Sarkari naukri wale indian cricketers – ये इंडियन क्रिकेटर हैं सरकारी ऑफिसर, कोई है डीएसपी तो कोई लेफ्टिनेंट कर्नल

Please follow and like us:

Sarkari naukri wale indian cricketers – Indian cricketers government jobs in hindi  – भारत के हर क्रिकेटर की अपनी एक अलग पहचान है। भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास क्रिकेट खेलने के साथ – साथ सरकारी नौकरी भी है। क्रिकेट में इनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने कई क्रिकेटर्स को सम्मान के तौर पर सरकारी नौकरियां दी हैं। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के उन क्रिकेटरों के बारे में जो अपने देश के लिए नौकरी करते हैं।sarkari naukri wale indian cricketers

Sarkari naukri wale indian cricketers – Indian cricketers who hold government jobs

एमएस धोनी- लेफ्टिनेंट कर्नल, इंडियन टेरिटोरियल आर्मी
ms dhoni

  • इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत का नाम रौशन किया है। इनके खेल के लाखों लोग दीवाने हैं। धोनी के भारतीय टीम के कप्तान रहते हुए भारत को दो विश्व कप दिलाए।
  • क्रिकेट में तो उन्होंने खूब महारत हासिल की। इसके साथ ही उन्हें इंडियन आर्मी का लेफ्टिनेंट कर्नल का पद भी दिया गया है। भारत सरकार ने उन्हें इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल पद नियुक्त किया है। अब धोनी अक्सर अपना वक्त इंडियन आर्मी के साथ बिताते नज़र आते  हैं।

Must Read: धोनी ने तय किया टिकट कलेक्‍टर से सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान तक का सफर

सचिन तेंदुलकर- ग्रुप कैप्टन, इंडियन एयर फ़ोर्स
sachin tendulkar

  • क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इंडियन एयर फ़ोर्स ने ‘ग्रुप कैप्टन’ की मानद रैंक प्रदान की है ‘इंडियन एयर फ़ोर्स’ में ग्रुप कैप्टन बनने वाले सचिन पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • सचिन 87वें ‘एयर फ़ोर्स डे’ पर एयर फ़ोर्स की वर्दी पहनकर ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयर बेस आए थे। इन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Must Read:  सचिन तेंदुलकर के अनमोल विचारों के साथ पढ़ें क्या कहते हैं सचिन के फैंस उनके बारे में

Sarkari naukri wale indian cricketers

जोगेंद्र शर्मा- डीएसपी, हरियाणा पुलिस
joginder sharma

  • भारत को साल 2007 में टी-20 विश्व कप की जीत दिलाने में खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा का अहम योगदान रहा है।
  • जोगिंदर इस मैच के बाद मैदान में दोबारा नज़र नहीं आए उन्होंने इसके बाद क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वर्तमान समय में वो हरियाणा पुलिस में डीसीपी हैं।

युजवेंद्र चहल- इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
yuzvendra chahal

  • भारत के स्टार खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आज बच्चा – बच्चा जानता है। इनके खेल के चर्चे अक्सर होते हैं।
  • युजवेंद्र क्रिकेट तो खेलते ही हैं साथ ही वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।क्रिकेट में आने से पहले युजवेंद्र चहल नेशनल लेवल के चेस चैंपियन भी रह चुके हैं।

Sarkari naukri wale indian cricketers

केएल राहुल- अस्सिटेंट मैनेजर, आरबीआई
kl rahul

  • टीम इंडिया के स्टाइलिश ओपनर हैं केएल राहुल। इनके बारे में सभी लोग जानते हैं कि ये कितने दमदार और बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
  • खिलाड़ी होने के साथ – साथ ये आरबीआई में अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल आरबीआई के कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं।

Must Read: 1961 से लेकर 2020 तक इन खिलाड़ियों को मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड

Indian cricketers who hold government jobs

उमेश यादव- अस्सिटेंट मैनेजर, आरबीआई
umesh yadav

  • भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अपनी दमदार पारियों से सबको हैरान कर देते हैं। एक खिलाड़ी होने के साथ -साथ ये आरबीआई में अस्सिटेंट मैनेजर भी हैं।
  • इनको नागपुर ब्रांच में अस्सिटेंट मैनेजर का पद दिया गया है।

Sarkari naukri wale indian cricketers

हरभजन सिंह- डीएसपी, पंजाब पुलिस
harbhajan singh

  • हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफ़ल ऑफ़ स्पिनर रहे हैं। हरभजन को पंजाब पुलिस ने साल 2013 में डीएसपी की जॉब ऑफर की थी।
  • भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं,  236 वनडे मैच और 28 टी-20 मैच भी खेले हैं।

कपिल देव – लेफ़्टिनेंट कर्नल, इंडियन टेरिटोरियल आर्मी
kapil dev

  • भारत को पहली बार अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव को ‘इंडियन टेरिटोरियल आर्मी’ लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई है।
  • कपिल देव देश के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने ये सम्मान दिया है।

Must Read: जानिए भारतीय क्रिकेट का इतिहास और उससे जुड़ी अनसुनी बातें

For more articles like, Sarkari naukri wale indian cricketers, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?