इन Romantic whatsapp status, images, quotes से अपने पार्टनर की सुबह बनाए रोमांटिक
Romantic Whatsapp Status Images in Hindi – अगर आप भी अपने पार्टनर की सुबह रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो हर रोज़ सुबह उसे रोमांटिक मैसेज भेजें। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Romantic whatsapp status जिसे भेजकर आप अपने और अपने पार्टनर के दिन की शुरुआत रोमांटिक तरीके से कर सकते हैं। Romantic whatsapp status hindi
Romantic Whatsapp Status Images in Hindi | प्यार भरे रोमांटिक व्हाट्सप्प स्टेटस
कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
समझे मेरा मिजाज़ और कभी नाराज़ न हो,
अपने एहसास से बांट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतनी मोहब्बत दे जो पहले किसी ने किसी से की न हो।
Best 5 romantic whatsapp messages
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है कि मैं रास्ता याद रखता हूं और ठिकाना भूल जाता हूं।
Must Read: Radha Krishna Status Images in Hindi
Latest romantic message for whatsapp
मुझसे ना पूछा करो, तेरे बिन कैसे गुज़ारी है
पूछना है तो ये पूछो, कैसे ये सांसे अब तक सीने में जारी हैं|
(सुकून)
Romantic Whatsapp Status Images in Hindi
कुछ यूं तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुज़रो करीब से और नज़र-अंदाज़ कर दो।
Short romantic whatsapp message for girlfriend
अगर तलाश करूं कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।
(बशीर बद्र)
बेचैन इस कदर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चांद पर|
Romantic Whatsapp Status Images in Hindi
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
Top 15 whatsapp romantic status for Him
एक पल के लिए जब तू पास आता है
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है
संवरने सी लगती है ये ज़िंदगी
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Must Read: Couples who found love inside Bigg Boss House
romantic status for whatsapp for Her
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ|
Romantic Whatsapp Status Images in Hindi
काश तुम पूछो कि तुम मेरे क्या लगते हो
मै गले लगाऊं और कहूं….सब कुछ।
Amazing romantic status of whatsapp
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊं
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहां से लाऊं।
Top 5 romantic status whatsapp for Girlfriend
जो चाहा था ख्वाबों में वो मिला हमको,
खुदा से ना कोई शिकायत ना गिला है हमको
नहीं कोई और ख्वाहिश है अब हमारी,
जब से मिल गयी है मोहब्बत तुम्हारी।
Latest status for whatsapp romantic for GF
मेरे दिल की दीवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!!
Must Read: Funny Good Morning Whatsapp Status in Hindi
Related Searches
100+ romantic whatsapp status
10+ whatsapp status in romantic
Top 10 romantic status on whatsapp for Boyfriend
Best romantic status in whatsapp for BF
Latest status for whatsapp romantic for GF
Top 5 romantic status whatsapp for Girlfriend
Amazing romantic status of whatsapp
romantic status for whatsapp for Her
Top 15 whatsapp romantic status for Him
Short romantic whatsapp message for girlfriend
Latest romantic message for whatsapp
Best 5 romantic whatsapp messages
Read more stories like: Romantic Whatsapp Status Images in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।