IPL 2019 match 1 Preview – IPL 2019 का आज से होगा आगाज़, RCB vs CSK के बीच होगी पहली भिड़ंत
RCB vs CSK IPL match preview – आईपीएल का 12वां सीज़न आज से शुरू होने जा रहा है। सीज़न का पहला मैच टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली की टीम है, तो वही चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की टीम है। तो चलिए जानते है इस पहले मैच का प्रीव्यू।
नहीं होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी
- आईपीएल सीज़न 12 का आगाज़ होने वाला है। लेकिन इस बार आपको आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी देखने को नहीं मिलेगी।
- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया।
- इसके साथ ही सीएसके की टीम पहले मैच में टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी।
Also Read: ये पांच क्रिकेट खिलाड़ी हैं भारत के फील्डिंग स्टार्स
RCB vs CSK टीम के बीच भिड़ंत
- आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रही है। फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए 8 टीमों के बीच जंग होगी और इसके बाद फाइनल मुकाबला 12 मई को होगा।
- आईपीएल के पिछले सीज़न का खिताब धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। अब पहला मुकाबला धोनी की टीम का विराट की टीम से होने जा रहा है।
- आईपीएल में धोनी की टीम ने अब तक खेले गए 9 सीज़न में हर बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफलता हासिक की है और तीन बार का खिताब अपने नाम किया है।
- तो वहीं विराट कोहली की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल में खिताब नहीं जीत पाई। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 23 मैच खेले गए।
- इन 23 मैचों में से 15 में सीएसके ने जीत हासिल की, वहीं 7 मैच आरसीबी ने जीते, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
- पिछले सीज़न में दोनों के बीच खेले गए दो मैचों में बाजी धोनी की टीम के हाथ लगी थी।
कहां और किस समय होगा मैच
- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च (शनिवार) को खेला जाएगा।
- पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा।
- ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
- इस पहले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
- हिंदी कमेंट्री सुनने के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर ये मैच देख सकते हैं।
- मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।
Must Read: टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बन चुके हैं यह देश
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी
- महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ध्रुव शोरे, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, डेविड विले, एन जगदीशन, सुरेश रैना, दीपक चाहर।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी
- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नाथन कूल्टर नाइल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, पवन नेगी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, अक्षदीप नाथ, टिम साउदी, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पी, प्रयास राय बर्मन, नवदीप सैनी, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पी,हिम्मत सिंह।
Must Read: आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
To read more stories like RCB vs CSK IPL match preview, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.