RCB vs KKR 2021 Highlights: कोलकाता ने 4 विकेट से बैंगलोर को दी मात, बैंगलोर का इस साल भी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा
RCB vs KKR 2021 Highlights: IPL 2021 Bangalore vs Kolkata Yesterday Match Result Scorecard Man of the Match – RCB vs KKR 2021, RCB vs KKR 2021 highlights, RCB vs KKR man of the match, RCB vs KKR yesterday match, RCB vs KKR 2021 scorecard, RCB vs KKR scorecard
चलिए आपको बताते हैं – Kolkata beat Bangalore by 4 wickets, Bangalore’s dream of winning the first IPL trophy this year also broke के बारे में।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से मात दे दी। इस जीत के साथ ही केकेआर ने दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है और अब उसका मुकाबला 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा और उस मैच में जो जीत हासिल करेगा वो 15 अक्टूबर को चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगा।आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 138, आरसीबी की तरफ़ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा रन बनाये। विराट ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 39 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज़ी लंबी पारी नहीं। कोलकाता की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट नरेन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देते हुए मैक्सवेल, कोहली, श्रीकर भरत और डिविलियर्स को आउट किया। 139 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी तरफ़ से ज़्यादा रन शुभमन गिल ने 29 और सुनील नरेन ने 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 4 विकेट और 26 रन की पारी के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ दा मैच का अवार्ड दिया गया।
RCB vs KKR 2021 Highlights
बैंगलोर की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने भी किफायती गेंदबाज़ी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इन 2 विकेट लेने के साथ ही हर्षल पटेल ने एक सीज़न में सबसे ज़्यादा 32 विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली। एलिमिनेटर में मिली हार के साथ ही बैंगलोर आईपीएल 2021 से भी बाहर हो गयी है और साथ ही साथ बतौर कप्तान कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है। कोहली 2011 में टीम के कप्तान बने थे और आईपीएल के दूसरे चरण शुरू होने से पहले उन्होंने कहा थी कि वो इस सीज़न के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।
Must Read:IPL Points Table 2021 List
RCB vs KKR 2021 Highlights
आरसीबी की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने इस मैच के बाद कहा, “मिडिल ओवर्स में जब उनके स्पिनरों ने हम पर दबाव बनाया और विकेट चटकाए। वही अंत में हार और जीत का अंतर बन गयी। अंत में बात गेंदबाजी पर आकर खड़ी हो गयी। हम अपनी अच्छी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में तब्दील कर सकते थे और जो हम नहीं कर पाए। हमने पूरे सीज़न में अच्छी गेंदबाज़ी की है और बीच में उस एक ओवर ने मैच को थोड़ा मुश्किल बना दिया। हमें 15 रन और बनाने चाहिए थे। गेंदबाज़ी में उन महंगे ओवरों से मैच हमारे हाथों से निकल गया। सुनील, शाकिब और वरुण ने हम पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके नहीं दिए। साथ ही साथ कोहली ने कहा इस टीम के कप्तान के तौर पर मैंने ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया है जहां युवा खिलाड़ी अपने आप को व्यक्त कर पाए। मैंने हर साल इस टीम के लिए अपना 120 प्रतिशत दिया है और आगे भी एक खिलाड़ी के तौर पर देता रहूंगा। आने वाले सालों में हम अपने अच्छे काम को करना जारी रखेंगे और एक अच्छी टीम बनाएंगे। जैसा मैं पहले भी कह चुका हूँ कि मैं ख़ुद को किसी और टीम के लिए खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा और मैं आज भी वहीं कहना चाहता हूँ। मेरे लिए वफ़ादारी सभी चीज़ों से ज़्यादा ज़रूरी है।
Must Read:Purple Cap in IPL 2021
RCB vs KKR 2021 Highlights
इस जीत से खुश केकेआर के कप्तान मोर्गन ने कहा, “नरेन ने बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। पावरप्ले में चीजें हमारे हक में नहीं थी लेकिन बाद में हमने अच्छी वापसी की। दूसरी पारी में हमेशा हमने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी जो हमारे हक में गया मैं बहुत खुशनसीब हूं किहमारी टीम में तीन वर्ल्ड लेवल के स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। जिस हिसाब से पिच थी, हम जानते थे कि हमें बल्लेबाज़ी में गहराई की ज़रूरत पड़ेगी। हमारे लिए अगले मैच में भी पिच को देखकर अपने खेल को खेलना होगा। हमने जो निरंतरता दिखाई है उससे सभी हैरान हुए है। खिलाड़ियों ने दूसरे चरण में आत्मविश्वास दिखाया और अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
Must Read:Orange Cap in IPL 2021
RCB vs KKR 2021 Highlights जैसी और भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।