Happy Jagannath Rath Yatra Wishes in Hindi – जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2022 के शुभ अवसर पर दोस्तों को भेंजें ये शुभकामना संदेश
Rath Yatra Wishes in Hindi – Jagannath rath yatra wishes in hindi – Jagannath Rath Yatra – Rath Yatra 2022 Wishes, Quotes, Images In Hindi – भारत के ओडिशा राज्य का पुरी क्षेत्र जिसे पुरुषोत्तम पुरी, शंख क्षेत्र, श्रीक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है, भगवान श्री जगन्नाथ जी की मुख्य लीला-भूमि है। श्री जगन्नाथ जी को उत्कल प्रदेश का प्रधान देवता माना जाता है और जगन्नाथ मंदिर भारत के चार पवित्र धामों में से एक है। वैष्णव धर्म की मान्यता के अनुसार राधा और श्रीकृष्ण की युगल मूर्ति के प्रतीक स्वयं श्री जगन्नाथ जी हैं। श्री जगन्नाथ जी पूर्ण परात्पर भगवान हैं और श्रीकृष्ण उनकी कला का एक रूप हैं। जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरम्भ होकर 2 किलोमीटर दूर स्थित गुंडिचा मंदिर तक समाप्त होती है। इसमें शामिल होने और इसके दर्शन करने के लिए देश के दूर-दराज के इलाकों से लाखों लोग आते हैं। इस बार अषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वतीया तिथि 01 जुलाई 2022, शुक्रवार को रथ यात्रा का आरंभ होगा। विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को तीन अलग-अलग दिव्य रथों पर नगर भ्रमण कराया जाता है। ये उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है। तो चलिए आप भी अपने दोस्तों को इस मौके पर भेजिए शुभकामना संदेश
Jagannath Rath Yatra Wishes in Hindi
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं हिंदी में
जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर भगवान जगन्नाथ के वीर कार्यों को याद करें और उनसे प्रेरित हों।
जगन्नाथ रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई!
खुशहाली और सौहार्दपूर्ण संबंध, आपको अंतहीन प्रेम और सकारात्माकता की ओर ले जाएं।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
रथ यात्रा के पावन अवसर पर आपके एवं आपके परिवार के सुख एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Rath Yatra Wishes in Hindi
जगन्नाथ रथ यात्रा पर आपको भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा का आशीर्वाद प्राप्त हो, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ईश्वरीय त्रिमूर्ति हमें शांति, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें, पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन अवसर पर बधाई!
आइए हम बुराई से लड़ने के लिए भगवान जगन्नाथ की महिमा का जश्न मनाएं, आपको एवं आपके समस्त परिवार को जगन्नाथ पुरी यात्रा 2022 की शुभकामनाएं।
जय बाबा जगन्नाथ! आइए पृथ्वी से बुराई को नष्ट करने के लिए भगवान जगन्नाथ की महिमा का जश्न मनाएं।
इस खास दिन पर आपको शुभकामनाएं।
आइए हम रथ यात्रा के शुभ अवसर पर भगवान जगन्नाथ की महिमा का जश्न मनाएं,
भगवान जगन्नाथ आपको शांति, समृद्धि और खुशियां प्रदान करें।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगन्नााथ यात्रा के विशेष दिन पर बेहतर समय और पृथ्वी से बुराई के विनाश के लिए प्रार्थना करने के लिए देवताओं को नमन करें,
आपकी रथ यात्रा मंगलमय हो!
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Rath Yatra Wishes in Hindi
इस रथयात्रा के पर्व पर सम्पूर्ण विश्व एवं प्रत्येक भारतीय सुखी और समृद्ध रहे।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता, समृद्धि और खुशियों के बेहतरीन रंग लेकर आएं, आपको और आपके परिवार को रथ यात्रा की शुभकामनाएं!
Jagannath rath yatra wishes in hindi
ईश्वर में आपकी जितनी अधिक आस्था होगी, रथ खींचते समय आपको उतना ही कम दर्द होगा,
भगवान में अपनी शक्ति का निवेश करें और आशीर्वाद पाएं।
रथ यात्रा की ढेरों शुभकामनाएं!
जय जगन्नाथ जिसका नाम है, पुरी जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगन्नाथ स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है जगन्नाथ स्वामी जी के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Jagannath rath yatra wishes in hindi
रथ यात्रा के इस पवित्र अवसर पर
महाप्रभु जगन्नाथ आपको और आपके परिवार को
सुख और खुशियां प्रदान करें।
चन्दन की खुशबू, रेशम का हार,
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार,
दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार,
मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्यौहार।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के एक शुभ दिन और
अद्भुत पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान जगन्नाथ आपकी सारी मनोकामना को पूर्ण करें,
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं।
आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएँ,
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की अनंत शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई।
हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ, अपने रथ में ले चल मुझे साथ,
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ, मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ,
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूँ पार्थ,
अपने रथ में ले चल मुझे साथ।
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं।
Must read: यहां पढ़ें रथ यात्रा बधाई संदेश, शायरी
Jagannath rath yatra wishes in hindi
रथ यात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्राजी की कृपा आप सभी पर बानी रहे।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
हे भगवान जगन्नाथ थाम लेना मेरा हाथ,
कृपा करना कि मैं भी चलूं आपके रथ के साथ।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
सम्पूर्ण विश्व के नाथ श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के अवसर
पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप सभी लोगो को हमारी और से शुभकामनायें।
भगवान जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें और हर किसी का जीवन शांति, खुशहाली और समृद्धि से भरपूर रहे,
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के उत्सव प्रारम्भ होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
भगवान जगन्नाथ (भगवान श्री कृष्ण) को समर्पित भक्ति और आस्था की प्रतीक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाऐं।
महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी से देश एवं प्रदेश की तरक्की, सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हूँ,
भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
Must Read: जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी इन बातों को जानना है बेहद ज़रूरी
Rath Yatra Wishes in Hindi
rath yatra 2022 ahmedabad – happy jagannath rath yatra – rath yatra caption
bahuda yatra 2022 – rath yatra 2022 date odisha – rath yatra 2022 ahmedabad live
happy rath yatra 2022 image – ulta rath yatra 2022 – rath yatra quotes in odia – rathyatra post
rath yatra 2022 bengali date – rath yatra 2022 date ahmedabad – baripada rath yatra
rath yatra 2022 date in west bengal – rath yatra wishes in odia – rath yatra wishes in bengali
suvo rath yatra – happy rath yatra 2022 odia – subho rath yatra in bengali – rath yatra drawing sketch
jagannath rath yatra png – rath yatra gif – advance happy rath yatra – happy rath yatra wishes
rath yatra photos – rath yatra hd images – rathyatra wishes – ratha yatra drawing – mahesh rath yatra
Happy Jagannath Rath Yatra 2022 quotes – Happy Jagannath Rath Yatra messages
Happy Jagannath Rath Yatra Status – Happy Jagannath Rath Yatra Greetings
Must Read:Rath Yatra Wishes in Bengali
Must Read:Happy Jagannath Rath Yatra 2022 Captions
Must Read:Happy Jagannath Rath Yatra 2022 Wishes
Must Read:Rath Yatra Status Video Download
Rath Yatra Wishes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।