Rahul Gandhi Rally in Bengal: राहुल गाँधी की बंगाल में पहली चुनावी रैली, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Rahul Gandhi Rally in West Bengal in hindi – West Bengal Assembly Election 2021 latest news in hindi – पश्चिम बंगाल में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनावी जंग और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है। राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए चुनावी प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी बीच राहुल गाँधी ने पहली बार बंगाल में चुनावी रैली की। अपनी चुनावी रैली में जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। जानिए क्या कुछ कहा राहुल गाँधी ने…..
Rahul Gandhi Rally in West Bengal in hindi – Rahul Gandhi ki bangal rally
‘बीजेपी बंगाल को तोड़ना चाहती है‘ – West Bengal Assembly Election 2021 latest news in hindi
पांचवें चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे। इससे पहले राहुल गाँधी ने बंगाल में कोई भी चुनावी रैली नहीं की है। वे उत्तर दिनाजपुर के गोलपोखर में एक रैली को संबोधन करने बंगाल आये थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा- ‘ये बंगाल को बांटना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं, जो बंगालियों के बीच भाईचारा है, उसे खत्म करना चाहते हैं। इसका नतीजा खराब होगा। इनको कुछ नहीं होने वाला। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को कुछ नहीं होने वाला है। इनके पूरे बॉडीगार्ड्स हैं, इनकी पूरी रक्षा होती है।’
Rahul Gandhi Rally in West Bengal in hindi – West Bengal Assembly Election 2021 latest news in hindi
मुख़्यमंत्री को कोई समझ नहीं है : राहुल गाँधी
अपने संबोधन में राहुल गाँधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने ममता बनर्जी को भी आड़े हाथ लिया। राहुल ने कहा- ‘आग लगेगी तो यहां लगेगी बंगाल में। बंगाल जलेगा, बंगाल की माताएं और बहनें रोएंगी क्योंकि एक बार इन्होंने बंगाल को बांट दिया, फिर बंगाल में आग लगेगी उसको कोई नहीं रोक सकता है। ऐसी आग लगेगी कि बंगाल में उसको पहले किसी ने नहीं देखा होगा। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में आग लगाई, उसके बल पर वो चुनाव जीते।
Must Read: जानिए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखें और कौन खड़ा है किसके खिलाफ
Rahul Gandhi Rally in West Bengal in hindi – Election commission ki Bengal me all party meeting – West Bengal Assembly Election 2021 latest news in hindi
इलेक्शन कमिशन ने कोरोना के चलते बंगाल में बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा इस बात पर चर्चा करना है कि राज्य में बढ़ते कोवि -19 मामलों के बीच चुनाव अभियान कैसे चलाए जाएं। सभी राजनीतिक दलों से कहा गया है कि वे चुनाव के अंतिम चार चरणों के लिए COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करने पर चर्चा के लिए एक प्रतिनिधि भेजें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल में शेष पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के मतदान को एक ही चरण में कराने पर भी विचार कर सकता है।
Must Read: पीएम मोदी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु में की चुनावी रैली
Rahul Gandhi Rally in West Bengal in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।