Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye – सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामना संदेश
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye – सावन के महीना भगवान शिव का प्रिय महीना है। शिव भक्तों को इस महीने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन मास में भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है। इस महीने में प्रत्येक दिन भगवान शिव से संबंधित कोई न कोई व्रत, त्योहार या पूजा का विधान है लेकिन इनमें से सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन के सोमवार के दिन तो शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सावन के सोमवार व्रत से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। भक्त तरह-तरह से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। 25 जुलाई 2022 को सावन महीने का दूसरा सोमवार है। सावन मास के दूसरे सोमवार को भेजें भगवान शंकर की भक्ति से भरे ये खास संदेश और बनाएं अपनों का दिन खास….
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye – सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो:
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरा डमरूवाला है
ऊं नमः शिवाय।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्योहार है।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव की भक्ति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम, उसे भोलेनाथ का आशीर्वाद ज़रूर मिलता है।
जय भोलेनाथ।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करते हैं बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना काम किये जा, ऊँ: नम: शिवाय।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको ‘सावन का दूसरा सोमवार’।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब ज़िंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
सावन पर बरसे भोले की कृपा, मां पार्वती दें आशीर्वाद
सावन के इस महीने में करें शिव की सेवा।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में,
स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye
हर शाम सुहानी नहीं होती,
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर है मोहब्बत का,
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती,
जय भोले नाथ।
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read:Sawan Somvar Status Video Download
Must Read:Happy Sawan Monday Status Quotes Wishes
Must Read:Sawan Somvar WhatsApp status videos
Must Read:Happy Sawan Wishes in Hindi
Must Read:Happy Sawan Quotes in Hindi
Must Read:Happy Sawan Wishes Quotes
Must Read:Happy Sawan 2022 Quotes
Must Read:Happy Sawan Quotes in English
Must Read:Happy Sawan 2022 Whatsapp Status Video Download
Sawan ke dusre somvar ki shubhkamnaye, जैसी और इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।