Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi: संकष्टी चतुर्थी पर पढ़िए यह कोट्स, गणपति जी की होगी असीम कृपा
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi – Sankashti Chaturthi Wishes 2022 – Sankashti Chaturthi Quotes, Sms, Status, Greetings Messages in Hindi – विघ्नहर्ता श्री गणेश जी हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले प्रथम देवता हैं। गणेश जी की पूजा के बिना हिंदू धर्म की प्रत्येक पूजा अधूरी मानी जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार महीने में विभिन्न व्रत तिथियां आती हैं और यह व्रत तिथियां भगवान के अलग – अलग स्वरूपों के अनुसार अलग – अलग व्रत हेतु की जाती हैं। इसी प्रकार चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी की समर्पित है जिसमें विशेष रूप से भगवान गणेश जी के लिए ही व्रत तथा उपासना की जाती है। प्रत्येक माह में दो पक्ष होते हैं, एक शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष। इस प्रकार हर महीने में हर बार गणेश चतुर्थी की तिथि दो बार आती है। शुक्ल पक्ष में आने वाली गणेश चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। संकष्टी चतुर्थी व्रत भक्तों की मनोकामना पूर्ति करने वाला माना जाता है। आइए आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से संकष्टी चतुर्थी से जुड़े कुछ बेहतरीन कोट्स बताते हैं। यह कोट्स पढ़कर आपके मन में भगवान गणेश जी के प्रति भक्ति अनन्य स्तर पर उत्पन्न हो जाएगी। आइए जानते हैं, संकष्टी चतुर्थी पर कोट्स….
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभेच्छा!!
गणपति की कृपा से चेहरे पर आती है खुशी,
खुशी से होते हैं हर रोग दूर,
तो मिलकर कहिए बप्पा मोरिया
इससे हर चेहरे पर आएगा नूर।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
खुद पर विश्वास रखो,
पालन कर्ता श्री गणेश हैं,
दुख मिलता है जीवन के हर मोड़ पर,
परंतु दुख हर्ता श्री गणेश हैं।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
उदासियों की जगह नहीं बचेगी ज़िंदगी में
जब श्री गणेश बप्पा की शरण में आ जाओगे,
होगा हर संकट का अंत, बप्पा मोरिया से प्रीति लगाओगे।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
जीवन भर साथ तुम्हारा देते हैं,
संकट हर्ता विघ्नहर्ता गणेशा,
दोस्त बनकर जीवन के हर दुख हर लेते हैं
सच्चे मित्र और इष्ट श्री गणेशा।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
शांति से श्री गणेश की पूजा करने वालों,
गणपति एक दिन होंगे प्रसन्न तुमसे
तुम होना ना निराश कभी,
जब मिलेंगे गणपति बप्पा मोरिया कहेंगे तुमसे।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
खुशियां मिलेंगी वहां
जहां श्री गणेश जी को ढूंढोगे,
होगा विघ्नों का अंत वहां
जहां श्री गणेश जी को ढूढोंगे।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर पल होता है बड़ा कीमती,
श्री गणेश की भक्ति में व्यतीत करो,
संजोकर रखना हर गुण अपना,
श्री गणेश जी को प्रसन्न करने में लगो।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
दुनिया में सब कुछ है पराया,
बस एक श्री गणेश जी अपने हैं
झूठी है दुनियादारी,
बस मेरे गणपति बप्पा सच्चे हैं।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो हर हाल में करते हैं गणेश जी का ध्यान
खुशियां उनके आगे अपना सिर झुकाती है।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
सुख एक एहसास है,
शांति की हर किसी को तलाश है
सफलता लेकिन पाता है वही,
जिसे रहता गणपति पर विश्वास है।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जहान उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे हैं,
लेकिन गणपति तो उसी का है जो “सिर” झुकाना जानता है।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
मोदक मिठाई खिलाकर गणपति होते हैं प्रसन्न
दूसरों का बुरा करने से गणपति होते हैं क्रोधित
सच्ची भावना से भक्ति करने से
गणपति बनते हैं मित्र।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: Shree Ganesh Aarti in Hindi
सबसे पहले करो अपने माता पिता की सेवा,
तत्पश्चात गणपति को चढ़ाओ मिश्री मेवा।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
भक्ति का हर पल ताज़गी लेकर आता है,
भक्ति करने से ज़िंदगी का हर ग़म भूल जाता है
मिलेगा हर कोई मज़बूत यहां,
लेकिन होंठों पर गणपति का नाम रखा जाता है।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और
दुख बांटने से होते हैं कम,
जो करता है गणपति की आराधना,
उसके कम हो जाते हैं सारे गम।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर यदि गणपति का नाम लोगे,
तो बप्पा मोरिया कृपा करेंगे ज़रूर।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके दुश्मनों की होगी हार,
बस गणपत जी पर रखो विश्वास
दूर होगी हर विपदा टाल,
सच्चे भक्तों को रहती है यही आस।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
मिलेगी हर सफलता
अगर होगा गणपति का साथ,
होगा हर संकट दूर,
अगर होगा गणपति का साथ।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्ति करना कर्म है तुम्हारा,
गणपति को मनाना धर्म है तुम्हारा,
खुश रहना सदा हक है तुम्हारा,
गणपति होगी कृपा यह विश्वास है हमारा।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया में सबसे ज़्यादा खुश व्यक्ति वो है,
जो गणपति जी को सच्चे दिल मानता है,
करेंगे हर संकट को दूर
उसका दिल गणपति के हर चमत्कार को जानता है।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
ज़्यादातर लोग जीवन में डर जाते हैं,
लेकिन गणपति के भक्त डरते नहीं
डटकर हर संकट से लड़ जाते हैं।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: beej mantra and its significance: Om Gang Ganpataye Namah – ऊँ गं गणपतये नमः
जीवन जिसने दिया सूंड वाले को नमन,
सांसे चल रही हैं जिनके दम पर उस मूषक सवारी वाले को नमन।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
होगी धन की वर्षा,
शुभ लाभ वाले की होगी जब कृपा
रिद्धि – सिद्धि के देव की करो अराधना,
मिलेगा हर पल सुख होगी दूर चिंता।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
जिस पल भी हो उदास,
करो गणपति की चर्चा,
होगा हर संकट दूर,
गणपति करेंगे सुख की वर्षा।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्रत करने से नहीं होता है पवित्र,
झूठ बोलने से मन होता है अपवित्र,
श्री गणपति की कृपा से होती है रिद्धि – सिद्धि की प्राप्ति,
उनके रुठ जाने से हो जाता है सब अनिष्ट।।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भजन कीर्तन जितना होगा,
उतना मिलेगा सुख,
जय गणेशा जय गणेशा बोलने से
दूर होगा तेरा हर दुख।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: जानिए कैसे करें संकष्टी गणेश चतुर्थी पर व्रत और पूजन
मेरे जीवन का हर क्षण गणपति भक्ति में बिताना है मुझको,
पास हो या दूर हर संकट को बस गणपत को बताना है मुझको,
चेहरे पर मुस्कुराहट की कली खिलानी है मुझको,
खुशी – खुशी हर दिन करूं आराधना गणपति जी की यही कसम खानी है मुझको।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति
महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi – Sankashti Chaturthi Quotes Images in hindi
समस्त शुभ कार्य में पूजा पहले तेरी,
तुम बिन कोई काज ना मेरे, अरज सुनो मेरी
रिद्धि सिद्धि को लेकर मेरे भवन में करो फेरी,
तुम बिन मेरा कोई न दूजा आस सुनो यह मेरी।
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: Monthwise List of Sankashti Chaturthi 2022 Dates
Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।