जानिए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए कैसे और कहां से खरीदें टिकट
Republic day parade tickets online booking 2020 – साल 2020 में 26 जनवरी को पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था इसलिए इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जल,थल और वायु सेना अलग-अलग तरह की परफॉरमेंस देते हैं और सभी राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं। इन झांकियों में आपको हर राज्य की संस्कृति और एकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन और परेड को सामने से देखना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं आप कैसे और कहाँ से टिकट खरीद सकते हैं जिससे आप भी इस समारोह का आनंद उठा पाएंगे।
Republic Day 2020 Parade Tickets | Republic day parade tickets online booking 2020
कहां और कैसे मिलेगा टिकट ? | How to buy ticket?
- रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,गणतंत्र दिवस परेड की टिकटों को 7 जनवरी से 25 जनवरी तक खरीदा जा सकता है।
आप नीचे दी गयी जगहों से टिकट खरीद सकतें हैं –
- सेना भवन (गेट नंबर 2)
- प्रगति मैदान (भैरो रोड पर गेट नंबर 1)
- जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
- शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
- जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
- लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
- संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय, संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर
Republic day parade tickets online booking 2020
Must read: Best Patriotic songs one must definitely hear
कितने में मिलेगी गणतंत्र दिवस परेड की टिकट? | Prices of tickets?
- परेड में जाने के लिए रिज़र्व सीटों के लिए 500 रुपये और अनारक्षित (Unreserved) सीटों के लिए 200, 100 और 50 रुपये देने पड़ेंगे।
- रिजर्व सीटें स्टेज के पास बनी होती हैं जबकि बिना रिजर्व वाली पहले आओ पहले पाओ की तर्ज़ पर मिलती हैं।
ध्यान रखने योग्य बातें|important note
- परेड की टिकट आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगी इसलिए आपको ऊपर बताई गयी जगहों से जा कर ही इन्हें लेना होगा।
- अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड देखने के इच्छुक हैं तो आज ही बिना किसी देरी के जाये और अपना टिकट खरीदें।
Republic day parade tickets online booking 2020
Must read: एक ऐसे सैनिक की कहानी, जो शहीद होने के बाद भी रिटायरमेंट तक करते रहे देश सेवा
बीटिंग रिट्रीट के भी ले सकते हैं टिकट| beating retreat tickets
- बीटिंग रिट्रीट यानी फुल ड्रेस रिहर्सल।
- बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को होती है।
- इसकी टिकट केवल 28 जनवरी तक ही खरीदी जा सकती है, जिसकी कीमत आपको मात्र 50 रुपए देनी होगी।
Republic day parade tickets online booking 2020
आप नीचे दी गयी जगहों से टिकट खरीद सकतें हैं –
- सेना भवन (गेट नंबर 2)
- प्रगति मैदान (भैरो रोड पर गेट नंबर 1)
- जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
- शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
- जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
- लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
- संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय, संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर।
Must read: जानें क्यों 29 जनवरी की शाम नीचे उतारा जाता है भारत का झंडा
Must read: क्या आप जानते हैं इंडिया गेट कब, किसने और क्यों बनवाया?
Read more stories like: Republic day parade tickets online booking 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।