Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi – इन खास मैसेज, कोट्स से दें रमज़ान की मुबारकबाद
Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak 2023 quotes wishes messages in hindi – पवित्र महीना रमज़ान शुरु हो चुका है। मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान के महीने में रोजा रखते हैं। रमज़ान के इस पवित्र महीने में आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन खास मैसेज से रमज़ान की मुबारकबाद भेज सकते हैं।
Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi – रमज़ान कोट्स मैसेज इन हिंदी
फूलों को बहार मुबारक
किसानों को खलियान मुबारक
परिंदों को उड़ान मुबारक
चांद को सितारे मुबारक
आप सबको रमज़ान मुबारक!
कितनी जल्दी ये अरमान गुज़र जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुज़र जाता है
हम सब गुनहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है!
रमज़ान मुबारक! Happy Ramadan 2023
Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
खुशियां नसीब हों, जन्नत नसीब हों
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हों
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का-मदीना की ज़ियारत नसीब हों
आप सभी को रमज़ान मुबारक!
Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
रमज़ान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरकत लाया है
रमज़ान मुबारक 2023!
अल्लाह बेज़ुबान को जब ज़ुबान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरआन देता है
बख्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमज़ान देता है!
रमज़ान मुबारक 2023!
Ramadan Mubarak Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
रमज़ान मुबारक 2023!
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुज़ारिश है कि
रमज़ान के महीने में हमें भी दुआ में याद रखना।
आप सभी को रमज़ान मुबारक!
Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कुबूल हो जाएं।
रमज़ान मुबारक !
Must Read:Ramadan Mubarak Images
चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कुबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक !
Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
ज़िक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुज़ारिश है कि
रमज़ान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमज़ान मुबारक!
Must Read: Ramadan Mubarak captions
रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिलें सबकों ढेरों खुशियां
और न रहे कोई इच्छा अधूरी।
रमज़ान मुबारक!
Ramadan Mubarak Wishes in Hindi – Ramadan Mubarak quotes wishes messages in hindi
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक!
हर नमाज हो कुबूल तुम्हारी
बस यही दुआ है ख़ुदा से है हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक 2023
रमज़ान मुबारक!
Must Read:Ramadan Mubarak Status Video
Ramadan Mubarak 2023 Wishes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।