आरबीआई ने रेपो रेट 0.75% घटाया, जानें आरबीआई के ऐलान की खास बातें
Rbi governor press conference highlights in hindi – लोगों को लॉकडाउन के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। उन्होंने सभी तरह के लोन सस्ते किए। रेपो रेट में कटौतो की जिससे आपकी ईएमआई घटेगी। इसके साथ ही तीन महीने तक ईएमआई देने में राहत का भी ऐलान किया गया। रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बड़ी कटौती की है और इस कटौती के बाद अब रेपो रेट घटकर 4.4 फीसदी रह गया है। रिवर्स रेपो दर भी 0.90 फीसदी घटाकर इसे 4 फीसदी पर ला दिया है। कैश रिजर्व रेश्यो में भी एक फीसदी की कटौती की। चलिए जानते हैं आरबीआई के ऐलान की कुछ खास बातें।
Rbi governor press conference highlights in hindi – आरबीआई के ऐलान की कुछ खास बातें
- रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की। कटौती के बाद रेपो दर 4.4 फीसदी पर आ गई। इससे आने वाले दिनों में ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिल सकता है।
- रिवर्स रेपो दर में 0.90 प्रतिशत की कमी की गई है।
- नकद आरक्षित अनुपात सीआरआर (CRR) में 1 प्रतिशत की कटौती की। सीआरआर 3 प्रतिशत पर आ गया है।
- शक्तिकांत दास ने कहा, रेपो दर में कमी से कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी। साथ ही ये भी कहा कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर आधारित नीलामी समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त नकद धन राशि उपलब्ध होगी।
- आरबीआई ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो लोन लेने वालों की ईएमआई अगले तीन महीनों के लिए टाल दें।
- ये भी कहा कि कार्यशील पूंजी पर ब्याज भुगतान को टाले जाने को चूक नहीं माना जाएगा, इससे कर्जदार की रेटिंग (क्रेडिट हिस्ट्री) पर असर नहीं पड़ेगा। देश की वृहत आर्थिक बुनियाद 2008 में वित्तीय बाजार संकट के मुकाबले मजबूत है।
- मौद्रिक नीति समिति ने अनिशचित आर्थिक माहौल को देखते हुए अगले साल के लिए आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान नहीं जताया है।
- शक्तिकांत दास ने लोगों से ये भी कहा कि देश में बैंक व्यवस्था मजबूत है, निजी बैंकों में जमा बिल्कुल सुरक्षित है, लोगों को घबराकर पैसा निकालना नहीं चाहिए।
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
must read- निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया, अब कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा
Read more stories like: Rbi governor press conference highlights in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।