Saraswati Mata ki Aarti Hindi: ज्ञान और बुद्धि देने वाली मां सरस्वती जी की आरती
Saraswati mata ki aarti hindi – पूरे संसार को ज्ञान और बुद्धि देने वाली मां सरस्वती अपने भक्तों को आशीर्वाद और अखंड भक्ति का वरदान देती हैं। मां मन से मोह रूपी अंधकार को हर लेती हैं। गलत रास्ते पर चल रहे लोगों को सही का रास्ता दिखलाती हैं। maa saraswati ki aarti in hindi, Saraswati mata aarti lyrics, Saraswati mata ki aarti meaning, maa saraswati aarti, aarti of maa saraswati. ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
मां सरस्वती जी की आरती – Saraswati mata ki aarti hindi
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
जय जय सरस्वती माता।
चन्द्रवदनि, पद्मासिनि द्युति मंगलकारी।
सोहे हंस-सवारी, अतुल तेजधारी॥
जय जय सरस्वती माता।
बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहे, गल मोतियन माला॥
जय जय सरस्वती माता।
देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया॥
जय जय सरस्वती माता।
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो॥
जय जय सरस्वती माता।
धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो॥
जय जय सरस्वती माता।
मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावे।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावे॥ जय…..
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥
जय जय सरस्वती माता।
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
Saraswati mata ki aarti hindi
Must read-लक्ष्मी माता आरती- ओम जय लक्ष्मी माता
Saraswati aarti lyrics
Must read: यहां पढ़ें वसंत पंचमी के शानदार स्टेटस, मेसेज, Sms, Wishes
Saraswati mata ki aarti hindi
Must read: असीम ज्ञान की प्राप्ति के लिए वसंत पंचमी में ऐसे करें देवी सरस्वती को खुश
For more articles like Saraswati mata ki aarti hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।