दस का दम ने चमकाई इन सभी की किस्मत आज है लाखों के मालिक
Dus ka Dum show – सलमान खान एक बार फिर अपने शो दस का दम के साथ छोटे पर्दे पर वापिस आ गए है। कल रात को इस शो का पहला एपिसोड़ सोनी एंटरटेनमेंट पर दिखाया गया। यह शो पूरे 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। कल के एपिसोड में दो प्रतियोगी आए थे। शमा और अभिषेक जिसमें से प्लेऑफ राउंड में शमा जीत गई और उन्हें दस का दम खेलने का मौका मिला। शमा अपने साथ 6 लाख रूपये जीत कर घर ले गई। शमा की तरह ही बहुत सारे लोग इस शो से पैसे जीतकर गए हैं। जब दस का दम शुरू हुआ था उस वक्त पहली महिला जो 1 करोड़ रूपये अपने साथ घर लेकर गई थी उनका नाम है विपुला रैना वो नोएड़ा की रहने वाली है। जानिए कि पिछले 2 सीज़न में कौनसे प्रतियोगी10 लाख से 1 करोड़ जीत चुके हैं।
सीजन 1
प्रतियोगीयों के नाम इनाम राशि
बाविन कुमार दस लाख
नविन राव दस लाख
प्रेरणा गांधी दस लाख
आमिर खान (सेलिब्रिटी अतिथि) एक करोड़
सोनिया दस लाख
सुब्रता कर दस लाख
जगजीत सिंह दस लाख
गोविंदा (सेलिब्रिटी अतिथी) दस लाख
आशीष पांडे दस लाख
सीजन 2 (सेलिब्रिटी अतिथी)
प्रतियोगीयों के नाम इनाम राशि
करीना कपूर दस लाख
दलेर मेहंदी दस लाख
कैटरीना कैफ दस लाख
फराह खान दस लाख
संजय दत्त दस लाख
दत्ता पगारे दस लाख
रागिनी खन्ना और रतन राजपूत दस लाख
सुनील शेट्टी दस लाख
रितेश देशमुख दस लाख
अजय देवगन दस लाख
दस का दम के सीजन 2 में बॉलीवुड के कई स्टार आए और काफी पैसे जीतकर ले गए। किसी भी स्टार का दस का दम पर आने का केवल एक ही मकसद था कि वो इन पैसो को गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए दान कर देंगे। देखे इस सीजन में कितने लोगों का नसीब चमकता है।
दस का दम ने चमकाई इन सभी की किस्मत आज है लाखों के मालिक से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Dus Ka Dum Show, Salman Khan Show, Salman Khan, Salman Khan Movies.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Dus ka Dum Show