Save soil movement quotes in hindi – इन कोट्स, मैसेज को शेयर कर दें मिट्टी बचाने का संदेश
Save soil movement quotes in hindi – ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु मृदा बचाओ आंदोलन (Save Soil Movement) का नेतृत्व कर रहे हैं। सेव सॉयल मूवमेंट (मृदा बचाओ आंदोलन) मिट्टी की क्षमता को बनाए रखने और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए एक विश्व स्तरीय पहल है। यह 192 देशों में मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए नीतिगत पहलों को प्राथमिकता देगा। आप भी इन कोट्स, मैसेज को शेयर कर लोगों को मिट्टी बचाने का संदेश दें।
Save soil movement quotes in hindi
मिट्टी को क्षरण होने से नहीं बचाओगे,
तो खाने के लिए अन्न कहां से पाओगे?
मिट्टी से है जीवन अपना,
इसकी सुरक्षा मेरा सपना।
धरती की खोई शक्ति को फिर से हम बढ़ाएंगे,
इस दुनिया को लाखों पेड़ों से सजाएंगे।
ऊपजाऊ मिट्टी देती है पेड़ों को जान,
पेड़ देते हैं मानव तन को प्राण।
Save soil movement quotes in hindi
मिट्टी की पकड़ ही मज़बूत होती है,
संगमरमर पर तो हमनें हज़ारों को फिसलते देखा है।
जिनको है इस हवा से प्यार वे हज़ारों पेड़ लगाएं,
जिनको इस धरती से प्यार है वे मृदा को मज़बूत बनाए।
मिट्टी की शक्ति को मत करो नष्ट,
वर्ना जीवन जीने में उठाने पड़ेंगे कष्ट।
Must read: क्या है ‘सेव सॉयल मूवमेंट’ और किसने की इसकी शुरुआत
Save soil movement quotes in hindi
मिट्टी है इस धरती का बिछौना,
इसे प्रदूषित करके हमको पड़ेगा रोना।
मिट्टी बनी है मुश्किल से,
ये कहूं मैं तुम सब से।
मिट्टी का हम बदलेंगे स्वरूप,
क्योंकि मिट्टी है मज़बूती का सबूत।
Save soil movement quotes in hindi
याद रखों सुरक्षा जीवन का अर्थ है,
इस मिट्टी के बिना ये जीवन व्यर्थ है।
इस धरती में काफी कुछ समाया है,
इसलिए ये धरता हमारी मां है।
Save soil movement quotes in hindi
जब न होगी ऊपजाऊ भूमि,
हम बीज कहां पर बोएंगे
तब खाने को होगा न कुछ,
हम सिर पकड़ कर रोएंगे।
इस धरती का दोहन कर,
करते हैं हम इसको बंजर
न समझी में अपने आप को,
भौंक रहे हैं पैना खंजर।
Must Read:भारत छोड़ो आंदोलन के दिलचस्प तथ्य
Save soil movement quotes in hindi
धरती को सजानें में हम सबका हाथ हो,
मिट्टी को बचानृं में हम सबका साथ हो।
आगे आकर हम मिट्टी को प्रदूषण से बचाएंगे,
फिर से इस पावन धरती को हरा-भरा बनाएंगे।
मिट्टी में जब तक हल चलेगा,
तब तक हर आँगन बचपन खेलेगा।
Save soil movement quotes in hindi
आओ पेड़ों से हरियाली की एक माला पिरोयें,
मिट्टी की गिरती गुणवत्ता को फिर से संजोयें।
ऊपजाऊ मिट्टी से जब तक मिलेगा अन्न,
तब तक तन-मन-जीवन सब रहेगा प्रसन्न।
जल बचा कर कल संवारें
मिट्टी बचा कर जीवन संवारें।
Must Read:Interesting facts about Quit India Movement you must know
Save soil movement quotes in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।