया गया है। पुराने गाने अल्लाह दुहाई को नये अंदाज में पेश किया गया है। इस गाने को अमित मिश्रा और जोनिता गांधी ने मिलकर गया है। फिल्म के टाइटल ट्रेक में सभी स्टार कास्ट नज़र आ रही है। पार्टी सीक्वेंस में शूट किया गया यह गाना रेस फिल्म की पहचान बन गया है। फिल्म में डेज़ी और जैकलीन ने बहुत कमाल का डांस किया है। अगर आपने रेस-3 के गाने की वीडियो नहीं देखी तो हम आप आपको दिखाते हैं।
रेस-3 का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और इस फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, जोधपुर, कश्मीर, लेह लद्दाख और अबू धाबी में की गई है। रेस -3 को 2 डी ही नहीं बल्कि 3 डी में भी रिलीज किया जाएगा, इससे फिल्म के एक्शन सींस और गानों को बड़े पर्दे पर देखने में बहुत ज्यादा मज़ा आने वाला है। रेस के नए गाने अल्लाह दुहाई है अब तक यूट्यूब परकरीबन4,311,858 बारदेखा जा चुका है और 2 नंबर परट्रेनड कर रहा है। ऐसा कहा जा रहा है, कि इस फिल्म के जरिए सलमान खान बॉबी देओल के खराब हुए कॅरियर को फिर से चमकाने के लिए बॉबी का साथ दें रहे हैं।
रेस- 3 का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Race 3 Song Allah Duhai Hai, Race 3 Songs, Race 3 Song title track, Race 3 Movie.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Race 3 Song Allah Duhai Hai