Radha Krishna Status Images in Hindi- राधा कृष्ण की शायरी, Pictures, Messages, Quotes
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi – राधा कृष्णा का प्यार तो जग ज़ाहिर है| हर कोई कृष्णा और राधा के प्रेम के बारे में जानता है| ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Radha Krishna Love Shayari in Hindi, स्टेटस, एसएमएस, शायरियां जिन्हें आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
Radha Krishna Status in Hindi
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।
जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियां को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधे- राधे!
Radha Krishna Pictures in Hindi
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna quotes in Hindi
एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
राधे- राधे!
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Must Read- कौन-कौन सी मिठाइयां भगवान श्रीकृष्ण को पसंद है
Radha Krishna shayri in Hindi
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी।
राधे- राधे!
Radha Krishna Best Shayari Hindi
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Latest Shayari Hindi
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,
खुद को जितना भी रोक लूं, प्यार हो ही जाता है।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Latest Shayari in hindi
हे कान्हा, तुम संग बिताए वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूं, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Whatsapp in hindi
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Messages For Facebook in hindi
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है प्यार।
जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Must Read- कुंजबिहारी जी की आरती – आरती कुंजबिहारी की
Radha Krishna SMS in Hindi
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम है और बातें हैं ढेर सारी।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
चारों तरफ फैल रही है, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही है, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Must Read- ये हैं श्री कृष्ण भगवान के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, यहां जाने से पूरी होंगी मुराद
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी ना खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna SMS in Hindi
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Radha Krishna Quotes in Hindi with Images
जिस पर राधा को मान है, जिस पर राधा को गुमान है,
यह वही कृष्ण है, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान है।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा!
Must Read – जानिए भगवान कृष्ण से जुड़े कुछ दिलचस्प रहस्यों के बारे में
Read more articles like; Radha Krishna Status Images Shayari Quotes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।