सावन में ये 5 चीज़ें घर लाने से जल्दी पूरी होंगी आपकी सभी मनोकामनाएं
Sawan me kya kya karna chahiye – Sawan ke pehle din ghar layein ye cheeje – भगवान शंकर के सभी भक्तों के लिए सावन का महीना किसी पर्व से कम नहीं होता। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है। इस दौरान शिव भक्त प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के लिए व्रत रखते हैं। कुछ भक्त 40 दिनों का व्रत रखकर शिव चालीसा का पाठ भी करते हैं। सावन के महीने में भक्त भगवान शंकर को खुश करने के लिए पूजा के साथ-साथ कावड़ यात्राओं का आयोजन भी करते हैं। यदि आप भी भगवान शंकर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन के दिनों में इन 5 चीज़ों को घर ले आएं, जिससे आपकी सारी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाएंगी।
Sawan me kya kya karna chahiye – Sawan ke pehle din ghar layein ye cheeje
गंगाजल
हिंदू धर्म में मान्यता है कि पवित्रता की प्रतीक मां गंगा महादेव की जटाओं में विराजमान हैं। इसी कारण महादेव को गंगाजल अत्यंत प्रिय है। सावन के प्रथम दिन यदि आप अपने घर पर गंगाजल ले आते हैं, व सावन के प्रत्येक दिन शिवलिंग पर एक लोटा गंगाजल चढ़ाने से महादेव शीघ्र ही प्रसन्न जाते हैं। सावन के माह में गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर भगवान शिव आपके घर में धन की वर्षा कर देते हैं।
Sawan me kya kya karna chahiye
भस्म
भोलेनाथ को भस्म अति प्रिय है। सावन के माह में आप शिवलिंग पर भस्म लगाकर भोले नाथ का श्रृंगार कर सकते हैं। भस्म के साथ भगवान शिव की पूजा करने से बहुत लाभ होता है। कहा जाता है कि बची हुई भस्म को तिजोरी लॉकर में रखने से धन की कोई कमी नहीं होती है और भगवान शिव आपके सभी कष्ट दूर कर देते हैं।
Must Read: जानें सावन माह का महत्व और शिव को क्यों प्रिय है सावन का महीना
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष को महादेव का प्रतीक माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव साक्षात रुद्राक्ष में निवास करते हैं। इसी कारण सावन के माह में प्रथम दिन रुद्राक्ष को घर लाने से घर में सुख, सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होता है। इसके अलावा भी जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होता है।
Sawan me kya kya karna chahiye
पारद के शिवलिंग
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पारद शिवलिंग की पूजा करते हैं, भगवान महाकाल स्वयं उनकी रक्षा करते हैं। यह शिवलिंग घर में शांति लेकर आता है। साथ ही घर में कोई बीमार नहीं होता है। सावन के प्रथम दिन यदि पारद के शिवलिंग को घर लाकर उसकी रोज़ाना पूजा तथा अभिषेक किया जाए, तो आपके सारे दोष नष्ट हो जाते हैं।
Must Read: जानिए कब से शुरु हो रहा है सावन का महीना, महत्व औऱ व्रत विधि
Sawan me kya kya karna chahiye
चांदी के बेलपत्र
मान्यता है कि भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है। पौराणिक कथाओं जैसे रामायण तथा महाभारत में भी यह पाया गया है कि भगवान शिव की पूजा अर्चना के समय बेलपत्र अर्पित किए जाते थे। कहा जाता है कि बेलपत्र अर्पित करने से महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और वह सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर देते हैं। सावन के माह में प्रत्येक भक्त भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं, इसी कारण वह कभी कभी आसानी से नहीं मिल पाते हैं। इस स्थिति में आप चांदी की बेलपत्र बनवाकर घर ला सकते हैं। ऐसा करने से घर के सभी शुभ कार्य जल्दी तथा शांतिपूर्ण तरीके से पूरे होते हैं।
Must Read:सावन शिवरात्रि का महत्व, पूजा का मुहूर्त
Sawan me kya kya karna chahiye, जैसी और इंटरेस्टिंग जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।