Satyanarayan Aarti Lyrics in Hindi – यहां पढ़ें श्री सत्यनारायणजी की आरती
Satyanarayan Aarti Lyrics in Hindi – satyanarayan ki aarti in hindi – भगवान श्री सत्यनारायण जी सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाले हैं। सभी कष्टों को हरने वाले हैं। सच्चे मन से जो भक्त सत्यनारायण जी की पूजा पाठ करते हैं उन्हें निश्चित ही लाभ मिलता है। सत्यनारायण की आराधना करने के सभी दुखों का नाश होता है और घर में खुशहाली आती है। रत्न जड़ित सिंहासन, अद्भुत छवि राजे । नारद करत नीराजन, घंटा वन बाजे ॥ जय लक्ष्मी॥ तो चलिए यहां पढ़िए श्री सत्यनारायणजी की आरती
Satyanarayan Aarti Lyrics in Hindi – श्री सत्यनारायणजी की आरती – satyanarayan ki aarti in hindi
श्री सत्यनारायणजी की आरती – satyanarayan ki aarti in hindi
जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी, जन-पातक-हरणा ॥ जय लक्ष्मी ॥
रत्न जड़ित सिंहासन, अद्भुत छवि राजे ।
नारद करत नीराजन, घंटा वन बाजे ॥ जय लक्ष्मी… ॥
प्रकट भए कलिकारन, द्विज को दरस दियो ।
बूढ़ो ब्राह्मण बनकर, कंचन महल कियो ॥ जय लक्ष्मी… ॥
दुर्बल भील कठारो, जिन पर कृपा करी ।
चंद्रचूड़ इक राजा, तिनकी विपति हरी ॥ जय लक्ष्मी… ॥
वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्ही ।
सो फल भोग्यो प्रभुजी, फिर स्तुति किन्हीं ॥ जय लक्ष्मी… ॥
भाव-भक्ति के कारण, छिन-छिन रूप धर्यो ।
श्रद्धा धारण किन्ही, तिनको काज सरो ॥ जय लक्ष्मी… ॥
ग्वाल-बाल संग राजा, बन में भक्ति करी ।
मनवांछित फल दीन्हो, दीन दयालु हरि ॥ जय लक्ष्मी… ॥
चढ़त प्रसाद सवायो, कदली फल मेवा ।
धूप-दीप-तुलसी से, राजी सत्यदेवा ॥ जय लक्ष्मी… ॥
सत्यनारायणजी की आरती जो कोई नर गावे ।
तन-मन-सुख-संपति मनवांछित फल पावै॥ जय लक्ष्मी… ॥
Satyanarayan Aarti Lyrics in Hindi
Must Read- लक्ष्मी माता आरती- ओम जय लक्ष्मी माता
satyanarayan ki aarti lyrics, satyanarayan ki aarti pdf, satyanarayan bhagwan aarti pdf
Must Read- कुबेर जी की आरती करने से होगी धन वर्षा
shri satyanarayan ji ki aarti, satyanarayan aarti hindi mein, satyanarayan aarti in hindi download
Must Read- एकादशी की इस विशेष आरती से प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु, मिलेगा पुण्य
Read more stories like, Satyanarayan Aarti Lyrics in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।