Sanjay Dutt Biopic Trailer – संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का ट्रेलर हुआ लॉन्च
Sanjay Dutt Biopic Trailer – बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म संजू का ट्रेलर लोगों को काफी पंसद आ रहा है। इस फिल्म में आपको संजय दत्त की ज़िंदगी के उन मुश्किल दिनों के बारे में पता चलेगा, जो संजय दत्त अपनी ज़िंदगी में कितना कुछ देख चुके हैं। संजय दत्त के फैंस ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर की बहुत तारीफ कर रहा है।
- इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है और उनकी एक्टिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो रणबीर कपूर संजय दत्त को घोलकर पी गए हैं।
- रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में और भी कई स्टार्स हैं। आपको बताते हैं, कि इस फिल्म में कौन-सा किरदार किस एक्टर और एक्ट्रेस ने निभाया है। संजय दत्त के पिता का किरदार परेश रावल, मां का किरदार मनीषा कोइराला, खास दोस्त का किरदार विक्की कौशल, एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार सोनम कपूर और पत्नी मान्यता दत्त का किरदार दीया मिर्ज़ा निभा रही हैं।
- ये संजू फिल्म की वो स्टार कास्ट है जो संजय दत्त की ज़िंदगी में अहम है। फिल्म संजू का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखते ही लोगों ने कहा फिल्म 300 करोड़ से ज़्यादा कमाएगी।
Sanjay Dutt Biopic Trailer
Sanjay Dutt Biopic Trailer
- फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा के किरदार के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि अनुष्का शर्मा का किरदार फिल्म में लंदन में रहने वाली एक बॉयोग्राफर का है।
- इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि संजय दत्त खुद अपनी बॉयोग्राफी लिखवाना चाहते हैं। इसके लिए वो अनुष्का शर्मा को अपने घर पर बुलाते हैं, लेकिन अनुष्का शर्मा को संजय दत्त की बायोग्राफी लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है।जैसे ही संजय दत्त अपनी लाइफ की कहानी अनुष्का शर्मा को सुनाने लगते हैं,अनुष्का शर्मा को उनकी जिंदगी के बारे में किताब लिखने में दिलचस्पी आने लगती है और वो संजय दत्त की बॉयोग्राफी लिखने के लिए तैयार हो जाती हैं।
- अनुष्का ने इस फिल्म के को-राइटर अभिजात जोशी का किरदार निभाया है, लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर नहीं बल्कि बॉयोग्राफर के रूप में।
Must read : Lesser-known facts about Anushka Sharma – Personal life, career and achievements
परेश रावल की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
- फिल्म संजू को बनाने का प्लान राजकुमार हिरानी के दिमाग में कैसे आया? जब संजय दत्त पैरोल पर जेल से छूटकर आए तो राजकुमार हिरानी संजय दत्त से मिलने गए और ये पहला मौका था, जब संजय दत्त ने अपने दोस्त राजकुमार हिरानी को अपनी ज़िंदगी की कुछ बातें बताई।
- राजकुमार संजय की ज़िंदगी के बारे में सुनकर इतने हैरान थे कि उन्होंने अहमदाबाद से अभिजात जोशी को मुंबई बुलवा लिया। राजकुमार और अभिजात ने संजय दत्त की लाइफ की कहानी 25 दिनों तक सुनी और उसके बाद एक रात विधू विनोद चोपड़ा को फोन कर के कहा कि असली लाइफ तो संजय दत्त ने जी है, हमारी ज़िंदगी तो बहुत बोर है…और फिल्म का ट्रेलर देखकर राजकुमार की बात एक दम सच साबित होती लग रही है।
Must read : सुपरस्टार अमिताभ से लेकर धर्मेंद्र तक का रहा है सियासी कनेक्शन
Read more stories like; Sanjay Dutt Biopic Trailer, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।